ComicsDCNews

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सुपरमैन! (Happy Birthday Superman!)

Loading

सुपरमैन के 85 साल – मैन ऑफ़ स्टील (Celebrating 85 Years of Superman: A Look Back at the Man of Steel’s Legacy)

दोस्तों 18 अप्रैल 1938 के दिन ही पहली बार नजर आया था सुपरमैन (Superman) ‘एक्शन कॉमिक्स’ के आवरण पर!! इस बात को 85 वर्ष पूरे हो चुकें हैं लेकिन सुपरमैन की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई हैं। बीते सालों में कई कॉमिक बुक आर्टिस्टों ने डी.सी. कॉमिक्स के इस काल्पनिक किरदार पर कार्य किया और वहां ये अन्य सुपरहीरोज के साथ भी दिखाई दिया। सुपरमैन डी.सी. कॉमिक्स का सबसे ताकतवर नायक हैं जो पृथ्वी पर क्रीप्टोन नामक ग्रह से आया हैं। पृथ्वी पर सूर्य की किरणों से उसे यह बेशुमार शक्तियां प्राप्त हुई हैं एवं वो इनका इस्तेमाल मानवता की भलाई के लिए करता हैं, खलनायकों से टकराता हैं और कई एलियन प्रजाति के खतरनाक मंसूबों पर रोक लगता हैं। वह दिन में डेली प्लेनेट में ‘क्लार्क केंट’ नाम से पत्रकारिता करता हैं एवं जरुरत पड़ने पर अपना ‘सुपरमैन’ वाला रूप धरकर अपराधियों को जमींदोंज़ भी करता हैं। तिथि के अनुसार 18 अप्रैल को ही सुपरमैन अपना जन्मदिन मनाता होगा इसलिए इस महानायक को जन्मदिन ही हार्दिक बधाइयाँ और सभी सुपरमैन प्रशंसकों को शुभकामनाएं, 85वां शानदार वर्ष!!

Superman - Hope - Henry Cavill - Man Of Steel
Superman – Hope – Henry Cavill – Man Of Steel

चित्रकार ‘जो शुस्टर’ और रचनाकार ‘जेरी सिगेल’ ने 1938 ने दुनिया को कुछ ऐसा पेश किया हर कोई उसका दीवाना हो गया। सुपरमैन इतना विख्यात हुआ की जगह-जगह इसके अनुवादित संस्करण बाजारों में आने लगे और भारत में भी इसके कई ‘वर्शन’ देखने को मिलते हैं। सुपरमैन की सबसे बड़ी खासियत हैं एलियन होकर भी उसका इंसानी भावना से ओत-प्रोत होना जिसे फिल्म निर्माता ‘जैक स्नाईडर’ ने बाखूबी बड़े परदे पर ‘मैन ऑफ़ स्टील’ से प्रस्तुत किया और अभिनेता ‘हेनरी केविल’ ने अपने शानदार अभिनय से इसमें जान डाल दी। जरुरत के वक़्त मेट्रोपोलिस के निवासियों को ‘सुपरमैन’ में ‘आशा’ नजर आती और बीते सालों में उसने कभी भी पाठकों और दर्शकों को निराश नहीं किया हैं! यह मानवीय संवेदनाएँ ही सुपरमैन को डी.सी यूनिवर्स का सबसे बड़ा नायक बनाती हैं। डी.सी. कॉमिक्स ने सुपरमैन के जन्मदिन के अवसर पर उसके कई पोस्टर साझा किए हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

Superman Inspires | Superman Anniversary | DC

सुपरमैन एनिवर्सरी पोस्टर्स (Superman Anniversary ‘Hope’ Posters – Credits to DC Comics)

Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics
Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics
Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics
Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics
Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics
Superman Anniversary - DC Comics
Superman Anniversary – DC Comics

इसके अलावा वार्नर ब्रदर्स ने पहली सुपरमैन ‘फिल्म’ के ट्रेलर का रीमास्टर्ड वर्शन भी साझा किया हैं जहाँ आपको अभिनेता ‘क्रिस्टोफ़र रीव्स’ दिखाई देंगे। इसे वर्ष 1978 में रिलीज़ किया गया था और इसने अपने प्रदर्शन के साथ ही दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया था। यह उस दौर की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्मों में शुमार थीं। क्रिस्टोफ़र रीव्स भी सुपरमैन के भूमिका में काफी फबते थें और आज भी कई प्रशंसकों के लिए वो सुपरमैन का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के शीर्ष पर हैं। ट्रेलर वैसे लग बड़ा अच्छा रहा हैं!

Superman (1978) | Modern Trailer Recut | DC

Superman by Grant Morrison Omnibus

Superman by Grant Morrison Omnibus
Superman by Grant Morrison Omnibus

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!