Amar Chitra KathaComicsComics Byte FactsNews

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: महाशिवरात्रि – अमर चित्र कथा (Comics Byte Facts: Mahashivratri – Amar Chitra Katha)

Loading

महाशिवरात्रि फैक्ट्स: अमर चित्र कथा (Mahashivratri Facts – Amar Chitra Katha)

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आप सभी पाठकों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भोलेनाथ तब यहाँ विराजमान हैं जब यह ब्रह्मांड भी नहीं था, उनका ना आदि हैं ना अंत, अनंत और विशालकाय ब्रह्मांड के वो स्वामी हैं। कैलाश पर्वत पर उनका निवासस्थान हैं और हर भारतीय के तन-मन में वह बसे हुए हैं। हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता हैं और भक्तगण दूध, गंगाजल, दही और घी जैसे तत्वों से उनका अभिषेक करते हैं। भगवान शिव की कहानियों ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैं और उसमें एक अध्याय ‘अमर चित्र कथा’ भी जोड़ा जायेगा, अनंत पाई जी की दूरदर्शिता ने इसे बच्चों और बड़ों के बीचमें इन्हें सक्रिय रखा एवं आज भी भिन्न-भिन्न माध्यमों से वो इनकी लोकप्रियता को बनायें रखने की कोशिश में जुटे रहते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज का कॉमिक्स बाइट फैक्ट लिया गया हैं अमर चित्र कथा(Amar Chitra Katha) से!

Amar Chitra Katha - Lord Shiva Fact

Illustration: Sanjay Valecha and Durgesh Velhal
Amar Chitra Katha – Lord Shiva Fact

क्या आपको पता हैं? ग्रंथों/पुराणों में कहा जाता है कि शिव की तीसरी आंख, जो की सामान्य रूप से बंद रहती है लेकिन उसमें उनकी बाईं और दाईं आंखों की संयुक्त ऊर्जा समाहित होती है। इसमें श्रवण, दृष्टि, स्पर्श, स्वाद या गंध (जिसे हम हमारी इन्द्रियां भी कहते हैं) के उपयोग के बिना महसूस करने की अपार शक्ति है। शिव अपनी आंखों से न केवल भूत, वर्तमान और भविष्य देख सकते हैं बल्कि पूरे ब्रह्मांड को भी देख सकते हैं।”

अमर चित्र कथा
Amar Chitra Katha - Mahadeva
Amar Chitra Katha – Mahadeva

अमर चित्र कथा पूर्व में भगवान शिव के उपर कई सारी चित्रकथाएँ प्रकाशित की हैं जिन्हें कई भाषाओं में अनुवादित किया गया हैं। आज भी अमर चित्र कथा का अपना एक प्रशंसक वर्ग हैं और लोग इन्हें बड़े चाव से संकलित करते हैं एवं पढ़ते हैं। इनका प्रचार और प्रसार का माध्यम भी बेहद अलग हैं और “कौन बनेगा करोड़पति” जैसे बड़े टीवी शो में अक्सर प्रसिद्ध फिल्म कलाकार श्री अमिताभ बच्चन अमर चित्र कथा से कोई ना कोई सवाल प्रतियोगिओं से पूछते दिखाई पड़ते हैं। एक बार फिर से आप सभी को महाशिवरात्रि की सुखद शुभकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Mahadeva – Amar Chitra Katha

Amar Chitra Katha Mythology Collection ( Set of 73 Titles )

Amar Chitra Katha Mythology Collection ( Set of 73 Titles )

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!