राज कामिक्स “पुराने विज्ञापन” (Raj Comics Vintage Ad – Aatma Ke Chor)
मित्रों, राज कॉमिक्स ने नब्बें के दशक में कई बेमिसाल चित्रकथाएं प्रकाशित की हैं जहाँ नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव अनोखें कारनामों को अंजाम देते नजर आएं हैं। ऐसी ही एक डाइजेस्ट प्रकाशित हुई थीं ध्रुव सीरीज़ के अंतर्गत जिसका नाम था ‘आत्मा के चोर’, इसके कई विज्ञापन एक के बाद एक कॉमिक्स के अंत में छपे पृष्ठ पर देखने को मिल जाते थें और राज कॉमिक्स हमेशा यह कोशिश करती थीं की ‘राज कॉमिक्स विशेषांक’ को वाकई में विशेषता का दर्जा प्राप्त हो। इन विज्ञापनों पर कई कॉमिक बुक आर्टिस्टों ने कार्य किया था पर बात जब नागराज और ध्रुव की हो तो कलाजगत के पितामह श्री प्रताप मुल्लिक जी और दिग्गज कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी के अलावा शायद ही कोई और नाम उस दौर में किसी ने देखा हो। इस कॉमिक्स की कहानी भी बेहद चौंकाने वाली थीं एवं इसके आवरण और विज्ञापनों ने ऐसा समां बांधा था की हम जैसे पाठक इसके लिए दर दर भटकते थें। पेश हैं आत्मा के चोर का मुख्य पृष्ठ और अन्य प्रकाशित विज्ञापन।
मुख्य आवरण (Cover)
मुख्य आवरण बनाया हैं प्रताप जी ने जहाँ सुपर कमांडो ध्रुव सुंदर कराटे का प्रदर्शन करता दिखाई पड़ रहा हैं।
विज्ञापन पृष्ठ 1 (Vintage Ad)
विज्ञापन पृष्ठ 2 (Vintage Ad)
विज्ञापन पृष्ठ 3 (Vintage Ad)
Super Commando Dhruva Complete Set of All 25 General Comics | Raj Comics
Awesome add Dil khush ho gaya 💕