नागपर्व और आधिपत्य – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Nagparv And Adhipatya – Raj Comics by Sanjay Gupta)
नमस्कार दोस्तों, एक ओर जहाँ कॉमिक्स रीप्रिंट का बोलबाला हैं वहीँ दूसरी ओर नए कॉमिक्स भी लगातार प्रकाशित हो रहें हैं और इसी कड़ी में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के अवसर पर आ रही हैं राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की नई पेशकश – नागपर्व (नरक नाशक नागराज) और आधिपत्य (भेड़िया)। दोनों ही कॉमिक्स अपने श्रृंखला की आगामी कड़ियों को जोड़ती हैं और कई पाठक इनके रिलीज़ का इंतजार कर भी रहें थें, अब नरक नाशक नागराज के यूनिवर्स में दनादन डोगा, क्रोध केतु कोबी के साथ-साथ एंथोनी और शो स्टॉपर ध्रुव भी दिखने वालें हैं। जाहिर हैं नए कॉमिक्स का उत्साह बढ़िया प्रतीत हो रहा हैं, हाँ कीमत फ़िलहाल पुरानी ही रखी गई हैं (जो पिछले वर्ष के कॉम्बो की थीं) जिसकी जानकारी आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं।
इस कॉम्बो सेट का मूल्य 1400/- रुपये हैं जिसे पाठक मात्र 1200 रुपये में प्री आर्डर पर प्राप्त कर सकते है। आधिपत्य पेपरबैक का मूल्य जहाँ 200/- रुपये है, वहीँ नागपर्व पेपरबैक का मूल्य 500/- रुपये और इसकी पृष्ठ संख्या 96 हैं और साथ ही इसके संग्राहक संस्करण का मूल्य 700/- रुपये है।
नागपर्व कॉमिक्स के चित्रकार हैं हेमंत कुमार जी और कहानी हैं नितिन मिश्रा जी की, वहीँ आधिपत्य कॉमिक्स पर कार्य किया हैं फौलाद की पेंसिल रखने वाले श्री नरेश कुमार जी ने और कहानी लिखी हैं अनुराग सिंह जी ने। शुद्धिकरण श्रृंखला के पहले अंक को पाठकों का मिला-जुला प्रतिसाद ही मिला था हालाँकि इसके विज्ञापन बड़े रोचक दिखाई देते थें। इन कॉमिक्स को अलग अलग या कॉम्बो पैक में पाठक अपने पुस्तक विक्रेताओं से बुक करा सकते हैं और अप्रैल माह के अंत तक इनके प्रकाशित होने की पूर्ण संभावना हैं।
कॉम्बो पैक के साथ एक मोबाइल स्टैंड मुफ्त दिया जा रहा हैं और 10% प्रतिशत की छूट भी इनपर उपलब्ध हैं, देखते नागपर्व पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरती हैं या नहीं और क्या भेड़िया कर पाएगा अपने वंश का शुद्धिकरण?, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Bheriya Collection Set 1 | Bheriya | Wulfa | Janwar | Kobi Aur Bheriya | Bali Kuthaar