इन्कॉग्निटो – कयामत की रात – स्वयंभू कॉमिक्स (Incognito – Bitter Moon – Swayambhu Comics)
बीसवीं सदी के कॉमिक्स भी अब आगे बढ़ चुके हैं और ऐसा मैं आज के कट्टिंग एज कॉमिक बुक पब्लिशर्स के लिए कह रहा हूँ जहाँ डार्क फिक्शन, पैरानोर्मल, ट्विस्ट एंड टर्न वाली कई कहानियाँ देखने को मिल रही हैं। वह नई कहानियों को अपना रहें हैं और साथ ही नए आर्टिस्टों के साथ कार्य भी कर रहें हैं। स्वयंभू कॉमिक्स भी आज के नए दौर की प्रकाशक हैं जो लीक से अलग हटकर कॉमिक्स जगत को कुछ अच्छा परोसना चाहती हैं एवं इसे पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत भी हैं। इन्कॉग्निटो, सतयुग, स्वयंभू किड्स के बाद अब यह उनकी चौथी कॉमिक्स हैं जहाँ एक बार इन्कॉग्निटो नजर आएगा और अपने साथ लाएगा एक ऐसी जंग जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थीं। ‘इन्कॉग्निटो – कयामत की रात‘ या अंग्रेजी में कहूँ तो ‘इन्कॉग्निटो – बिटर मून‘ अब पाठकों के लिए प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं और इसे आप अपनी पसंद के कॉमिक बुक पुस्तक विक्रेताओं के पास बुक करा सकते हैं।
जैसा की आप उपर देख पा रहें इसे हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में प्रकाशित किया जा रहा हैं एवं हिंदी भाषी रीडर्स के इसका एक विशेष वैरिएंट कवर भी लाया जा रहा हैं। इनके मूल्य नीचे दिए गए टेम्पलेट में आप देख सकते हैं और सीधे स्वयंभू कॉमिक्स के वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।
Pre-Order : Swayambhu Comics
सभी कॉमिक्स के साथ ‘एक पोस्टर और एक ट्रेडिंग कार्ड’ मुफ़्त हैं और कोई भी दो अंक (कॉम्बो 2) मंगवाने पर ‘एक पोस्टर और दो ट्रेडिंग कार्ड’ मुफ़्त हैं एवं कॉम्बो 3 के साथ फ्री शिपिंग भी उपलब्ध हैं। 10% छूट सभी अंकों पर उपलब्ध हैं जिसे आप वेबसाइट और पुस्तक विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉमिक्स का जबरदस्त प्रचार-प्रसार किया गया हैं और स्वयंभू कॉमिक्स के यूट्यूब चैनल पर बकायदा 4 मिनिट का फाइट क्लिप भी खासतौर पर इस कॉमिक्स के प्रमोशन के लिए बनाया गया था जिसे हाई बीपी स्टूडियो ने बनाया था। विभिन्न फ़ॉर्मूला, मशीनी मानवों और जंगल के प्राणियों से युक्त शक्तियों के महामानवों की कथाएं पढ़ने के बाद अब समय हैं एक बार फिर अँधेरे के स्वामी के आगमन का, क्या आप तैयार हैं! आभार – कॉमिक्स बाइट!!