ComicsNewsRaj Comics

सुपर कमांडो ध्रुव के प्रशंसकों के लिए शानदार ऑफर – सिर्फ 500 में 10 कॉमिक्स! (10 Raj Comics for just 500! – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Loading

लौटा फिर से सस्ती कॉमिक्स का दौर: सुपर कमांडो ध्रुव के 10 कॉमिक्स मात्र 500 रूपये में, राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के सौजन्य से। (The era of Raj Comics is back: 10 comics of Super Commando Dhruva for only Rs. 500, courtesy Raj Comics by Sanjay Gupta.)

पुणे कॉमिक कॉन 2025 में राज कॉमिक्स (Raj Comics) के बूथ पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। सुपरहीरो ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ के लिए पाठकों का क्रेज़ आज भी वैसा ही है, जैसा 90’s और 2000’s के दौर में हुआ करता था। इस इवेंट में ‘राज कॉमिक्स संजय गुप्ता’ ने Back to Raj Comics – Set-1 लॉन्च किया, जिसमें ध्रुव की आरंभिक 10 क्लासिक कॉमिक्स मात्र 500/- रूपये में उपलब्ध कराई गईं। इस किफायती सेट को खरीदने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी कि यह राज कॉमिक्स के सबसे ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट्स में से एक बन गया और अगले दिन आउट ऑफ़ स्टॉक भी हो गया। कॉमिक्स प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर था और बहुत दिनों से सभी ‘सस्ती कॉमिक्स’ की मांग कर भी रहे थे जो अब जाकर पूरी हो पाई।

Back To Raj Comics - Set 1 - Super Commando Dhruva - Raj Comics By Sanjay Gupta
Back To Raj Comics – Set 1 – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Sanjay Gupta

संजय जी ने कॉमिक्स बाइट से खास बातचीत में बताया कि –

यह सेट खासतौर पर क्लासिक पाठकों को सस्ती दरों पर कॉमिक्स उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत बाजार में मौजूद अन्य कॉमिक्स सेट्स की तुलना में काफी किफायती रखी गई है, जिससे नए और पुराने सभी फैंस इसे खरीद सकें“।

इस सेट में शामिल 10 कॉमिक्स:

  1. प्रतिशोध की ज्वाला (Pratishodh Ki Jwala)
  2. रोमन हत्यारा (Roman Hatyara)
  3. आदमखोरों का स्वर्ग (Aadamkhoron Ka Swarg)
  4. स्वर्ग की तबाही (Swarg Ki Tabahi)
  5. मौत का ओलंपिक (Maut Ka Olympic)
  6. समुद्र का शैतान (Samudra Ka Shaitan)
  7. बर्फ की चिता (Barf Ki Chita)
  8. रूहों का शिकंजा (Ruhon Ka Shikanja)
  9. लहू के प्यासे (Lahoo Ke PyaaseOriginal Cover)
  10. महामानव (Mahamanav)

अगर सभी पब्लिकेशन्स पर एक नजर डाले तो यह अभी तक का राज कॉमिक्स के सभी पब्लिकेशन लाइनअप में सबसे सस्ता और वैल्यू-फॉर-मनी सेट है।यह सेट राज कॉमिक्स की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ चुनिंदा पुस्तक विक्रेताओं के पास भी उपलब्ध है। कॉमिक्स की क्वालिटी इस प्राइस रेंज में काफ़ी अच्छी रखी गई है, ताकि पाठकों को संतोषजनक अनुभव मिले। यदि इस सेट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है(जैसा की कॉमिक कॉन का अनुभव बताता है, जो काफी अच्छा है), तो राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता भविष्य में अन्य सुपरहीरोज के भी ऐसे ही अफॉर्डेबल सेट ला सकती है।

खरीदें: राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के नए और पूर्व प्रकाशित कॉमिक्स

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। यह न केवल पुराने पाठकों के लिए नॉस्टेल्जिया लेकर आया है, बल्कि नए कॉमिक्स प्रेमियों को भी एक शानदार मौका देता है कि वे सुपर कमांडो ध्रुव की रोमांचक दुनिया में दोबारा कदम रखें। अगर आप ध्रुव फैन हैं, तो यह सेट आपके कलेक्शन में जरूर होना चाहिए! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: पुरानी यादों का नया सफर: भेड़िया का खौफनाक अंदाज! (Old Memories, New Adventures: Bhediya’s Fierce Comeback!)

Raj Comics By Sanjay Gupta - Super Commando Dhruva Origin Digest 1 (Hinglish)
Raj Comics By Sanjay Gupta – Super Commando Dhruva Origin Digest 1 (Hinglish)
Amazing Friends Of Nagraj | AFON | Raj Comics By Sanjay Gupta | Comics Byte | Quick Review

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!