युगारंभ संग्राहक संस्करण अब प्री बुकिंग पर उपलब्ध (Yugarambh Collector Edition now available on pre booking)
नमस्कार दोस्तों, बहुप्रतीक्षित “युगारंभ श्रृंखला” का संग्राहक संस्करण अब बाज़ारों में प्री बुकिंग पर उपलब्ध है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है और पुस्तक विक्रेताओं ने बाकायदा इस बात की पुष्टि की है कि कुछ लोगों के पास एक विशेष आवरण के आर्डर उपलब्ध है और दूसरे के कुछ अन्य के पास. जैसा की आप सभी जानते है की युगारंभ के दो आवरण बनाए गए है जिनमें एक मुख्य है और दूसरा वैरिएंट जिसकी जानकारी आपको हमारे पिछले आर्टिकल्स में मिल जाएगी एवं जिसे बनाया है आपके पसंदीदा कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी ने वहीँ दूसरे का श्री ललित कुमार शर्मा जी ने.
कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda)
श्री अनुपम सिन्हा जी के आवरण के साथ उपलब्ध संग्राहक संस्करण सिर्फ कॉमिक्स अड्डा पर ही उपलब्ध है तो जिन भी मित्रों को यह चाहिए उन्हें कॉमिक्स अड्डा के पोर्टल से ही इसे बुक करना होगा. मार्च माह के पहले हफ्ते से इनका डिस्पैच शरू हो सकता है लेकिन यह संभावित तिथि है. इसके साथ मुफ्त नॉवेल्टी की सूचना जो मिली है उसकी सूची नीचे दी जा रही है.
इस संयुक्त संसकरण के साथ निम्न वस्तुएं हैँ –
- 28 पृष्ठ ग्रीन पेज
- 4 पृष्ठ प्रलय का देवता (Teaser)
- पेपर स्टिकर
- मेगनेट स्टिकर
- ट्रेडिंग कार्ड
- स्केच कार्ड
- बुक मार्क
- MDF बोर्ड बॉक्स
इसका मूल्य 799/- रुपये रखा गया है और बहुत ही सीमित संख्या में इनका निर्माण किया जाएगा.
कॉमिक हवेली, उमाकार्ट व अन्य पुस्तक विक्रेता (Comic Haveli, Umacart And Others Online/Offline Sellers)
श्री ललित कुमार शर्मा जी के आवरण वाला संग्राहक संस्करण कॉमिक हवेली, उमकार्ट, राम कॉमिक्स व आपके अन्य नजदीकी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है. पाठक अपनी सहूलियत के अनुसार अपने आदेश इन्हें प्रेषित कर सकते है. आवरण के अलावा अन्य नॉवेल्टी की जानकारी वही है जो उपर साझा की गई है एवं यह बॉक्स सेट एक ‘स्लिप केस‘ के रूप में होगा.
अन्य विवरण (Other Details)
संग्राहक अंकों की शिपिंग फ्री है कुछ मेजर पोर्टल्स पर, कुछ आपको 10% प्रतिशत तक छूट भी दे रहें है और जहाँ तक सूत्रों की जानकारी है ‘पाइजन पोस्ट’, ‘चित्र दीर्घा’ और ‘ग्रीन पेज’ के साथ आपको देखने को मिलेंगे – ‘नागराज और तौसी’ के टक्कर “प्रलय के देवता” के कुछ पृष्ठ भी जो इसे वाकई में संग्रहणीय बना देता है.
गौर करने वाली बात एक और है, क्या आपने राज कॉमिक्स का ‘लोगो’ देखा? आशा है कॉमिक्स प्रशंसकों राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता का यह प्रयास पसंद आएगा. जुड़े रहें कॉमिक्स बाइट के साथ, आभार!!