यंग टैलेंट – द फ्यूचर ऑफ इंडियन कॉमिक्स ‘शौर्ज्येश बोस’ (Young Talent – The Future of Indian Comics – Shourjyesh Bose)
शौर्ज्येश बोस: भारतीय कॉमिक्स उद्योग रोशन करता एक उभरता हुआ सितारा (Shourjyesh Bose: A Rising Star Illuminating the Indian Comics Landscape)
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं लेकिन कॉमिक्स इंडस्ट्री में अच्छे आर्टिस्टों की कमी साफ़ देखी जा सकती हैं। कोई भी इसे एक पेशे के तौर पर नहीं देखता हालाँकि सोशल मीडिया पर इच्छा कई जताते हैं पर जलती आग में अपने हाँथ कौन जलाएं? पुराने आर्टिस्टों का आज भी कॉमिक्स जगत में दबदबा हैं और कॉमिक बुक आर्ट के मामलें में जिसे ‘सीक्वेंसिअल आर्ट’ (Sequential Art) भी कहा जाता हैं उसमें नए आर्टिस्ट बड़े ही कम दिखाई पड़ते हैं। वैसे समय बदला हैं और कई नए प्रकाशन भी बीतें वर्षों में आएं हैं लेकिन चित्रकला की गुणवत्ता कॉमिक्स का एक महत्वपूर्ण पहलु हैं जिसे सीख पाना अच्छे-अच्छों के बस के बाहर की बात हैं। कई किशोर और नए कलाकार भी यहाँ नजर आएं हैं जिनसे भविष्य में काफी उम्मीदें हैं और ऐसे में अगर कोई 12 वर्षीय बालक अपने प्रतिभा से आपकों चौंका दे तो यह हैरानी वाली बात होगी एवं होनी भी चाहिए! कुछ ऐसा की कारनामा किया हैं शौर्ज्येश बोस ने और उन्होंने हमें विवश किया की कॉमिक्स जगत में उनके आगाज की बिलकुल भी अनदेखा ना किया जाए।
![Shourjyesh Bose - File Image](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-File-Image-803x1024.jpg)
हैदराबाद, 2 जून 2023: शौर्ज्येश बोस, एक अद्भुत प्रतिभाशाली युवा कलाकार ने हाल ही में भारतीय कॉमिक्स उद्योग में अपनी पहचान बनाई है। केवल 12 वर्ष की आयु में ही शौर्ज्येश ने अपने असाधारण कलात्मक कौशल और दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाना शुरू कर दिया है। उनकी अद्वितीय शैली और कल्पनाशील कहानी बताने की क्षमता ने उन्हें समीक्षकों और सहकर्मियों दोनों से प्रशंसा और सम्मान प्राप्त करवाया है। शौर्ज्येश के पिता श्री सिद्धार्थ बोस, भारतीय कॉमिक्स उद्योग में एक प्रसिद्ध शोधार्थी हैं और उनके लगन और मेहनत से ही शौर्ज्येश का रुझान चित्रकारी में बढ़ा। शौर्ज्येश छोटी उम्र से ही कला और रचनात्मकता के बीच घिरे हुए माहौल में पले बढ़े हैं और चित्रकला के प्रति रुचि ही उन्हें कॉमिक्स जगत में खींच लाई, उनके पिता का कॉमिक्स की दुनिया के प्रति आकर्षण भी एक मुख्य कारण रहा की वो भी इतनी कम उम्र में यहाँ कुछ साबित करना चाहते हैं एवं पिता का प्रभाव ने उनकी कलात्मक क्षमताओं को पोषित करने साथ-साथ उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी किया।
शौर्ज्येश की महत्वपूर्ण रुचि चित्र बनाने में है। उनमें प्राकृतिक कलाकृति में विवरणों को कायम रखने और चित्रकला के माध्यम से भावनाएं प्रकट करने की अद्वितीय क्षमता है, जो देखने वालों को कल्पनाशील दुनिया में ले जाती है। अपने कलात्मक कौशल को संपन्न करने के लिए उनके पेंसिल या ब्रश के हर स्पर्श में निहित उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है। शौर्ज्येश की कला विभिन्न विषयों पर आधारित है, जैसे कि काल्पनिक और विज्ञान तथा ऐतिहासिक घटनाओं और सांस्कृतिक कथाएं, इत्यादि।
![Shourjyesh Bose - Artwork](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-Artwork-Sample-1.jpg)
![Shourjyesh Bose - Artwork](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-Artwork-Sample-2.jpg)
चित्र बनाने के अलावा, शौर्ज्येश को इतिहास और दुनिया के अनसुलझे रहस्यों में गहरी रुचि है। यह उत्कंठा उनकी रचनात्मकता को जगाती है और उनके कहानी सुनाने के लिए निरंतर प्रेरित करती है। उन्हें कॉमिक्स की शक्ति पर विश्वास है, जो शिक्षा देने, मनोरंजन करने और सोच को उत्प्रेरित करने में सक्षम होती है, साथ ही उनका लक्ष्य है अपने काम में ऐतिहासिक और रहस्यमय तत्वों को समाहित करना भी हैं। शौर्ज्येश का हाल ही में भारतीय कॉमिक्स उद्योग में पदार्पण उनके युवा करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। आर्क कॉमिक्स (ARC Comics) के बहुप्रतीक्षित अंक “डिटेक्टिव अभिराज” में उनकी कलाकारी हम सभी को दिखाई देगी। उनकी प्रतिभा और समर्पण को देखते हुए प्रसिद्ध कॉमिक्स प्रकाशकों का ध्यान भी उनकी ओर आकर्षित हुआ हैं, जिसने उनकी क्षमता एवं कौशल को मान्यता दी हैं। उन्होंने कोमल आयु में ही कॉमिक्स जगत में अपने पदार्पण ने प्रशंसा प्राप्त की हैं और पाठकों के बीच लोकप्रियता भी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भविष्य में शौर्ज्येश कॉमिक्स उद्योग में एक उज्ज्वल भविष्य के लिए बिलकुल तैयार हैं।
![Shourjyesh Bose - Arc Comics Artwork](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-Arc-Comics-Artwork.jpg)
![Shourjyesh Bose - Arc Comics Artwork](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-Arc-Comics-Superhero.jpg)
शौर्ज्येश का प्रोफाइल ‘आर्टस्टेशन’ जैसे प्रसिद्ध ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं, पाठक लिंक पर जाकर उनके द्वारा बनाएं चित्रों को देख सकते हैं। उनका प्रोफाइल उनके द्वारा बनाएं कलाकृतियों का संग्रह प्रदर्शित करता है, जो उनकी रचनात्मक दुनिया में उनका पहला कदम था। सभी कॉमिक्स प्रेमियों और पाठकों को शौर्ज्येश का उत्साहवर्धन जरुर करना चाहिए और अन्य बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
ArtStation – Shourjyesh Bose
![Shourjyesh Bose With His Artwork](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Shourjyesh-Bose-With-Artwork-File-Image.jpg)
शौर्ज्येश अपनी रचनात्मक यात्रा में आगे बढ़ना चाहते हैं और इस कला को अपनाते हुए खुद को कॉमिक्स जगत में कार्यरत देखना चाहते हैं। उनकी कला में उनका समपर्ण साफ़ झलकता हैं और भविष्य में वो कॉमिक्स जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने का सपना देखते हैं। उनकी अद्वितीय प्रतिभा और जुनून को कॉमिक्स बाइट का सलाम हैं और इस युवा प्रतिभा को हमारी ओर से ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं, कॉमिक्स जगत उनका बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:
नाम: सिद्धार्थ बोस
ईमेल: [email protected] फोन: +91-9051831984
Marvel Avengers Superheroes Set of 6 Action Figures
![Marvel Avengers Superheroes Set of 6 Action Figures](https://comicsbyte.com/wp-content/uploads/2023/06/Marvel-Toys-Action-Figures.jpg)
Thank you Comics Btye for the encouragement and support.
Our Pleasure.