वर्ल्ड बुक फेयर – दिल्ली 2023 (World Book Fair – Delhi 2023)
आज से वर्ल्ड बुक फेयर दिल्ली में शुरु हो रहा हैं
नमस्कार दोस्तों, किताबों का महाकुंभ शुरू हो रहा हैं आज से देश की राजधानी और दिलवालों के शहर दिल्ली में! इसे वर्ल्ड बुक फेयर (World Book Fair) के नाम से भी जाना जाता हैं और यह बुक फेयर भारत के सबसे बड़ा बुक फेयर्स में से एक हैं जहाँ देशी प्रकाशकों के साथ साथ विदेशी प्रकाशकों का भी जमावड़ा होता हैं। इस बार बुक फेयर की थीम हैं ‘आज़ादी का अमृत मोहत्सव‘ और भारत में G-20 समिट के कारण बहुत से विदेशी डेलिगेट्स भी वर्ल्ड बुक फेयर का हिस्सा बनने वाले हैं। वर्ल्ड बुक फेयर फरवरी 25, 2023 से लेकर मार्च 5, 2023 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका होगा जब सभी पुस्तक प्रेमी एक जगह पर इकठ्ठा होंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट विगत कई वर्षों से इसका सफलतापूर्वक आयोजन करवाता आ रहा हैं और इस बार फ़्रांस की विशेष टीम भी यहाँ पर उपस्तिथ होगी। G-20 समिट के उपलक्ष्य में उन देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी एक अलग पावेलियन में की जाएगी। पाठकों को बता दूँ की फ़्रांस की प्रख्यात नोबेल पुरुस्कार विजेता ऐनी एर्नोक्स सहित 60+ प्रकाशक और साहित्यिक एजेंट्स एवं प्रतिनिधि यहाँ शामिल होंगे। इनके साथ होंगे कई अन्य भारतीय प्रकाशक और कॉमिक्स जगत के दिग्गज भी। पाठकों की सुविधा के लिए कुछ जानकारी नीचे साझा की जा रही हैं ताकि उन्हें ज्यादा भटकना ना पड़ें और वो गंतव्य पर सही समय पर पहुंचे।
विवरण (Details)
वर्ल्ड बुक फेयर 2023 – आजादी का अमृत महोत्सव
स्थान – प्रगति मैदान नई दिल्ली
समय – सुबह 11 से रात 8 बजे तक
किराया – बच्चों के लिए 10 रुपये, बड़ों के लिए 20 रुपये
कॉमिक्स प्रकाशक (Comics Publications)
वर्ल्ड बुक फेयर में राज कॉमिक्स, द राईट आर्डर, विमनिका कॉमिक्स, चीसबर्गर कॉमिक्स, फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स, मनोज पब्लिकेशन, डायमंड बुक्स, सिनेमिक्स, अमर चित्र कथा और मांगा पब्लिशर्स भी सहभागिता कर रहें हैं। कुल मिलाकर 600+ प्रकाशन यहाँ उपस्थित रहेंगे एवं उनमें से कुछ के हॉल की जानकारी टेम्पलेट में नीचे साझा की जा रही हैं।
राज कॉमिक्स (Raj Comics)
द राईट आर्डर (The Write Order)
शक्ति कॉमिक्स (Shakti Comics)
पुस्तक प्रेमी भारी संख्या में वहां पहुँच कर सभी प्रकाशकों का सहयोग करें और किताबों के इस महाकुंभ का आनंद लें क्योंकि वर्ल्ड बुक फेयर अब रोज़-रोज़ तो आता नहीं हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics Official Merchandise: Suraj Doga Vintage Printed Men’s Half Sleeve Cotton Tshirt