देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा “फैन आर्ट कंपटीशन” के विजेता (Winner’s of Dev Comics Store, Comics Adda and Chitragaatha “Comic Book Fan Art Competition”)
“देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा” के फैन आर्ट कंपटीशन के विजेताओं की सूची! (List of winners of the Comic Book Fan Art Competition of “Dev Comics Store, Comics Adda and Chitragaatha”.)
सर्वप्रथम “गुड्डू मीट्स विक्रम-आदित्य” प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी मित्रों का हृदय से अभिनंदन। आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ। आज के पावन अवसर पर देव काॅमिक्स स्टोर करने वाले हैं गुड्डू मीट्स विक्रमादित्य (Comic Book Fan Art Competition) के विजेताओं की घोषणा भी।
आप सभी ने इस प्रतियोगिता में अपने कौशल और कला से चार चांद लगा दिए हैं, बड़ी प्रसन्नता हुई की कई अद्भुत और कलात्मक पिन अप्स यहाँ देखने को मिलें। मुझे इस बात को बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हमने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार ना देते हुए सभी प्रतिभागियों को “विक्रम-आदित्य एवं गुड्डू बम” काॅमिक्स को उनके मनपसंद चुनाव किए गए भाषा में उपहार देने का विचार किया है। दो प्रतिभागियों ने प्रतियोगी के तौर अपनी प्रविष्टियाँ नहीं भेजी थी इसलिए उनके चित्रों पर पैनल ने विचार नहीं किया। बाकी के 4 प्रतियोगी अपनी पसंद की भाषा और अपना पता मुझे या दीपक शर्मा जी को इन्बाॅक्स कर दें।
विजेताओं की सूची:
- 1. श्री दीपक पटेल
- 2. श्री सिद्धार्थ बोस
- 3. श्री अरूप बनर्जी
- 4. श्री शुभायन दास गुप्ता
श्री भूषण सिंह दयाली और दिनेश कुमार जी का अत्यंत आभारी हूँ की उन्होंने अपना व्यक्तिगत समय निकालकर इस प्रतियोगिता को बल प्रदान किया।
अतत: मैं देवर्षि शर्मा जी, नीलेश मकवाणे जी (काॅमिक्स अड्डा), अनादि अभिलाष जी (चित्रगाथा), भानू प्रताप सिंह जी (सब कुछ सिंह) और निर्णायक मंडली के सद्स्य एवं विक्रम-आदित्य के लेखक दीपक शर्मा जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के माध्यम से नए प्रकाशकों को प्रोत्साहित किया और प्रकाशकों ने इस प्रतियोगिता में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई।
आज काॅमिक्स जगत को प्रोत्साहन की आवश्यकता है जिसे हमारे सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला से दर्शाया है। सभी कॉमिक्स पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है, आज ही इन्हें आर्डर करें। एक बार फिर से आप सभी का हृदय से आभार। – मैनाक बनर्जी (कॉमिक्स बाइट)!!
True Stories of Modern Military Heroes