क्या रणवीर सिंह होंगे अगले शक्तिमान? (Will Ranveer Singh be the next Shaktimaan?)
शक्तिमान का भविष्य: रणवीर सिंह ने ली कमान? (The Future of Shaktimaan: Ranveer Singh Takes the Lead!)
Shaktimaan News: शक्तिमान फिल्म के उपर इतनी बाते चल रही है की लगता अब सोनी पिक्चर्स की आधिकारिक घोषणा ही इसे समाप्त कर सकती है। पहले अफवाह चली की अभिनेता रणवीर सिंह बनने वाले है नए शक्तिमान लेकिन बाद में श्री मुकेश खन्ना जी ने उस बात को नकार दिया। 4 वर्ष पहले करण जौहर भी रणवीर के साथ राज कॉमिक्स के सुपरहीरो ‘नागराज’ पर भी फिल्म बनाने वाले थे। कल ही न्यूज़ मीडिया में रणवीर और मुकेश जी एक तस्वीर साझा की गई जिसे शक्तिमान के प्रशंसकों ने एक सकारात्मक तरीके से देखा, शायद सारे मन-मुटाव दूर होने के बाद अब ऐसा लगने लगा की उनका अब अगला शक्तिमान बनना लगभग तय है। हालांकि मुकेश जी के अगले वीडियो ने फिर से प्रशंसकों की धारणा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। अब आगे क्या होगा यह तो भविष्य ही तय करेगा लेकिन “शक्तिमान” के नाम अनुरूप यहाँ वैसा कार्य तो बिलकुल नहीं हो रहा है।
भारत मे कई भारतीय सुपरहीरो फिल्म आ चुकी है पर कृष (Krrish) फ्रैंचाइजी को छोड़कर कोई भी और सफल नहीं हो सका। ‘द्रोणा’ और ‘फ्लाइंग जट्ट’ जैसी फिल्में दर्शकों के लिए बुरा स्वप्न साबित हुए। लो बजट की ‘भावेश जोशी’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ औसत से कहीं बेहतर फिल्में है पर उन्हें भी बाॅक्स ऑफिस पर असफलता ही प्राप्त हुई जो घोतक है इस बात का कि ऐसी फिल्मों मे बड़े अभिनेताओं की आवश्यकता है तभी निर्माता अपना प्रॉफिट बना पाएगा। ‘शक्तिमान’ भारत का सर्वश्रेष्ठ और प्रतिष्ठित महानायक है इसलिए मुकेश जी के अलावा कोई भी नया चेहरा सिनेमाघरों में भीड़ नहीं जुटा पाएगा, उसके लिए चाहिए स्थापित चेहरा जिसके प्रशंसकों की अपनी फौज हो।
ॠतिक पहले से कृष बने हुए है एवं रणवीर के अलावा कोई और अभिनेता इसके आस-पास नहीं दिखता। महानायक बन जाना आसान नहीं और उसके कई पैमाने होते है। आशा है यह सभी सवाल-जवाब जल्द पूर्ण हो और हम सभी को शक्तिमान से बड़े पर्दे पर रूबरू होने का मौका मिले। वैसे मुकेश जी भी यही कह रहें की शक्तिमान आखिरकार उसके प्रशंसकों के लिए ही तो बन रहा है। क्या लगता है आपको? कौन होगा अगला ‘शक्तिमान’ या फिर यह सब मीडिया पब्लिसिटी का भाग तो नहीं! बात जो भी हो पर ‘शक्तिमान’ के प्रशंसकों के लिए इस फिल्म को बनाना ज़रूर चाहिए, आभार – काॅमिक्स बाइट!!