ComicsNewsRaj Comics

यूनाइटेड फॉर गुड – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (United For Good – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

रॉबिन हुड आर्मी और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं हैं – ‘यूनाइटेड फॉर गुड’, कॉमिक्स विथ ए कॉज! (Robin Hood Army and Raj Comics by Manoj Gupta bring you – ‘United for Good’, Comics With A Cause.)

रॉबिन हुड अंग्रेजी साहित्य का एक प्रसिद्ध पात्र है जो अपनी कहानियों में अमीरों से धन लेकर गरीबों में दान कर दिया करता था। ठीक-ठीक कुछ वैसा ही कार्य है रॉबिन हुड आर्मी का जो एक नॉन प्रॉफिटेबल आर्गेनाईजेशन (N.G.O) है और अपने स्वयंसेवकों की मदद से वो भारत के विभिन्न शहरों के रेस्तरां से बचा हुआ खाना इक्कट्ठा कर भूखे और गरीब परिवारों में बाँटती है। इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है और भारत के साथ-साथ ये विश्व के कई अन्य देश जैसे श्रीलंका, बहरीन, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश में अपना प्रचालन करते है। इनके दो लाख से उपर स्वयंसेवक है जिन्होंने आजतक 405 से ज्यादा शहरों में करोड़ों लोगों का भला किया है। इस बार इनका साथ देने आए है राज कॉमिक्स के महानायक नागराज, डोगा और सुपर कमांडो ध्रुव भी एवं पाठक भी इनके साथ इस पहल में जुड़ सकते जो है ‘यूनाइटेड फॉर गुड’ (United For Good)

United For Good - Raj Comics By Manoj Gupta - Robin Hood Army
United For Good – Raj Comics By Manoj Gupta – Robin Hood Army

इसे राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता और रॉबिन हुड आर्मी एक विशेष कारण से लेकर आए है ताकि भुखमरी जैसी भयावह सामाजिक मुद्दे पर करारा प्रहार किया जा सके। इसकी कहानी लिखी है श्री आयुष गुप्ता ने, चित्र है श्री प्रेम गुणावत के और आवरण बनाया है आर्टिस्ट श्री हेमंत कुमार ने। इसमें कुल पृष्ठ होंगे 16 और इसका मूल्य होगा 120/- रूपये। इस कॉमिक्स की सारी आय रॉबिन हुड आर्मी के माध्यम से बेसहारा और भूख से पीड़ित लोगों में दान की जाएगी।

United For Good - Raj Comics By Manoj Gupta
United For Good – Raj Comics By Manoj Gupta

मनोज जी ने राज कॉमिक्स के पाठकों से अपनी फेसबुक पोस्ट पर विशेष निवेदन भी किया और इस पहल के बारे में अपने विचार रखें –

प्रिय पाठकों,
पेश है RCMG का एक नया प्रयास जो आपका मनोरंजन तो करेगा ही साथ ही हमारे और आपके द्वारा समाज के लिए कुछ कर पाने का माध्यम भी बनेगा।मेरा आग्रह है कि आप सभी इस कॉमिक की ज़्यादा से ज़्यादा प्रतियां खरीद कर पढ़ें व वितरित करें जिससे आपके आस पास के लोगों में भी जागरूकता फैले कि कैसे आहार के क्षय को नियंत्रित किया जाए व जरूरतमंद लोगों तक उसे पहुंचाया जाए। इस कॉमिक्स में हमने चार लघु कहानियाँ प्रस्तुत की हैं जिनमें हमारे कॉमिक्स के महानायक समाज की सेवा के लिए अपना संकल्प दिखाते हैं। ये कहानियाँ हमें दिखाती हैं कि कैसे हम अपने समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।”

मनोज गुप्ता
संपादक

कॉमिक्स बाइट की अपील है की पाठक बड़ी संख्या में इस पहल से जुड़े और इस प्रयास को सफल बनाएं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics | Sarpsatra, Sarpdwandwa, Sarpyagya Combo | 3 New Comics | Nagraj and Tausi | Sarpsatra Series

Raj Comics - Sarpsatra, Sarpdwandwa, Sarpyagya - Nagraj and Tausi
Bhagwan Parshuram | Kathamrta | Graphic Novel | Comics Byte Unboxing and Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!