ComicsNewsRaj Comics

अल्टीमेट पेपरबैक सेट – नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Ultimate Paperback Set – Nagraj & Super Commando Dhruv – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

सुपर कमांडो ध्रुव और नागराज के जनरल पेपरबैक सेट पर राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता का विशेष ऑफर! (Special Offer From Raj Comics By Manoj Gupta On Super Commando Dhruv and Nagraj’s General Paperback Set, Don’t Miss It..!!)

मित्रों अक्सर हम कॉमिक्स के महंगे और पाठकों के ‘बजट’ से बाहर होने की शिकायत सुनते है। वैसे मंहगाई हम सभी के लिए कोई नया शब्द नहीं है और यह लगभग भारत में उपलब्ध हर उत्पाद पर लागू होता है। फिर उस उत्पाद के मिलने की सहूलियत भी इस मूल्य के घटने या बढ़ने का मुख्य कारण होता है, कॉमिक्स भी इन पैरामीटर्स से अछूती नहीं है लेकिन फिर भी समय-समय पर सभी प्रकाशन यह कोशिश करते है की पाठकों को कुछ बढ़िया ऑफर्स एवं डिस्काउंट देकर संतुष्ट किया जाए। वैसे भी हिंदी भाषी कॉमिक्स पढ़ने वाले आज शायद हजारों में बचे हुए है, डिस्कवरी चैनल की तरीके से कहे तो यह एक प्रजाति है जो विलुप्तता की ओर अग्रसर है। ऐसे में कुछ अच्छे डिस्काउंटेड रेट में उपलब्ध कॉमिक्स किसी जीवनदान से कम नहीं है, शायद समस्या इन प्रयासों से हल ना हो पर कुछ नकारात्मक होने से कुछ सकारात्मक होना अच्छा। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता का प्रकाशन भी इनमें सम्मलित है और वो लेकर आएं है राज कॉमिक्स के पाठकों के लिए अल्टीमेट पेपरबेक सेट्स वो भी “नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव” के मात्र आधे मूल्य पर!

Dhruvoday - Super Commando Dhruv - Paperbacks - Raj Comics By Manoj Gupta
Dhruvoday – Super Commando Dhruv – Paperbacks – Raj Comics By Manoj Gupta

मनोज गुप्ता द्वारा राज कॉमिक्स ध्रुवोदय अल्टीमेट पेपरबैक संग्रह पेश किया जा रहा है! अब सिर्फ 1250/- मूल्य में पूरा संग्रह प्राप्त करें।

इसमें शामिल हैं:

  • 26 सामान्य ध्रुव कॉमिक्स का संग्रह
  • मूल विंटेज आकार और वाइब
  • मुक्त मर गया अश्वराज
  • निःशुल्क एससीडी एमडीएफ स्टैंडी
  • 50% की छूट
  • इस ऑफर को अन्य ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता

यह अंतिम डील है, तो जल्दी करें, मात्र कुछ सेट्स और बचे है! मनोज गुप्ता जी ने इस प्रयास को सफल बनाने के लिए ग्राहकों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की है, “ध्रुवोदय अल्टीमेट पेपरबैक कलेक्शन को सफल बनाने के लिए हम पाठकों का आभारी हैं”!

Super Commando Dhruv - Paperbacks - Raj Comics By Manoj Gupta
Super Commando Dhruv – Paperbacks – Raj Comics By Manoj Gupta

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं: rajcomics.shop

इसके बाद नागसम्राट नागराज के जनरल कॉमिक्स का पपेरबैक सेट भी आने वाला है और लगभग सुपर कमांडो ध्रुव के पेपरबैक्स वाला ऑफर इस सेट पर भी लागू होगा।

Nagraj - Ultimate Paperback Collection - Raj Comics By Manoj Gupta
Nagraj – Ultimate Paperback Collection – Raj Comics By Manoj Gupta

मनोज गुप्ता की राज कॉमिक्स अब नागराज अल्टीमेट पेपरबैक कलेक्शन प्रस्तुत कर रही है! अब सिर्फ 1600/- मूल्य में पूरा संग्रह प्राप्त करें।

इसमें शामिल हैं:

  • 32 जनरल नागराज कॉमिक्स का संग्रह
  • मूल विंटेज आकार और वाइब
  • निःशुल्क नागराज एमडीएफ स्टैंडी
  • 50% की छूट
  • इस ऑफर को अन्य ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता

अब इंतजार किस बात का आज इन्हें अपने संग्रह में शामिल करें या परिवार/मित्रों के मध्य इन्हें उपहार स्वरुप बांटे! कॉमिक्स एक संस्कृती है जो आधुनिकता की दौड़ में अपना अस्तित्व खोती जा रही है, भविष्य का तो पता नहीं पर आज इसे अपने पुराने पाठकों की आवश्यकता है! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

Raj Comics | Amar Prem | Collection Set | Set of 15 Paperback Comics

Raj Comics - Amar Prem Collection Set - Bhediya - Set of 15 Paperback Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!