ComicsNewsRaj Comics

तिरंगा जनरल सेट 8 और जासूस विजय के कारनामें – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tiranga General Set 8 Aur Jasoos Vijay’s Collected Editions – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

न्याय का प्रतीक ‘तिरंगा’ और देशभक्ति से ओतप्रोत ‘जासूस विजय’ – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता। (Tiranga and Jasoos Vijay’s New Comic Books – Raj Comics by Manoj Gupta.)

जब-जब देश की आन पर बात आएगी, तब-तब तिरंगा की ढाल अपराधियों पर मंडराएगी! देशभक्त तिरंगा के पुन: मुद्रित जनरल कॉमिक्स सेट 8 के माध्यम से अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध है। जिस गति से मनोज गुप्ता जी के प्रकाशन से रीप्रिंटेड कॉमिक बुक्स आ रही है, उसे देखते हुए लगता है की पाठकों का संग्रह बहुत जल्द वो पूरा करवा कर मानेंगे, अगले वर्ष तक तिरंगा से सभी जनरल कॉमिक्स पाठकों के हाँथ में होंगे। इसके अलावा उन्होंने जासूस विजय के संकलित संस्करण की भी घोषणा की है जिसके दिसम्बर तक प्रकाशित होने की संभावना है।

Tiranga General Set 8 - Raj Comics By Manoj Gupta
Tiranga General Set 8 – Raj Comics By Manoj Gupta

इस सेट के साथ ‘पोस्टर’ मुफ्त दिया जा रहा है एवं इसमें तिरंगा की 7 कॉमिक्स होंगी। सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठों की है और उनका मूल्य 100 रूपये है, ग्राहक 10% अधिकतम छूट भी विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते है। खाली लिफाफा और बोलते लिफाफे श्रृंखला की कॉमिक्स है जो हमें बेहद पसंद आई थी उस दौर में। सभी कॉमिक्स में पृष्ठ और आवरण कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री दिलीप चौबे जी द्वारा बनाएं गए हैं।

तिरंगा के जनरल कॉमिक्स सेट 8 की सूची:

  • मोस्टवांटेड
  • मौत छुपी है देश में
  • जिंदगी एक जुआ
  • खाली लिफाफा
  • बोलते लिफाफे
  • काला पोस्टर
  • शहीद

जासूस विजय के सभी पूर्व प्रकाशित कॉमिक्स का संकलित संस्करण आने वाला है, यह डाइजेस्ट और कलेक्टर एडिशन के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

Jasoos Vijay Ke Karnamen - Raj Comics By Manoj Gupta
Jasoos Vijay Ke Karnamen – Raj Comics By Manoj Gupta

इस संस्करण में पृष्ठ संख्या होगी 232, इसमें सभी ओरिजिनल कवर्स होंगे और यह राज जनरल कॉमिक्स के साइज़ में ही मुद्रित की जाएगी। डाइजेस्ट का मूल्य है 549/- रूपये वहीं संग्राहक संस्करण का मूल्य 649/- रूपये रखा गया है। आज अपने ऑर्डर्स प्रेषित करें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: चंद्रकांता का तिलिस्मी संसार अब कॉमिक्स के रूप में: सिनेमिक्स का नया प्री-ऑर्डर! (The magical world of “Chandrakanta” now in the form of Comics: New pre-order from Cinemics!)

Tom and Jerry Comics 

Tom and Jerry Comics
Tom and Jerry
Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!