द फैंटम – रीगल पब्लिशर्स सेट 4 – “एनिवर्सरी स्पेशल” (The Phantom SET 4 – Regal Publishers 85’th Anniversary Special)
द फैंटम – रीगल पब्लिशर्स सेट 4 – “एनिवर्सरी स्पेशल” (The Phantom SET 4 – Regal Publishers 85th Anniversary Special)
नमस्कार दोस्तों, भारत में कॉमिक्स का चेहरा लगातार बदल रहा है. हिंदी, अंग्रेज़ी और कई सांप्रदायिक भाषाओं में अपने अपने क्षेत्र में प्रकाशक इन्हें मुद्रित कर पाठकों तक अपनी पहुँच बना रहें है. फैंटम और मैनड्रैक ऐसे ही किरदार थे जिन्होंने एक दौर में इंद्रजाल कॉमिक्स के माध्यम से शहर से लेकर दूर दराज के गाँव तक में अपनी पैठ बना ली थी. श्री ली फाक द्वारा रचित इन किरदारों का भारतीय कॉमिक्स प्रसंशकों पर विशेष प्रभाव रहा और रीगल पब्लिकेशन – रीगल कॉमिक्स के अंतर्गत लेकर आएं है अपना अगला सेट – 4 जो है 85’वीं वर्षगांठ का स्पेशल अंक.

Comics Byte Archives
रीगल पब्लिशर्स ने यह बताया है की ‘द फैंटम’ सेट 4 एनिवर्सरी स्पेशल (अंग्रेजी भाषा) में बुकिंग हेतु उपलब्ध है. इस सेट में भी दो अंक होंगे जिनका क्रमांक होगा इशू 7 और इशू 8 एवं इनके अंदर कुल 4 कहानियां ’17 फरवरी 2021′ को प्रकाशित होने वाली है. इस बार आपको चलते फिरते प्रेत के साथ आपको देखने को मिलेंगे जादूगर मैनड्रैक भी जो उनका रीगल कॉमिक्स (अंग्रेजी) में पहला मौका होगा पाठकों से मुखातिब होने का.

The Phantom – Mandrake
Regal Comics
स्टोरी डिटेल्स (Details) –
- मैनड्रैक बॉन वॉयेज (Mandrake’s Bon Voyage)
- द फ्लोराडो मिस्ट्री (The Floradon Mystery)
- ऑन द ट्रेल ऑफ़ एन अस्सस्सिं (On The Trail Of An Assassin)
- मिस्ट्री ऑफ़ फायर हेड पीक (Mystery Of Fire Head Peak)
इनका मूल्य भी प्रति अंक 200/- रुपये रखा गया है लेकिन रीगल पब्लिशर्स के विशेष ऑफर में आप इन्हें मात्र 350/- रुपये में प्राप्त कर सकते है वो भी डाक खर्च सहित. सभी कॉमिक्स ग्लॉसी पेपर में छापे गए है एवं सेट के साथ एक फैंटम कार्ड और एक मिनी पोस्टर भी बिलकुल मुफ्त दिए जा रहें है अगर आप इन्हें सीधे रीगल कॉमिक्स से मंगवाते है तो. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए व्हाट्सएप्प नंबर पर संपर्क करें.
रीगल पब्लिशर्स: 9481052592

Regal Comics
‘फैंटम’ और ‘मैनड्रैक’ के प्रशंसकों के लिए यह एक बढ़िया सौदा है इसलिए रीगल कॉमिक्स को अपने आर्डर जरुर प्रेषित कीजिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!