द मार्वेल्स – मार्वल स्टूडियोज की पहली असफ़ल फिल्म! (The Marvels – Marvel Studios First Unsuccessful Film!)
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी मार्वल स्टूडियोज की ‘द मार्वेल्स’। (Marvel Studios ‘The Marvels’ Failed At The Box Office.)
हाल ही में ‘द मार्वेल्स'(The Marvels) नामक फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। हालांकि इस फिल्म की बाजार में कोई ‘बज्ज’ यानि की पूछ परख नहीं है और यकीन करना मुश्किल है की हम मार्वल स्टूडियोज की बात कर रहे है जिन्होंने ‘एवेंजर एंडगेम‘ जैसी ब्रिलियंट सुपरहीरो मूवी रिलीज़ करके 2 बिलियन डालर से ज्यादा का व्यवसाय किया था और पाठकों एवं दर्शकों को वो मौका दिया जिसकी हम बचपन से कामना करते आ रहे है। हर पॉप कल्चर प्रशंसक का सपना था इन महानायकों को एक साथ किसी बड़े खतरे से भिड़ते हुए देखना लेकिन शायद बार-बार होने वाले एक जैसे संयोग अब दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर नहीं ला पा रहे है। द मार्वल्स में 3 नायिकाएँ अपने यूनिवर्स को बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दे रही है। फिल्म में कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और सेबर काॅस्मिक शक्तियों से युक्त एक खलनायिका से युद्ध करते है, पर इस ‘बैटल’ में वो बात नजर नहीं आती जो दर्शकों ने अन्य मार्वल की फिल्मों में महसूस की है। फिल्म में कुछ नए पात्रों के अलावा शील्ड के चीफ ‘निक फ़्युरी’ भी है लेकिन वो भी मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म की विफलता को रोकने में नाकाम रहे।
फिल्म का बाॅक्स ऑफिस में प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा और मार्वल स्टूडियोज को इसके ट्रेलर में कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन तक को दिखाना पड़ा। कई मार्वल काॅमिक्स के प्रशंसकों और दर्शकों को इस ‘वोक’ एजेंडा और यूनिवर्स को बचाने वाले कांसेप्ट से अब एलर्जी हो गई है। यही ट्रेंड उनके वेब सीरीज़ के लिए भी महसूस किया गया था और अब लग रहा है मार्वल स्टूडियोज की पहली असफल फिल्म का तमगा ‘द मार्वेल्स‘ अपने झोली में लेकर ही जाएगी।
फेज 4, डिज्नी प्लस के शोज और अपनी हालिया लचर फिल्मों के प्रदर्शन से मार्वल के प्रशंसकों जरूर निराशा हाथ लगी हो लेकिन इस बीच स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम, डाक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, गार्डियन ऑफ द गैलैक्सी 3 और लोकी जैसे बढ़िया फिल्म और वेब सीरीज़ भी आएं है जिसने फैन्स की कुछ आशाएं अभी भी जीवित रखी है। लोकी सीजन 2 (Loki Season 2) अभी समाप्त ही हुआ है और सभी लोग इस सीरीज़ से प्रभावित हुए है एवं फिलहाल ‘कैंग’ नाम का खतरा भी मल्टीवर्स के उपर से टल चुका है। दर्शको को अगले वर्ष आने वाली फिल्म डेडपूल 3 (Deadpool 3) का इंतजार है जिसमें वाॅल्वरिन भी नजर आएगा और साथ में फाॅक्स स्टूडियोज के अन्य एक्स मैन के किरदार भी।
मार्वल काॅमिक्स और फिल्मों की अपनी एक बड़ी फैन फाॅलोइंग है और उम्मीद है वो अपने पुराने प्रदर्शन को एक फिर से बॉक्स ऑफिस पर दोहरा पाएंगे। आभार – काॅमिक्स बाइट!!