द एम्बस्सडोर्स – इमेज कॉमिक्स (The Ambassadors – Image Comics)
इमेज कॉमिक्स की नई पेशकश ‘द एम्बस्सडोर्स’ अब हिंदी में भी! सौजन्य – इंडसवर्स (Image Comics new offering ‘The Ambassadors’ now in Hindi too! Courtesy – Indusverse)
नमस्कार मित्रों, कॉमिक बुक लीजेंड मार्क मिलर लेकर आएं हैं एक नई कॉमिक बुक श्रृंखला जिसका नाम हैं – द एम्बस्सडोर्स (The Ambassadors)। इसे इमेज कॉमिक्स (Image Comics) प्रकाशित करने वाले हैं जिसका पहल अंक 29 मार्च 2023 को प्रकाशित हो चुका हैं। इमेज कॉमिक्स के अनुसार इस श्रृंखला में कुल 6 अंकों का समावेश होगा और इसे जून 2023 तक समाप्त करने की योजना हैं।
द एम्बस्सडोर्स में श्री मार्क मिलर के साथ एक काफी बड़ी और शानदार आर्टिस्टों की टीम भी जुडी हुई हैं जिसमें ‘फ्रैंक क्विटली, ट्रैविस चेरेस्ट, ओलिवियर कोइपेल, माटेओ स्केलेरा, माटेओ बफग्नी और कार्ल केर्शल’ जैसे आर्टिस्ट अलग-अलग अंकों में अपने कुशलता का प्रदर्शन करेंगे। भारत में भी ‘द एम्बस्सडोर्स’ पर चहल-पहल देखने को मिली जब इंडसवर्स के को-फाउंडर और कॉमिक बुक क्रिएटिव श्री अलोक शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की घोषणा की वह पहली बार भारतीय पाठकों के लिए इमेज कॉमिक्स से प्रकाशित इस अंक को वो हिंदी में लेकर आएंगे और यह सभी पाठकों के लिए बिलकुल मुफ़्त होगा!!
इस कॉमिक्स का मूल्य वैसे $3.99 डॉलर हैं जिसका भारतीय रूपांतरण दर के अनुसार मूल्य लगभग 327/- रूपये होता हैं लेकिन इंडसवर्स और अलोक जी के सौजन्य से इसे आप बिलकुल मुफ़्त में पढ़ सकते हैं। द एम्बस्सडोर्स का हिंदी अनुवाद किया किया हैं नेहा शर्मा जी ने वहीँ शब्दांकन पर कार्य किया मंदार गंगले जी ने। नीचे पाठकों लिए इंडसवर्स का लिंक साझा किया जा रहा हैं तो पाठक इस कॉमिक्स को पढ़ने का लाभ अवश्य लें।
कहानी (Story – The Ambassadors)
द एम्बस्सडोर्स – इस कहानी का प्लाट एक कोरियन अरबपति इर्द-गिर्द घूमता हैं जिसने सुपरहीरो की शक्तियाँ बनाने का फ़ॉर्मूला ‘क्रैक’ कर लिया हैं और वो अपने देश की राजधानी ‘सिओल’ में उनका एक हैडक्वार्टर बना रहा हैं। उसने विश्व के अलग-अलग देशों में रह रहे किसी एक व्यक्ति को यह ‘ताकत’ दे रखी हैं और यही लोग कहलाते हैं – ‘द एम्बस्सडोर्स’। इसके कहानी को छह अलग देशों में रह रहें इन पात्रों यानि की ‘राजदूतों’ के उपर केंद्रित किया गया हैं। यह आम लोगों को सुपर ह्यूमन बनाने की कथा हैं और इसमें आपको एक भारतीय सुपरहीरो के भी दर्शन प्राप्त होंगे। यहाँ कोरिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, मैक्सिकों और भारत के नए नायक एवं नायिका से आपकी मुलाकात होगी। आगे चलकर इसे नेट्फ्लिक्स से जरुर किसी वेब सीरीज या फिल्म के माध्यम से और प्रचारित किया जाएगा।
आवरण (Covers)
मार्क मिलर पहले भी कई शानदार सुपरहीरो कॉमिक्स जगत को दे चुके हैं जिनमें सबसे चर्चित तो किंग्समैन हैं, उन्होंने कई अन्य प्रकाशकों के लिया भी लिखा हैं एवं एक लंबें अंतराल के बाद वो फिर से उपस्तिथ हैं “द एम्बस्सडोर्स” के साथ। आभार – कॉमिक्स बाइट!!