तौसी पर संकट – तुलसी कॉमिक्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tausi Par Sankat – Tulsi Comics – Raj Comics By Manoj Gupta)
तौसी रिटर्न्स! अपने नए अंक ‘तौसी पर संकट’ के साथ। (Superhero Tausi Returns! With its new issue ‘Tausi Par Sankat’)
नमस्कार दोस्तों, वैसे तो कॉमिक्स जगत को जब ‘तमराज किल्विष’ जैसे अँधेरे का मालिक ने सन 2000 के शुरुवाती वर्षों में अपने कब्ज़े में लिया तब कई कॉमिक्स प्रकाशन उसके प्रकोप में डूब गए। यहाँ किल्विष का तात्पर्य ‘शक्तिमान’ के खलनायक से नहीं बल्कि उसे एक स्याह और गंभीर चुनैती के रूप में इस उद्दोग में दर्शया गया हैं जहाँ वो यह अंधकार एक ‘ब्लैक होल’ की तरह कई कॉमिक्स प्रकाशनों को लील गया। बहुत से पात्र इतिहास में कहीं खो गए और रह गए बस उनके कुछ भूले-बिसरे अंक जिन्हें पाठक यदा-कदा याद कर लिया करते। ‘तुलसी कॉमिक्स’ (Tulsi Comics) भी एक ऐसा ही ब्रांड था जिसने कई वर्षों तक अपने प्रकाशन से कई कॉमिक बुक्स (कॉमिक्स) प्रकाशित की और हमें वो मनोरंजन दिया जिसकी उस दौर में काफी आवश्यकता थीं। अंगारा, जम्बू और तौसी जैसे इन किरदारों ने नायकों की बढ़ती भीड़ में अपनी जगह बनाई और पाठकों के मध्य अपना एक दर्जा स्थापित किया। बाद में ‘तुलसी कॉमिक्स’ भी अपना संतुलन कायम ना रख सका और अंतत उसे कॉमिक्स प्रकाशन से बाहर आना पड़ा! कई वर्षों बाद जब राज कॉमिक्स ने तुलसी कॉमिक्स के सबसे सफल नायक ‘तौसी’ के प्रकाशन अधिकार खरीदें तब किसे यकीन होगा की एक दिन पाठकों को फिर से इस पात्र की कोई नई कॉमिक्स पढ़ने को मिलेगी? लेकिन ‘सांच को आंच’ क्या और आज वर्ष 2023 में ‘राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता’ के प्रकाशन ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को भी आशा नहीं थीं। ‘तौसी पर संकट’ (Tausi Par Sankat), जी यहीं नाम हैं तुलसी कॉमिक्स में तौसी के आगामी अंक का जिसने कभी दिन का सूर्य नहीं देखा पर अब इसे राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के सौजन्य से बहुत जल्द मुद्रित किया जाएगा। इसे कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं की मनोज गुप्ता जी ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत से सराहनीय प्रयास किए हैं और पाठकों को कई बेमिसाल कॉमिकें दी जिसे शायद देख पाना भी संभव नहीं था। पेश हैं पाताल सम्राट ‘तौसी’ की नई कॉमिक्स – “तौसी पर संकट”।
यह पिछले बीस (20) वर्ष में तौसी की पहली ‘सोलो’ (Solo Comics) हैं जिसे मुद्रित किया जा रहा हैं और इसकी रंग-सज्जा बिलकुल उसी पुराने दौर के हिसाब से रखी गई हैं जिसे तुलसी कॉमिक्स के पुराने पाठक जरुर समझ पाएंगे। टाइटल डिजाईन से लेकर आवरण तक ‘ट्रीटमेंट’ ठीक वैसा ही रखा गया हैं जैसे आज से बीस वर्ष पहले था और श्री दिलीप कदम जी के शानदार आर्टवर्क ने इसकी शोभा पर चार चाँद लगा दिए हैं। कॉमिक्स का मूल्य 150/- रूपये हैं और इसकी पृष्ठ संख्या हैं 32। कॉमिक्स आपके पसंद के पुस्तक विक्रेताओं पर उपलब्ध हैं तो आज अपनी प्रति उनके पास सुरक्षित करें।
तौसी पर संकट का आवरण (Cover Of Tausi Par Sankat)
‘तुलसी कॉमिक्स’ के अनाधिकारिक फेसबुक हैंडल से भी तौसी के आख़िरी अंक ‘काँप उठा पाताल’ का अंतिम पृष्ठ साझा किया गया जिसमें ‘तौसी पर संकट’ का विवरण भी दिखाई पड़ता हैं। यहाँ हमें नागबाबा, टनी, कालू जिन्न के साथ-साथ तौसी भी फ्रेम में नजर आ रहा हैं। हालाँकि तौसी पर संकट के आवरण को देखकर यह आभास होता हैं की एक बार फिर ‘अप्सरा’ खतरे में हैं।
यह कॉमिक्स तुलसी कॉमिक्स, राज कॉमिक्स और तौसी के प्रशंसकों के लिए एक उत्तम उपहार हैं जिसमें हम सभी को उस नब्बें के दशक की एक झलक नजर आई जब ग्रीष्मकालीन छुट्टियाँ होती थीं और हम सभी को तौसी के नए-नए अंक पढ़ने को मिलते थें। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम अनेकों-अनेक साधुवाद, अद्भदु एवं सराहनीय कार्य। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Raj Comics | Tausi Comics Collection | Set of 8 General Comics | Tulsi Comics