ComicsDCMoviesNews

सुपरमैन ट्रेलर ब्रेकडाउन (Superman Trailer Breakdown)

Loading

जेम्स गन के ‘सुपरमैन’ ट्रेलर ने मैन ऑफ़ स्टील की एक नई और दमदार कहानी की झलक दिखाई है। (James Gunn’s “Superman” Trailer Unveils a Bold New Era for the Man of Steel.)

14 मई 2025 को रिलीज़ हुए ‘सुपरमैन’ (Superman) ट्रेलर ने दर्शकों को एक ऐसा सुपरहीरो दिखाया जो न सिर्फ ताकतवर है, बल्कि संवेदनशील भी है। डेविड कोरेनस्वेट के सुपरमैन की यह नई झलक भावनाओं, एक्शन और डीसी यूनिवर्स के विस्तार का संकेत देती है जिसे निर्देशक जेम्स गन ने बख़ूबी दर्शाया है। डेविड कोरेनस्वेट ने सुपरमैन के किरदार को बहुत ही भावुक और संतुलित अंदाज़ में निभाया है। ट्रेलर में उनका संवाद – “मैं बस मदद करना चाहता हूँ”, साफ़ करता है कि यह फिल्म एक आशावादी सुपरमैन की कहानी है जो की पुराने डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स से अलग है।

सुपरमैन (Superman) | Official Hindi Trailer

लोइस लेन के रूप में रेचेल ब्रॉस्नाहन एक बुद्धिमान और आत्मनिर्भर पत्रकार के रूप में दिख रही हैं, जो क्लार्क के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाती हैं और सुपरमैन के प्रति उसका प्रेम भी प्रदर्शित करती है। ट्रेलर में दिखते हैं ‘काइजू’ जैसे विशाल राक्षस, जो मेट्रोपोलिस को तबाह कर रहे हैं। संभव है ये या तो ‘लेक्स लूथर’ के प्रयोग का नतीजा हों या बाहरी दुनिया से आए हों। एक दृश्य में सुपरमैन को इन दैत्याकार प्राणियों से हवा में लड़ते देखना रोमांच से भर देता है। इसमें युद्ध भी दिखाया गया है, जबदरस्त बैकग्राउंड स्कोर है और एक्शन तो भरपूर मात्रा में है।

SUPERMAN NEW TRAILER
Superman – DC Studio

तेज़-तर्रार एक्शन के बीच, जोनाथन और मार्था केंट के साथ के दृश्य फिल्म में भावनात्मक गहराई लाते हैं। एक सीन में क्लार्क अपनी पिता से गले मिलते है जो एक मनुष्य और सुपरहीरो के बीच का अंतर बताता है। फिल्म में क्रिप्टो, सुपरमैन का वफादार साथी, एक शानदार एडिशन है। ट्रेलर में दोनों के बीच हल्के-फुल्के पल और गर्मजोशी दिखाई गई है, जो फिल्म के गहन विषयों के विपरीत है। साथ ही क्रिप्टो को एक्शन में देखना काफी अच्छा लगता है। जेम्स गन अपनी फिल्मों में अक्सर जानवरों को बड़े पैमाने में कहानी से जोड़ते है। इसके अलावा, फोर्ट्रेस ऑफ सॉलिट्यूड की झलकें प्रशंसकों को सुपरमैन की कॉमिक्स की याद दिलाती हैं। ट्रेलर में और भी छोटे-छोटे एलिएमेंट्स है जो सुपरमैन के प्रशंसकों को अवश्य पसंद आएंगे।

विलेन और सपोर्टिंग कास्ट: डीसी यूनिवर्स के नए चेहरे (Villains and Supporting Cast: The New Experts of the DC Universe)

  • लेक्स लूथर (निकोलस हाउल्ट): युवा और चालाक, क्लासिक खलनायक के नए रूप में।
  • द इंजीनियर (मारिया गेब्रिएला डे फारिया): नैनोटेक्नोलॉजी से लैस खतरनाक विरोधी।
  • काइजू: नाम अज्ञात, लेकिन फिल्म में कहर बरपाते दिखाई पड़ता हैं।
  • अल्ट्रामैन: एक सीन में सुपरमैन जैसा कोई और दिखता है वो भी लेज़र के साथ, क्या ये मल्टीवर्स का संकेत है?

अन्य सुपरहीरो कैमियो:

  • क्रिप्टो द सुपरडॉग: सुपरमैन का वफादार साथी
  • रिक फ्लैग सीनियर: फ्रैंक ग्रिल्लो (मोंस्टर स्क्वाड के लीडर)
  • गाय गार्डनर (ग्रीन लैंटर्न) – नथान फिलियन
  • हॉकगर्ल – इसाबेला मर्सेड
  • मिस्टर टेरिफिक – एडी गाथेगी
  • मेटामॉर्फो – एंथनी कैरिगन
  • सुपरगर्ल – मिली ऐलकॉक (संभावित)
'Superman Legacy'

यह बस शुरुवात है नए डीसी यूनिवर्स की, ‘पीसमेकर’ सीजन 2 का नया ट्रेलर भी आ चुका है, बस अब देखना यह है की यह नया यूनिवर्स आगे शेप कैसे लेगा और डीसी कॉमिक्स के और कौन-कौन से सुपरहीरोज यहाँ देखने को मिलेंगे। ‘सुपरमैन’ का नाम बहुत बड़ा है पाठकों और दर्शकों के लिए इसलिए अब इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की कौन और क्यूँ सुपरमैन बन रहा है। आप बस अच्छी फ़िल्में बनाएं, दर्शक अपने आप थिएटरों तक खींचे चले आएंगे, “Up, up and away!” आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: सुपरबॉय – डीसी कॉमिक्स (Superboy – DC Comics)

All-Star Superman (DC Black Label Edition)

All-Star Superman
All-Star Superman
Marvel Comics | DC Comics | Paperbacks | Worthing | Comics Byte Unboxing and Reviews | Comic Books

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!