ComicsComics Byte FactsDCNews

सुपरबॉय – डीसी कॉमिक्स (Superboy – DC Comics)

Loading

एक नजर सुपरबॉय के इतिहास पर, सौजन्य – डीसी कॉमिक्स (A Look Back at the History of Superboy, Courtesy – DC Comics)

डीसी कॉमिक्स ने अपने कॉमिक्स को उसका मुख्य चेहरा दिया जिसका नाम हैं सुपरमैन! विश्व भर में करोड़ों प्रशंसक और उसके साहसी कारनामों का अद्भुद प्रभाव कॉमिक्स, कार्टून्स, एनीमेशन, वेब सीरीज़ से लेकर फिल्मों तक में देखने को मिलतें हैं लेकिन काफी कम लोग ही उसके सुपरबॉय (Superboy) वाले रूप से वाकिफ़ हैं। आज एक नजर डीसी कॉमिक्स के पात्र सुपरबॉय पर जिसे हाल ही में DC Comics के फेसबुक पेज पर साझा किया गया हैं।

Superboy - DC Comics
Superboy – DC Comics

क्लार्क केंट – काल-एल (Clark Kent – KAL-EL)

डीसी कॉमिक्स में पहली बार सुपरबॉय ‘मोर फन कॉमिक्स’ के अंक 101 में दिखाई दिया। कलार्क केंट अका काल-एल: ‘सुपरमैन‘ ही हैं जब वो अपने किशोरावस्था में अपने माता-पिता के साथ ‘स्मालविल्ले’ नाम के छोटे से गाँव में रहता था। वह सुपरमैन बनने से पहले वह सुपरबॉय था और अपने कुत्ते ‘क्रिप्टो’ के साथ बहुत से रोमांचक कारनामें उसने वहां पर किए। वह लीग ऑफ़ सुपरहीरोज का भी हिस्सा रहा जिसने भविष्य की यात्रा भी की थीं।

Superboy - Clark Kent - DC Comics
Superboy – Clark Kent – DC Comics

कॉनर केंट – कॉन-एल (Clark Kent – KON-EL)

डीसी कॉमिक्स का दूसरा सुपरबॉय जो पहली बार ‘एडवेंचर ऑफ़ सुपरमैन’ अंक 500 में दिखाई दिया। कॉनर केंट अका कॉन-एल एक क्रिप्टोंनियन ह्यूमन क्लोन हैं जो सुपरमैन और उसके दुश्मन लेक्स लूथर के डीएनए को मिला कर बना हैं। सुपरमैन के मृत्यु के पश्चात वह पहली बार कॉमिक्स में दिखाई दिया जिसे लेक्स लूथर के वैज्ञानिकों की टीम ने बनाया था।

Superboy - Conner Kent - DC Comics
Superboy – Conner Kent – DC Comics

जोनाथन जॉन केंट (Jonathan ‘Jon’ Kent)

डीसी कॉमिक्स का तीसरा ‘सुपरबॉय’ जो कन्वर्जेन्स: सुपरमैन अंक 2 में नजर आया। ‘जॉन’ क्लार्क केंट और लोइस लेन का बेटा हैं जो सुपरमैन के बाद अगला सुपरबॉय बना। युवा जोनाथन ने ‘सुपरमैन’ के पृथ्वी को छोड़कर जाने के बाद नए ‘सुपरमैन’ का पदभार भी संभाला और इस तरह से जॉन बना डीसी कॉमिक्स का अगला सुपरमैन

Superboy - Jonathan Jon Kent - DC Comics
Superboy – Jonathan Jon Kent – DC Comics

Superman | DC Comics | Shorts | Lets Work It Out

Superboy: A Celebration of 75 Years

Superboy: A Celebration of 75 Years

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!