सुपर कमांडो ध्रुव स्पेशल सेट 6 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Super Commando Dhruva Special Set 6 – Raj Comics By Manoj Gupta)
278 total views , 1 views today
नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा सुपर कमांडो ध्रुव स्पेशल सेट 6 के प्री-आर्डर की घोषणा भी हाल में कर दी गई हैं। कॉमिक्स प्रसंशकों को एक बड़े अर्से से इन कॉमिक्स का इंतज़ार था और अब कई पाठकों का संग्रह पूरा होता नज़र आ रहा हैं। इनमें नए-पुराने कई सारे अंक हैं जिनकी कई पाठकों को तलाश हैं। क्या आपके कलेक्शन में भी कोई अंक उपलब्ध नहीं हैं? अगर हाँ तो यही मौका है इन्हें क्रय करने का।

Raj Comics By Manoj Gupta
कॉमिक्स की सूची, मूल्य और पृष्ठ संख्या नीचे दी जा रही हैं और जहाँ तक अनुमान हैं इनके साथ कोई नॉवेल्टी फ्री नहीं हैं (आ जाए तो कह नहीं सकते बाद में)। वैसे भी पाठकों को पिछले सेट में मैगनेट स्टीकर मुफ्त दिया जा रहा था लेकिन आए सभी पोस्टर!! अब क्या घटित हुआ प्रकाशन के यहाँ यह कोई नहीं जानता लेकिन इसके बाद पुस्तक विक्रेताओं ने इस बात को प्रकाशक के समक्ष नहीं प्रतुस्त किया। हमें लगता हैं इस विषय में प्रकाशक को खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए क्योंकि भारत के कॉमिक्स प्रसंशक दिल से बड़े भावनाप्रधान होते हैं और अगर कुछ वादा करके ना दिया जाए वो भी प्री-आर्डर पर तो इससे व्यापार पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता हैं। खैर आईए देखते स्पेशल सेट 6 के कॉमिकों को –
कॉमिकों की सूची –
- सुपरहीरो (पृष्ठ: 64, मूल्य:120/-)
- फ़रिश्ता (पृष्ठ: 56, मूल्य:110/-)
- रॉबिनहुड (पृष्ठ: 56, मूल्य:110/-)
- मैच (पृष्ठ: 80, मूल्य:130/-)
- गुप्त (पृष्ठ: 80, मूल्य:130/-)
- ध्रुविष्य (पृष्ठ: 64, मूल्य:120/-)
- आखिरी ध्रुव (पृष्ठ: 64, मूल्य:120/-)
- स्टेच्यू (पृष्ठ: 64, मूल्य:120/-)
- गेम ओवर (पृष्ठ: 64, मूल्य:120/-)
इसके साथ ही सुपर कमांडो ध्रुव के प्रथम 5 अंकों का सेट भी कुछ पुस्तक विक्रेताओं पर पुन: उपलब्ध हैं इसलिए जो भी मित्र फिर से ‘प्रतिशोध की ज्वाला’ में जलना चाहते हैं उनका भरपूर स्वागत हैं।

Raj Comics By Manoj Gupta
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% की छूट भी उपलब्ध हैं –
- हैलो बुक माइन (October-November)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
Rajnagar Ki Tabahi | Nagraj | Super Commando Dhruva