सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत – संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Soorma, Nishachar, Kalyug and Qayamat – Collector’s Edition – Raj Comics by Manish Gupta)
राज कॉमिक्स शानदार और जबदस्त टू इन वन विशेषांक अब संग्राहक संस्करण के रूप में प्री-आर्डर पर उपलब्ध, सौजन्य – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता! (Raj Comics’ Amazing and Awesome Two in One Special Issues are Now Available for Pre-Orders as Collector’s Edition, Courtesy – Raj Comics by Manish Gupta!)
नब्बें का दौर गुजर रहा था और एक नए शताब्दी का आगाज हो रहा था, यह अपने आप में बदलाव की एक बड़ी मिसाल था। कंप्यूटर युग आ चुका था, टेलीफोन से मोबाइल फ़ोन का परिवर्तन उपभोक्ता देख रहा था, सोनी कैसेट प्लेयर के बाद अब उसकी जगह सीडी प्लेयर ने ले ली थी, टीवी का आकार बड़ा हो रहा था, सैटेलाइट्स चैनल अपने पाँव पसार चुके थे, देश में एक बार फिर से कोकाकोला कंपनी का प्रवेश हो चुका था, भारतीय क्रिकेट ने भी उतार-चढ़ाव देखे, मैच फ़िक्सिंग देखी और उसके बाद सौरव गांगुली के युग की शुरुवात हो रही थी, राजनीतिक हलचल बढ़ चुकी थी और प्रधानमंत्री के तौर पर देश श्री एच डी देवेगौड़ा एवं श्री आई के गुजराल के बाद श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर चुका था। यह बदलाव का ऐसा दौर था जिससे कॉमिक्स जगत भी अछूता ना था और राज कॉमिक्स (Raj Comics) अपने ‘राज कॉमिक्स विशेषांकों’ की फेरहिस्त में कई नए कॉमिक्स जोड़ने का आतुर था जो निस्संदेह उसके ‘बेस्ट सेलर’ कॉमिक्स में आज भी शुमार है। लिविंग कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी ने उस समय कई ऐसे शाहकार रच दिए जो आज भी कई दशकों बाद ‘राज कॉमिक्स’ में बार-बार और लगातार पुन: प्रकाशित होते रहते है। नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, शक्ति, डोगा और परमाणु को केंद्र में रखकर तैयार हुई सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत कॉमिक्स जिसने बिक्री के नए आयाम स्थापित किए एवं राज कॉमिक्स को बुलंदियों पर पहुँचाया। राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता अब अपने प्रकाशन से एक बार फिर इन्ही राज कॉमिक्स विशेषांकों को दोबारा ला रहे है जिसे खास मैटेलिक और मैट प्रिंट्स में प्रकाशित किया जाएगा। पेश है पाठकों के लिए उनके सभी संस्करणों की जानकारी।
इन सभी सेट्स के साथ खूबसूरत वाल हैंगिंग्स बिलकुल मुफ्त दी जा रही है जो की सिर्फ प्री-आर्डर तक ही सीमित है, आज ही अपने पसंद के सेट्स पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास से बुक कीजिए।
सोनिकाका सेट के विवरण “राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता” (SONIKAKA SET – RAJ COMICS BY MANISH GUPTA – MATTE & METALLIC PRINTS – GOLD GUILDED & PADDED):
- सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत – मैट प्रिंट्स (1200/ रूपये)
- सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत – मैटेलिक प्रिंट्स (1200/ रूपये)
- सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत – मैट प्रिंट्स – गोल्ड गिल्डेड एंड पैडेड (1600/ रूपये)
- सूरमा, निशाचर, कलयुग और कयामत – मैटेलिक प्रिंट्स – – गोल्ड गिल्डेड एंड पैडेड (1600/ रूपये)
मनीष जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस सेट की जानकारी भी साझा की:
दोस्तों,
निम्न चार सुपर विशेषांक आज प्रिंटिंग मे चले गए है। यह चारों विशेषांक जुलाई में ही रिलीज हो जाएंगी।
- सूरमा 96 पेज MRP 300/- (नॉर्मल CE)
- निशाचर 96 पेज MRP 300/- (नॉर्मल CE)
- कलियुग 96 पेज MRP 300/- (नॉर्मल CE)
- कयामत 96 पेज MRP 300/- (नॉर्मल CE)
फैंस की मांग पर इस सेट में सर्वशक्तिमान के स्थान पर निशाचार कर दी गई है!
यह सभी कलेक्टर एडिशन बिग साइज़ में मटैलिक एवम् सिल्की मैट (ग्लॉसी) दोनों स्वरूप में छापे जा रहे है। इन में सभी अरिजनल कवर, सेट डीटेल, डबल फोल्ड ऐड मौजूद रहेंगे। ग्लॉसी एवम् मटैलिक दोनों एडिशन का मूल्य एक बराबर होगा।
ऊपर बताया गया मूल्य नॉर्मल कलेक्टर एडिशन का होगा जिसमे आपको मैट लैमनेशन के साथ हार्ड बाउन्ड कवर मिलेगा। इन सभी विशेषांक का गोल्ड एडिशन भी आएगा जिसमे आपको गोल्ड गिल्डेड, गोल्ड कॉर्नर, पैडिड ग्लिटर हार्ड कवर मिलेगा। गोल्ड एडिशन का मूल्य नॉर्मल CE से अधिक होगा, साथ ही बिग साइज़ में बेहतरीन स्टैंडी या वाल हैंगगिंग भी दी जायेगी। इनका प्री ऑर्डर कल सुबह तक सभी सेलर्स के पास उपलब्ध हो जाएगा। नागराज जनरल पेपरबैक की पॅकिंग हो रही है।
सूरमा, निशाचर, कलियुग और कयामत (SONIKAKA SET) के संग्राहक संस्करण चार स्वरूप (मटैलिक नॉर्मल, मटैलिक गोल्ड, सिल्की मैट नॉर्मल एवम सिल्की मैट गोल्ड ) में सभी सेलर्स के पास ऑर्डर कर सकते हैं। इनके साथ दी जा रही यह चार फ्री वाल हैंगगिंग। चारों वाल हैंगगिंग बिग साइज़ की हैं। प्रत्येक वाल हैंगिंग का MRP 200/- है परंतु यह आप को प्री ऑर्डर के समय मुफ्त दी जा रही है। इस तरह प्रत्येक बिग साइज का कलेक्टर एडिशन आपको मात्र 100/ में मिल रहा है।
यह चारों विशेषांक जुलाई माह मे ही रिलीज हो जाएंगे। इन वाल हैंगगिंग की मात्रा सीमित है और स्टॉक रहने तक ही फ्री मिलेगी। प्री ऑर्डर कुछ ही देर में आ रहा है। कृपया प्री ऑर्डर शुरू होते ही अपना ऑर्डर अवश्य प्रेषित कर दें। क्या आप इन्हे अपनी कलेक्शन का हिस्सा बनाएंगे? कमेंट्स में बताए!!
यह सभी कॉमिक बुक्स बहुत खास हैं क्योंकि अनुपम जी के साथ-साथ इनमें आपको दिखेंगे अन्य लीजेंडरी आर्टिस्टों के नायाब कार्य भी जिसमें शामिल है विनोद कुमार जी, मनु जी और धीरज वर्मा जी। राज कॉमिक्स ऐसे वन शॉट कॉमिक्स दोबारा नहीं ला सका इसलिए यह सभी अपने आप में संग्रहणीय है। पाठक इस सेट पर अपनी राय से हमें अवगत ज़रूर करवाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Justice League – The Darkseid War – DC Essentials – DC Comics