श्री राम जन्मभूमि कॉमिक्स – सुरुचि प्रकाशन (Shri Ram Janmbhoomi Comic Book – Suruchi Prakashan)
श्री राम जन्मभूमि का इतिहास अब कॉमिक्स के रूप में! (History Of Shri Ram Janmabhoomi Now In The Form of Comics!)
जय श्री राम सभी मित्रों को। जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के द्वार सभी भक्तजनों के लिए खोल दिए गए, इसका निर्माण कुछ वर्ष पहले ही शुरू हुआ था जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक ऐतिहासिक निर्णय में मान्यता दी थी। भारतीय और हिन्दुओं के लिए यह एक दिव्य दिन था क्योंकि इस तीर्थ में ‘रामलला’ फिर से अपने सम्पूर्ण रूप में विराजने वाले थे। अयोध्या नगरी प्रभु श्री रामचन्द्र का गृहनगर था और इसलिए यह सभी श्रद्धालुओं के लिए पूजनीय है, इसी क्षेत्र को ‘राम जन्मभूमि’ (Ram Janmbhoomi) के नाम से जाना जाता है जो वर्तमान में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बसा हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में 500 वर्षों का यह वनवास समाप्त हुआ एवं इसी इतिहास को केंद्र में रखकर लिखी गई है “श्री राम जन्मभूमि कॉमिक्स“, जिसे प्रकाशित किया है भारत की राजधानी दिल्ली में स्तिथ सुरुचि प्रकाशन ने।
उत्पाद विवरण (Product Details)
- प्रकाशक : सुरुचि प्रकाशन; प्रथम संस्करण (1 जनवरी 2023)
- भाषा : हिन्दी
- पेपरबैक : 80 पृष्ठ
- यहाँ से खरीदें : अमेज़न (Amazon)
राम जन्मभूमि कॉमिक बुक (Ram Janmabhoomi Comic Book)
सुरुचि प्रकाशन ने हाल ही में एक अविश्वसनीय कॉमिक्स प्रकाशित की है जो अयोध्या और राम जन्मभूमि आंदोलन के आसपास के समृद्ध इतिहास, संघर्ष और अंतिम विजय को दर्शाती है, जिसमें राम जन्मभूमि मंदिर का स्मारकीय उद्घाटन भी शामिल है। यह असाधारण कॉमिक्स निश्चित रूप से अपने शानदार आर्टवर्क और कहानी के साथ सभी उम्र के पाठकों को ‘राम जन्मभूमि’ के इतिहास के बारे में जानकारी देगी। कॉमिक्स उन अनगिनत व्यक्तियों के संघर्ष, बलिदान और अटूट भावना को खूबसूरती से दर्शाती है जिन्होंने न्याय और राम जन्मभूमि की बहाली के लिए लड़ाई लड़ी।
इस कॉमिक्स में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के उत्साहपूर्ण क्षण को चित्रित किया गया है। इसे पढ़कर पाठक और भक्तगण आनंद और भक्ति के आयाम में पहुंच जाएंगे और इस सामूहिक उत्सव का अनुभव करेंगे। यह आज दौर में एक ऐतिहासिक घटना है जिसका “न भूतो न भविष्यति!” वाला कोण है एवं यह सभी हिन्दुओं के लिए अपने आराध्य के प्रति व्याप्त गहरी भावनाओं को दर्शाने में सफल हुई है।
आज ही अमेज़न इंडिया से इस कॉमिक्स को आर्डर करें और राम जन्मभूमि के 500 वर्षों के इतिहास के बारे में ज्ञान अर्जित कीजिए। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Shri Tulsidas Krit Ramcharit Manas Ramayan By Manoj Publications