‘शक्ति’ आगमन – कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (‘Shkati’ Arrival Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं राज कॉमिक्स की पहली सुपर हीरोइन “शक्ति” के प्रथम अंकों का कलेक्टर्स एडिशन। (Raj Comics by Manoj Gupta presents Collector’s Edition of the first issue of Raj Comics’ first superheroine “Shakti”.)
शक्ति (Shakti): राज कॉमिक्स में ‘नागराज ईयर 1996’ और ‘डबल एक्शन ईयर 1997’ के बाद आया ‘शक्ति ईयर’ 1998’। क्या आगमन हुआ राज कॉमिक्स की इस महानायिका का! बिलकूल दिव्य और अद्भुद, कॉमिक्स पाठकों ने इसके पहले भले ही बहुत से सुपरहीरोज को देखा और पढ़ा था, पर जब ‘नागराज’ की बांबी कॉमिक्स प्रकाशित हुई तो एक सुपरहीरोइन ने अपनी ऊष्मा से कॉमिक्स के पृष्ठों पर अंगार ही बरसा दिया। नारी शक्ति का रौद्र रूप और हिंदू देवी काली माँ की शक्तियों से संपन्न ‘शक्ति’ ने क्या खूब अंदाज में अपना आगाज किया। इसके बाद वो ‘ध्रुव-शक्ति’, ‘डोगा-शक्ति’ और ‘परमाणु-शक्ति’ नामक कॉमिक्स में भी दिखाई पड़ी और अन्य सभी महानायकों को उसकी टक्कर बड़ी भारी प्रतीत हुई। बाद के कुछ अंको में वो भेड़िया, एंथोनी और इंस्पेक्टर स्टील के साथ भी नजर आई एवं अपने एकल अंक के साथ अंततः राज कॉमिक्स में “आई शक्ति“। नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा और परमाणु के साथ उसके सभी अंक ‘राज कॉमिक्स विशेषांक’ थे जिसे अब राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक संकलित संस्करण में जल्द ही प्रकाशित करने वाले है।
इन कॉमिक बुक्स में राज कॉमिक्स के सबसे बेहतरीन आर्टिस्टों और लेखकों का कार्य है जिसमें श्री अनुपम सिन्हा, श्री एडिसन जॉर्ज (मनु) और श्री तरुण कुमार वाही जैसे नाम शामिल है। शक्ति वर्ष 1998 में प्रकाशित इन कॉमिक्स के विज्ञापनों ने भी पाठकों को बेहद रोमांचित कर दिया था। शक्ति की सामर्थ्य और पराक्रम देखकर तो राज कॉमिक्स के मझे हुए नायक भी दंग रह गए थे। इस संग्राहक संस्करण में कुल पृष्ठ होंगे 260 और इसका मूल्य है 999/- रूपये। संग्राहक संस्करण में ओरिजिनल कवर्स, एमडीएफ मैगनेट और बुकमार्क भी शामिल है।
शक्ति आगमन श्रृंखला में शामिल कॉमिक्स की सूची
- बांबी (नागराज)
- ध्रुव-शक्ति
- डोगा-शक्ति
- परमाणु-शक्ति
इस कलेक्टर्स एडिशन का आवरण नया बनाया गया है जिसके चित्रकार है आर्टिस्ट हेमंत कुमार और उनके साथ है इंकर जगदीश कुमार एवं कलरिस्ट मोईन खान। आवरण में शक्ति के साथ सभी अन्य महानायक भी मौजूद हैं। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम नब्बें के दशक में प्रकाशित उन शानदार विशेषांकों को फिर से प्रतुस्त करने की चेष्टा कर रही है और उम्मीद है की इस बार कुछ नए पाठक भी राज कॉमिक्स के इन सुपरहीरोज से अपना कनेक्शन ज़रूर जोड़ेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Mahanagayan: Sandhi Parv | Part 3 | Nagraj, Doga, Super Commando Dhruva | New Comic | Raj Comics