ComicsNewsRaj Comics

शक्तिरूपा श्रृंखला – सुपर कमांडो ध्रुव – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Shaktiroopa Series – Super Commando Dhruva – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

नमस्कार मित्रों, वर्ष 2022 वाकई में सुपर कमांडो ध्रुव ईयर बनता जा रहा हैं, जहाँ ‘ध्रुवोदय‘ ने एक बॉक्स-सेट ओमनीबस के रूप में अपना डंका बजाया वहीँ ‘प्रेमग्रंथ‘ का इंतज़ार भी पाठकों को एक समय से हैं जो इस वर्ष पूरा होता नजर आएगा। लेकिन आज कुछ अनोखा हुआ, अचानक ही राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के आधिकारिक सोशल मीडिया ग्रुप में एक घोषणा हुई और श्री अनुपम सिन्हा जी एवं श्री मनोज गुप्ता जी ने ‘शक्तिरूपा‘ श्रृंखला का सनसनीखेज खुलासा सभी पाठकों के समक्ष किया।

Shaktiroopa - Yatharoop
Shaktiroopa – Yatharoop

‘शक्तिरूपा’ कई दिनों से राज कॉमिक्स की अटकी एक पुरानी कॉमिक्स श्रृंखला हैं जिसका मुख्य पात्र सुपर कमांडो ध्रुव हैं और इसे करीब करीब पूरा कर ही लिया गया था, लेकिन राज कॉमिक्स में हुए कुछ बदलावों के कारण इस प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा और अभी भी यह कॉमिक्स अपने संपूर्ण स्वरुप में उपलब्ध नहीं होगी, हालाँकि इस कॉमिक्स में 300 पृष्ठ हैं जिसमें 200 फ्लैट कलर्स में हैं और 100 ओरिजिनल पेन्सिल्स में जिसके कथाकार एवं चित्रकार हैं स्वयं अनुपम जी। इस संस्करण को नाम दिया गया हैं – “शक्तिरूपा यथारूप” और ऐसा क्यूँ हैं इसे आप मनोज जी के शब्दों को पढ़कर समझ सकते हैं!

Shaktiroopa - RCMG - Anupam Sinha - Super Commando Dhruva
Shaktiroopa – Raj Comics By Manoj Gupta
Anupam Sinha – Super Commando Dhruva

श्री मनोज गुप्ता का लिखा हुआ पूरा लेख आपके लिए नीचे प्रस्तुत कर रहा हूं –

मनोज गुप्ता

सभी पाठकों को अभिनंदन! राज कॉमिक्स का सुपर हीरो! सुपर कमांडो… ध्रुव, ध्रुव, ध्रुव! आपमें से अधिकतर ने ये जिंगल सुना ही होगा! नब्बे के दशक में लगभग हर वीडियो कैसेट में सुपर कमांडो ध्रुव का यह एड चलता था। उस दौर में सुपर कमांडो ध्रुव का उदय ध्रुव तारे के रूप में ही हुआ जो कॉमिक्स जगत के आकाश में ब्राइटेस्ट स्टार की तरह सदा के लिए अटल हो गया। ध्रुव की चमक निरंतर हर नई कॉमिक के साथ बढ़ती चली गई। वर्ष 2015 तक यह सिलसिला लगातार चला और ध्रुव की आखिरी कॉमिक एंडगेम के साथ थम सा गया।परिस्थितियोंवश उसके बाद से आज तक अनुपम सिन्हा कृत ध्रुव की कोई नई कॉमिक प्रकाशित न हो सकी। हमारे ध्रुव तारे को जैसे एक ग्रहण सा लग गया।बेशक कॉमिक प्रकाशित नहीं हो रही थी लेकिन बनने का काम निरंतर चल रहा था। ध्रुव की नई सीरीज शक्तिरूपा कॉमिक एंडगेम के बाद हमारा अगला प्रोजेक्ट थी जो लगभग तैयार ही थी।

किन्तु हम सभी व्यथित थे क्योंकि लगभग 300 पृष्ठ और तीन भागों में बंटी यह महागाथा, ‘सम्पूर्ण शक्तिरूपा’ हमारे हाथ में होने के बाद भी पाठकों तक लाने योग्य नहीं थी क्योंकि इस कथानक के सभी पेज अलग-अलग क्रिएशन स्तर पर अटके हुए थे। कुछ में केवल फ्लैट कलर थे तो कुछ की अभी इंक तक नहीं हुई थी। और हमारे मन में यह तीव्र इच्छा बनी हुई थी कि ये नायाब कथा पाठकों को मिलनी ही चाहिए।

Shaktiroopa - Yatharoop - Super Commando Dhruva
Shaktiroopa – Yatharoop – Super Commando Dhruva

लेकिन इस तीव्र इच्छा के बावजूद भी हम इस प्रोजेक्ट को आरंभ करने का समय नहीं निकाल पा रहे थे और गुजरते वक्त के साथ ही हमारी चिंता बढ़ती ही जा रही थी और कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा था।कहते हैं जब सभी रास्ते बंद हो जाते हैं तब केवल एक ही राह दिखाई देती है और वह राह है भगवान की। मैं लाइब्रेरी में पुस्तकें खंगाल रहा था कि मेरे हाथ में आई श्रीकृष्ण की वाणी, ‘श्रीमद्भगवद्गीता-यथारूप’। और एकदम से मस्तिष्क में बिजली सी कौंधी।यथारूप शब्द का अर्थ होता है, जैसा है-वैसा ही। अर्थात जो ओरिजिनल टेक्स्ट या कृति है, उसे बिना काट-छांट या बिना छेड़-छाड़ के प्रकाशित किया जाना। जैसे ही मन में यह विचार आया, मैंने मन बना लिया कि अनुपम जी की इस कृति को भी यथारूप ही पाठकों तक पहुंचाया जाए।

हमें रिएलाइज हुआ कि जिसे हम अब तक कॉमिक की कमी समझ रहे थे, वही तो इस कॉमिक की खूबी होगी। लगभग 200 पेज जो फ्लैट कलर में थे वह हमें ध्रुव के उस गोल्डन एज की याद दिलाते हैं जब अतीत, जिग्सा, मौत के चेहरे, खूनी खिलौने जैसी कॉमिक्स पाठकों के बीच सफलता के नए कीर्तीमान स्थापित कर रही थीं। जो फीलींग बिना इफैक्ट्स की कॉमिकों में उन दिनों में आती थी, उतना जुड़ाव बाद की कॉमिकों में शायद महसूस नहीं हुआ। इस कॉमिक का एक आखिरी भाग पूरा ही अनुपम जी की पेन्सिलिंग में है जो अपने आप में केवल राज कॉमिक्स ही नहीं, भारतीय कॉमिक जगत के इतिहास में भी एक नया रिकॉर्ड है। अनुपम जी की मौलिक पेन्सिलिंग कितनी डिटेल्ड होती है, वह इस भाग में आप साफ़ देख सकते हैं। यह डिटेल अक्सर इंकिंग और कलरिंग के बाद न केवल सिम्प्लिफाई हो जाती है बल्कि लेयर्स के पीछे छिप जाती है। हम सोच रहे थे कि इसे और कैसे निखारा जाए। आयुष ने विचार दिया कि पेन्सिल को डार्क किया जाए, तो नितिश ने सुझाव दिया ब्लू प्रिंट की तरह पौराणिक वे में प्रकाशित किया जाए क्योंकि कहानी में भी पुराण आदि की चर्चा है। सभी के विचारों का जो संयुक्त रिजल्ट आया, वह एकदम अद्भुद रहा जैसा कभी हमने भारतीय कॉमिक के इतिहास में आज तक नहीं देखा।

Shaktiroopa - RCMG - Anupam Sinha - Manoj Gupta
Shaktiroopa – RCMG – L to R – Anupam Sinha & Manoj Gupta

हालांकि इस तरह का आर्ट Japanese Manga में बहुत कॉमन है, लेकिन भारत भूमि पर शायद यह एक नया प्रयोग है।विचार तो बन गया था कि इसे यथारूप प्रकाशित किया जाए, किन्तु यह भी इतना आसान नहीं था। हमें जल्द से जल्द इस कॉमिक को प्रकाशित करना था इसलिए इस प्रोजेक्ट को नाम दिया-‘प्रोजेक्ट रॉकेट’ और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की पूरी टीम इसमें दिन-रात जुट गई। यह हम सभी के संयुक्त युद्धस्तर के प्रयास ही रहे हैं कि यह कॉमिक आज आपके हाथों में है। रॉकेट की गति से जो रची गई, वह शक्तिरूपा अब आपकी नजरों के सामने है। और हमारा दावा है, कि जिस गति से इसे निर्मित किया गया है, उसी गति से आप इसे पढ़ते चले जाएंगे।अब आप इस कॉमिक के रॉकेट पर दूसरी दुनिया की उड़ान भरें। राज कॉमिक्स है हम सबका जुनून! आपका मनोज गुप्ता।

शक्तिरूपा यथारूप में संकलित (स्त्रीभु, सिंधुनाद, मृत्युरूपा) डिस्पैच शुरू आज ही अपनी प्रति आर्डर करें अपने मनपसंद विक्रेता से!!

इस आलेख को हमने ज्यों का त्यों उठा कर पाठको के लिए प्रकाशित किया हैं ताकि उन्हें इस बात का भलीभांति संज्ञान रहें की वह क्या लें रहें हैं, क्यूँ लें रहें हैं और प्रोडक्ट की सही जानकारी लेकर ही क्रय कर रहें हैं। मनोज जी से बेहतर इसे कोई नहीं समझा सकता था और ना ही लिख सकता था इसिलए ‘शक्तिरूपा यथारूप‘ के लिए उनका आलेख भी यहाँ यथावत ही प्रकाशित किया जा रहा हैं।

अंत में जाते जाते आपको बता दूं की अगर अपने इसे प्री-आर्डर पर बुक नहीं किया हैं तो शायद अब देर हो चुकी हैं, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के फेसबुक ग्रुप में अभी हाल ही में श्री आयुष गुप्ता जी ने यह बताया की इसकी सीमित संख्या ही छापी गई थीं इसलिए सभी प्रतियाँ ‘आउट ऑफ़ स्टॉक’ हो चुकी हैं और शायद भविष्य में इसे पूरे रंग-सज्जा और इंकिंग से प्रकाशित किया जाएगा, लेकिन पाठकगण अभी भी अपने नजदीकी पुस्तक विक्रेता इसे क्रय कर सकते हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

आगामी आकर्षण – सर्पयज्ञ: नागराज और तौसी का भीषण टकराव

Sarpyagya - Nagraj - Anupam Sinha
Sarpyagya – Nagraj – Anupam Sinha

Super Commando Dhruva Collector’s Editions Set 1 | Set of 4 | Grand Master Robo, Chumba Ka Chakravyuh, Robot 

Super Commando Dhruva Collector's Editions Set 1 | Set of 4 | Grand Master Robo, Chumba Ka Chakravyuh, Robot

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!