ComicsNews

शक्ति कॉमिक्स – फैंटम – सेट 7 (Shakti Comics – Phantom – Seventh Set)

Loading

वर्ष 2023 की शुरुवात चलते फिरते प्रेत के साथ!! क्यों दोस्तों, कॉमिक्स की फंतासी दुनिया में शायद ही फैंटम को कोई पसंद ना करता हों। ड़ेंकाली के जंगलों का बेताज बादशाह और कबीले वालों का मसीहा वॉकर अका ‘बेताल’ हमेशा से पाठकों का चाहिता कॉमिक्स किरदार रहा, भारत में कई प्रकाशनों से होते हुए आज भी फैंटम लोगों का मनोरंजन बदस्तूर कर रहा हैं। शक्ति कॉमिक्स एक बार फिर से इन्हें हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में भारतीय पाठक वर्ग के समक्ष ला रही हैं और वो प्रतुस्त हैं अपने आगामी सेट – 7 के साथ जो अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं।

Shakti Comics - Set 7 - Pre Order
Shakti Comics – Set 7 – Pre Order

इस बार भी सभी कॉमिकों को बड़े आकर प्रकाशित किया जा रहा हैं, साथ ही इसकी पृष्ठ संख्या किरदारों के हिसाब से कम-ज्यादा हैं। UV प्रिंटिंग वाले आवरण और गुणवत्ता से भरपूर आर्ट पेपर में कॉमिक्स काफी अच्छी बन पड़ी हैं। प्रत्येक प्री-आर्डर पर क्यूट स्टैंडी भी बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं और पाठक 10% की छूट अपने पुस्तक विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते हैं। आर्टिस्ट अभिषेक विश्वास का फैंटम के आवरण पर ग़जब का कार्य किया हैं और वैरिएंट आवरण तो क्या ही कहने! इट्स ए ट्रीट फॉर फैंटम ‘फैन्स’!!

टेम्पलेट और विवरण (Comics Details)

Order Now : Shakti Comics – Phantom – Mandrake – Flash Gordon

कॉमिक्स का मूल्य भी शक्ति कॉमिक्स ने अपनी ओर से काफी करने की कोशिश की हैं ताकि और भी नए पाठक इनसें जुड़ सके एवं उन्होंने पिछले कुछ अंकों में यह भी दिखाया की ‘फीडबैक’ को अमल में कैसे लाया जाता हैं।

आवरण (Covers)
The Phantom - Set 7 - Shakti Comics
The Phantom – Set 7 – Shakti Comics

Mandrake Set 7 - Shakti Comics
Mandrake Set 7 – Shakti Comics
SHAKTI COMICS SET 6 UNBOXING

The Complete DC Comic’s Phantom Volume 3

The Complete DC Comic's Phantom Volume 3

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!