ComicsNews

सतयुग 2 – स्वयंभू कॉमिक्स (Satyug 2 – Swayambhu Comics)

Loading

पिछले वर्ष ‘विजय दशमी’ के पर्व के समय स्वयंभू कॉमिक्स लेकर आए थें – ‘सतयुग’ और इस वर्ष प्रकाशित हो रहा हैं स्वयंभू कॉमिक्स के बैनर तले सतयुग का द्वितीय अंक। अगर आपने अभी तक स्वयंभू कॉमिक्स में सतयुग का पहला अंक नहीं पढ़ा हैं तो हमारे रिव्यु सेक्शन में जाकर आप इसके बारे में जान सकते हैं, पढ़ें – कॉमिक्स समीक्षा: सतयुग

फ़िलहाल अंक 2 अभी प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं जिसे आप सीधे स्वयंभू कॉमिक्स के वेबसाइट या पुस्तक विक्रेताओं के पास से बुक कर सकते हैं। एक नए सुपरहीरो के अवतार में सतयुग आपको चौंकाने आ रहा हैं, क्या आप तैयार हैं कालियुग में सतयुग का प्रभाव देखने के लिए?

Swayambhu Comics - Satyug Combo Offer
Swayambhu Comics – Satyug Combo Offer

कॉमिक्स विभिन्न कॉम्बो ऑफर और एकल अंकों के साथ स्वयंभू कॉमिक्स के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और पाठक अपनी पसंद का आवरण, भाषा और उपलब्ध नॉवेल्टी (पूर्व प्रकाशित) का चुनाव भी कर सकते हैं।

  • कॉम्बो 1 – 4 कॉमिक्स (हिंदी एवं अंग्रेजी), दो ट्रेडिंग कार्ड, साथ में फ्री शिपिंग (मूल्य – 1003/- रुपये)
  • कॉम्बो 2 – 2 कॉमिक्स (कोई भी सतयुग वैरिएंट), 1 ट्रेडिंग कार्ड (वेबसाइट में देखें*)
  • नार्मल ऑफर – कोई भी सतयुग का एकल अंक एवं एक ट्रेडिंग कार्ड (मूल्य – 229/- रुपये)
आवरण (Covers)

Order : Swayambhu Comics

कॉमिक्स के कुल 4 आवरण प्रकाशित किए जा रहें हैं जिनकी संख्या सीमित ही रखी गई हैं और इनमें वैरिएंट कवर भी शामिल हैं। इनमें कई आर्टिस्टों ने अपना योगदान दिया हैं जिनमें मुख्य हैं आर्टिस्ट कायो पेगाडो, रीनन लीनो एवं लेखक सुदीप मेनन जी। परिकल्पना हैं स्वयंभू कॉमिक्स के निर्देशक श्री भूपिंदर सिंह की और सुलेख में सहयोग दिया हैं श्री रविराज आहूजा ने। पिछले बार की तरह इस बार भी जापानीस ‘माँगा’ शैली का आवरण (वैरिएंट कवर) प्रकाशित किया जा रहा हैं।

प्रीव्यू पेज (Preview Page)
Swayambhu Comics - Satyug
Swayambhu Comics – Satyug

इस बार कॉमिक्स में एक्शन की भरमार होने वाली हैं और जैसा की उपर दिए गए पृष्ठ से दृष्टिगोचर होता हैं की कहानी भी बेहद गंभीर होने वाली हैं। आप चाहे तो इसके ट्रेलर का आनंद भी स्वयंभू कॉमिक्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर ले सकते हैं।

अगर पढ़ना हैं कुछ नया और अनोखा तो स्वयंभू कॉमिक्स के सतयुग अंक दो को पाठक जरुर पढ़ें, कॉमिक्स का रिव्यु भी कॉमिक्स हमारे हाँथ में आते ही कॉमिक्स समीक्षा के सेक्शन में उपलब्ध कराया जाएगा, तब तक के लिए आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Satyug Issue 1 – Amazon Kindle

Satyug Issue 1

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!