सर्पयज्ञ और तेरह घंटे – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Sarpyagya Aur Terah Ghante – Raj Comics By Manoj Gupta)
“शक्तिरूपा यथारूप” अभी कई पाठकों तक पहुंची भी नहीं हैं पर कुछ नई घोषणाओं ने एक बार फिर तहलका मचा दिया कॉमिक्स जगत में, भाई हो भी क्यों ना!! ‘राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता’ के तरकश के तीर गिनना वाकई में मुश्किल जान पड़ रहा हैं कॉमिक्स प्रेमियों के लिए क्योंकि हो चुकी हैं घोषणा ‘सर्पयज्ञ’ और ‘तेरह घंटे’ के प्री-आर्डर की। सर्पयज्ञ में जहाँ एक बार फिर नागराज और तौसी आपस में उलझते नजर आएंगे वहीं ‘बारह घंटे’ और ‘लॉकेट’ के बाद फिर पाठकों की रूह को कंपकपाने एक नए कहानी में आ रही हैं ‘तेरह घंटे’।
सर्पसत्र और सर्पद्वंद के बाद की अगली कड़ी हैं – ‘सर्पयज्ञ’, जहाँ नागराज पहुँच चुका हैं पातललोक में और तौसी से टकरा चुके हैं पंचनाग एवं विसर्पी। इस बार आवरण में महात्मा कालदूत भी नजर आ रहें हैं जो नाग्द्वीप के सागर में लोप होने के कारण क्रुद्ध हैं, अब आगे की कहानी में क्या होने वाला हैं? इसका पटाक्षेप होगा सर्पयज्ञ में। इसकी पृष्ठ संख्या हैं 32 और मूल्य हैं 180/- रूपये। पेश हैं ‘सर्पयज्ञ’ का आवरण और इसे 31 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा –
इसके बाद नजर आया ‘तेरह घंटे’ का टेम्पलेट जिसमें श्री विनोद कुमार जी का आर्टवर्क दिखाई पड़ रहा हैं। लॉकेट और बारह घंटे में भी शायद उनका आर्ट ही था और ‘थ्रिल हॉरर सस्पेंस’ में उनका कार्य देखते ही बनता हैं। इसका विज्ञापन पिछले वर्ष ही आ चुका था लेकिन कॉमिक्स का रूप वह अब ले रहीं हैं और पाठकों को भी ‘सुपरहीरो’ वर्ग से इतर कुछ अलग देखने एवं पढ़ने को मिलेगा।
थ्रिल हॉरर सस्पेंस को पसंद करने वाला एक बड़ा तबका हैं कॉमिक्स प्रेमियों का जो इसे लेकर बड़ा ही उत्साहित नजर आ रहा हैं। इसकी पृष्ठ संख्या हैं 32 और मूल्य हैं 180/- रूपये। पेश हैं ‘तेरह घंटे’ का भयानक आवरण और इसे 10 अप्रैल को उपलब्ध कराया जाएगा –
अंत में बात होगी ‘सावधान डोगा’ के संयुक्त संस्करण की जहाँ ‘मुंबई का बाप’ निकल पड़ता हैं ‘जंगल के जल्लाद’ से टकराने के लिए। बेहद ही खूंरेजी टकराव होता हैं डोगा का भेड़िया के दुश्मनों से और फिर वह टकराता हैं कोबी एवं भेड़िया से। स्वर्गीय धीरज वर्मा जी के बेमिसाल आर्ट से सजी और श्री तरुण कुमार वाही जी का बेजोड़ कथानक आपको पलक झपकाने का मौका नहीं देगा।
इसे 24 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा और इसकी कीमत होगी 399/- रुपये। इसके साथ कुछ एक्सक्लूसिव नॉवेल्टी भी मुफ्त दी जाएगी लेकिन उसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। पेश है पाठकों के लिए ‘सावधान डोगा’ का शानदार आवरण –
आशा करता हूँ पाठकों तक सही जानकारी पहुँच रही होगी, बने रहें अन्य अपडेट्स के लिए कॉमिक्स बाइट के साथ, आभार!!