ArtistComicsComics Byte SpecialDiamond Comics

कार्टूनिस्ट प्राण को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि (Remembering Cartoonist Pran: A Tribute on his Death Anniversary)

Loading

कार्टूनिस्ट प्राण: भारत में कॉमिक बुक उद्योग के अग्रदूत (Cartoonist Pran: Pioneering the Comic Book Industry in India)

प्राण कुमार शर्मा (Pran Kumar Sharma), जिन्हें पाठकगण और प्रशंसकों के बीच प्यार से “कार्टूनिस्ट प्राण” (Cartoonist Pran) के नाम से भी जाना जाता है। आज कार्टूनिस्ट प्राण की पुण्यतिथि हैं और वर्ष 2014 को आज ही के दिन वह हम सभी को अलविदा कह गए। पर ऐसा नहीं हैं आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर कॉमिक जगत उन्हें याद कर रहा हैं! ‘प्राण’ सर इस भारतीय कॉमिक्स जगत की आत्मा थें, उनके जाने से स्वयं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी बेहद दुखी थें और ट्विटर पर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की थीं।

PMO India - Cartoonist Pran - Tweet

उनके जाने का खालीपन आज भी इस इंडस्ट्री में साफ़ दिखाई देता हैं, कई रचनाकार आते हैं और जाते हैं पर हर फनकार ‘कार्टूनिस्ट प्राण’ नहीं बन सकता! अपने नाम के अनुरूप ही वह इस इंडस्ट्री के ‘प्राण’ थें। उन्हें वर्ष 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कारों में से एक ‘पदम् श्री‘ की उपाधि से सम्मानित किया गया जिसे उनकी पत्नी श्रीमती आशा प्राण जी ने ग्रहण किया। हालाँकि मेरे ख्याल में यह सम्मान उन्हें काफी पहले दिया जाना चाहिए था। एक रचनाकार अपनी रचनाओं से समाज पर अपने पदचिन्ह छोड़ जाता हैं एवं अपनी कृतियों से अमरत्व की प्राप्ति करता हैं। उनके बनाएं गए पात्र और चरित्र सभी पाठकों के ह्रदय के करीब हैं जो आगे की पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगे। अपनी इन्हीं चित्रकथाओं के द्वारा वो हमेशा इस देश और समाज में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहेंगे।

Pran-Cartoonists-Padma-Shri
Mrs. Asha Pran Holding Padama Shri Award on Behalf of Cartoonist Pran from President of India ‘Pranab Mukherjee’

कार्टूनिस्ट प्राण एक प्रतिष्ठित भारतीय कार्टूनिस्ट थें जिन्होंने “चाचा चौधरी” और “साबू” जैसे प्रिय चरित्र बनाए। उनके मजाकिया हास्य, आकर्षक कहानी कहने और सरल लेकिन प्रभावी कला शैली ने सभी उम्र के पाठकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके पात्र भारत में घरेलू नाम बन गए और वो इस तरह भारतीय कॉमिक्स की दुनिया में एक स्थायी विरासत छोड़ गए। कार्टूनिस्ट प्राण का कार्य ‘प्रेरणादायक और रोचक’ था जिसनें घर के बच्चों से लेकर बूढों तक का भी मनोरंजन किया और आज भी उनकी चित्र कथाएं लगातार वह कार्य कर रही हैं। कार्टूनिंग के क्षेत्र में उनका योगदान महत्वपूर्ण हैं और इसलिए शायद हर “डायमंड कॉमिक्स” पढ़ने वाले पाठक की आँखें नम! आज के दिन हम सभी कॉमिक्स जगत की ओर से उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके सुपुत्र श्री निखिल प्राण भी आज काफी भावुक नजर आएं और अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘प्राण’ सर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।

Pran Kumar Sharma Who is Popularly Known as Cartoonist Pran
Pran Kumar Sharma Who is Popularly Known as “Cartoonist Pran”

आज भी ‘कार्टूनिस्ट प्राण’ के चरित्रों पर ‘डायमंड टून्स’ काॅमिक्स प्रकाशित कर रही हैं और उनके द्वारा रचित पात्र ‘चाचा चौधरी’ भारत के कोने-कोने तक प्रसिद्ध हैं। कई ब्रांड्स के साथ उनकी जुगलबंदी हैं एवं वो ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट के ब्रांड एम्बेस्स्डर भी हैं। आपके सभी स्नेही पाठकों की ओर से एक बार फिर नमन, धन्यवाद “प्राण” सर। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

कार्टूनिस्ट प्राण पर हमारे अन्य आलेख:

Meri Nazar Me Pran | Asha Pran | Diamond Books | Unboxing | Product Review | Cartoonist Pran

Meri Nazaar Mein Pran: A Biography on Cartoonist Pran 

Meri Nazaar Mein Pran: A Biography on Cartoonist Pran

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!