राज कथाएं 16 – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Raj Kathayen 16 – Raj Comics By Manish Gupta)
क्लासिक “राज कॉमिक्स” का स्वर्णिम दौर अब राज कथाएं 16 में एक बार से! – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता – (Rediscover Your Love for Classic Raj Comics with Raj Kathayen 16 – Raj Comics By Manish Gupta)
राज कथाएं 16 (Raj Kathayen 16): राज कॉमिक्स और क्लासिक कहानियों का साथ बिलकुल क्रिकेट के बल्ले-गेंद जैसा हैं! जहाँ ‘सुपरहीरो’ जैसे खिलाड़ी और ‘हॉरर’ जैसे अंपायर्स तो मौजूद हैं लेकिन मुख्य आकर्षण जो कि ‘राज जनरल कॉमिक्स’ हैं वो अनुपलब्ध हो तो शायद ही यह खेल कभी पूरा हो पाएगा। इसलिए ‘राज कथाएं’ का आते रहना बहुत ज़रूरी हैं, असल में यह चित्रकथाएं आपकी मन में काल्पनिकता का बीज रोपित करती थी एवं साथ ही इनमें नैतिकता के मूल्यों की अच्छी जानकारी भी होती हैं। “राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता” के प्रकाशन से कई स्पेशल मैटालिक कलेक्टर्स एडिशन पूर्व में भी प्रकाशित हो चुके हैं एवं बहुत जल्द पाठकों तक पहुँचने वाली हैं ‘राज कथाएं 16’ जहाँ राक्षस, मायावी प्राणी और जांबाज़ नायक अद्भुद मुसीबतों से टकराते दिखाई पड़ेंगे।
इसके दो संस्करण आने वाले हैं जिसमें एक तो हैं ‘स्पेशल मैटालिक कलेक्टर्स एडिशन’ जिसका मूल्य 300/- रूपये हैं वहीँ दूसरी ओर हैं ‘स्पेशल मैटालिक प्रिंट गोल्ड कलेक्टर्स एडिशन’ जिसका मूल्य 360/- रूपये हैं। मनीष जी ने अभी तक काफी अच्छी गुणवत्ता वाली कॉमिक्स प्रकाशित की हैं इसलिए पाठक इनमें से कोई भी एडिशन अपने पुस्तक विक्रेता बंधू से प्री-बुक कर सकते हैं। फ़िलहाल राज कथाएं 16 प्री बुकिंग पर उपलब्ध हैं तो देर बिलकुल ना करें क्योंकि इनकी संख्या भी सीमित हैं।
कॉमिक बुक लीजेंड आर्टिस्ट श्री विजय कदम जी के कूंची से निकलें यह सभी आवरण लाजवाब हैं और इनका आर्टवर्क भी बहुत सुंदर होता था। इस संग्राहक संस्करण में निम्नलिखित कॉमिक्स सम्मलित की गई हैं।
- शैतान का अंत
- शेषनाग की प्रलय
- परोपकारी राक्षस
- बगुली राजकुमारी
राज कॉमिक्स की यह सभी चित्रकथाएं आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी, इसलिए कुछ अच्छा पढ़ें, कॉमिक्स पढ़ें। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
OnePlus Nord CE 3 5G – Amazon Freedom Sale – Deal Of The Day