ComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स स्पेशल बेस्टसेलर मल्टीस्टारर सेट – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता। (Raj Comics Special Bestseller Multistarrer Set – Raj Comics by Manoj Gupta.)

Loading

राज कॉमिक्स के धुरंधर महानायकों का जबरदस्त कलेक्शन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता! (Amazing collection of the great heroes of Raj Comics – Raj Comics by Manoj Gupta!)

राज कॉमिक्स हमेशा से भारतीय कॉमिक्स प्रेमियों की पसंदीदा रही है। इनके मल्टीस्टारर कॉमिक सेट्स में आपको सभी ब्रह्मांड रक्षक देखने को मिलेंगे जिनमें डोगा, परमाणु, इंस्पेक्टर स्टील, शक्ति, गमराज, सुपर इंडियन जैसे आइकॉनिक किरदार एक साथ नजर आते हैं। हाल ही में आए स्पेशल बेस्टसेलर मल्टीस्टारर सेट-2 और स्पेशल बेस्टसेलर मल्टीस्टारर सेट-3 में इन सभी सुपरहीरोज की धांसू कहानियां शामिल हैं।

स्पेशल बेस्टसेलर मल्टीस्टारर सेट-2 (SPCL Best Sellers Set-2)

Special Best Seller Set 2 - Raj Comics By Manoj Gupta
Special Best Seller Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta
  • आ मौत मुझे मार (64 pages, 200/-)
  • प्रतिबंध (80 pages, 225/-)
  • दांव पर दुनिया (80 pages, 225/-)
  • बाप का राज है (64 pages, 200/-)
  • पलड़ा (80 pages, 225/-)
  • एक से बढ़कर एक (80 pages, 225/-)

सुपर इंडियन की कॉमिक्स में नायकों की टीम के साथ खलनायकों की टीम भी दिखाई पड़ती है, हालाँकि सुपर इंडियन के सभी कॉमिक्स एक ही सेट में प्रकाशित होते तो ज्यादा बेहतर रहता पर ये कॉमिक प्रेमियों के लिए कोई बुरा सौदा नहीं है।

स्पेशल बेस्टसेलर मल्टीस्टारर सेट-3 (SPCL Best Sellers Set-3)

Special Best Seller Set 3 - Raj Comics By Manoj Gupta
Special Best Seller Set 3 – Raj Comics By Manoj Gupta
  • सवा लाख से एक लड़ाऊं (64 pages, 200/-)
  • जादूगर (64 pages, 200/-)
  • युग हत्यारा (64 pages, 200/-)
  • विलेन चाचा (96 pages, 260/-)
  • अंगारे (80 pages, 225/-)

इस सेट में पाठकों को योद्धा और भोकाल के भी कॉमिक्स पढ़ने को मिलेंगे, जहाँ समयकाल बदलने के साथ इन नायकों को कई सारी भारी मुसीबतों से जूझना पड़ेगा। अगर आप पूरा का पूरा सेट खरीदते हैं, तो आपको एक स्पेशल स्टैंडी भी इनके साथ बिलकुल मुफ्त में मिलेगी।

“इन्हें नहीं पढ़ा, तो क्या पढ़ा?”

आप इन कॉमिक्स को राज कॉमिक्स की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। राज कॉमिक्स ने हमेशा अपने प्रशंसकों को बेहतरीन ग्राफिक्स और शानदार स्टोरीलाइन से रोमांचित किया है। अगर आप इन मल्टीस्टारर सेट्स को मिस कर रहे हैं, तो यकीन मानिए, आप भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स का एक ऐतिहासिक अनुभव खो रहे हैं! क्या आपने इन सेट्स में से कोई कॉमिक पढ़ी है? नीचे कमेंट में बताइए! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: डोगा और परमाणु के स्पेशल सेट्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Special Sets of Doga and Parmanu – Raj Comics by Manoj Gupta)

The ‘PraViTaRa’ Unboxing! | Raj Comics| Comics Byte Reviews | Old Classics

Tintin (Set of 22 Hindi Comic Books)

Tintin Set of 22 Hindi Comic Books
Tintin – Hindi Comic Books

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!