ComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स स्पेशल बेस्ट सेलर सेट 1 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics Special Best Seller Set 1 – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

बांकेलाल, भेड़िया एवं परमाणु के कॉमिक्स विशेषांक, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से! (Raj Comics Special Issues of Bankelal, Bhediya and Parmanu, published by Raj Comics by Manoj Gupta!)

राज कॉमिक्स (Raj Comics) ने अपने पिछले कई दशकों में राज कॉमिक्स विशेषांक के माध्यम से पाठकों का मनोरंजन किया है, इन अंकों में 60+ पृष्ठ और बड़ी चित्रकथाएं प्रकाशित होती थी। तब इनका बड़ा इंतजार हुआ करता था और एक सेट में कम से कम दो कॉमिक्स विशेषांक तो जरुर आते थे। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम अब इन्हें फिर से पुन:मुद्रित कर पाठकों तक ला रही है जो जनवरी माह के पहले सप्ताह तक प्रकाशित हो सकते है, इस सेट में पाठकों को बांकेलाल, भेड़िया एवं परमाणु के कुछ पुराने विशेष अंक देखने को मिलेंगे।

Special Best Sellers Set 1 - Raj Comics By Manoj Gupta
Special Best Sellers Set 1 – Raj Comics By Manoj Gupta

इस सेट के हर कॉमिक्स के साथ एक ‘स्टीकर’ मुफ्त दिया जा रहा है एवं सभी कॉमिक्स 64 पृष्ठों की है और उनका मूल्य 200 रूपये है, ग्राहक 10% अधिकतम छूट भी विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते है। (बढ़ें हुए मूल्य पर चर्चा किसी अन्य पोस्ट पर होगी, बनें रहे हमारे साथ)

राज कॉमिक्स स्पेशल बेस्ट सेलर्स सेट 1 की सूची:

  • तिलंगे (भेड़िया)
  • इतना बड़ा कोबी (भेड़िया)
  • ढपोरशंख (बांकेलाल)
  • जादुई मुहावरे (बांकेलाल)
  • नीम हकीम (परमाणु)
  • ब्लैक जोन (परमाणु)

सेट धीरज वर्मा जी, बेदी जी और सुरेश डीगवाल जी के आर्टवर्क एवं आवरणों से सुसज्जित है। इसके साथ ही जासूस विजय के कुछ जनरल कॉमिक्स (पेपरबैक्स) का सेट 1 भी मनोज जी के प्रकाशन से बहुत जल्द आने वाला है। इस सेट के साथ ‘पोस्टर’ मुफ्त दिया जा रहा है एवं सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठों की है और उनका मूल्य 100 रूपये है।

Jasoos Vijay General Set 1 - Raj Comics By Manoj Gupta
Jasoos Vijay General Set 1 – Raj Comics By Manoj Gupta

जासूस विजय जनरल कॉमिक्स सेट 1 की सूची:

  • टापू की तबाही
  • असफल अभियान
  • फोर्मुले की वापसी
  • मौत का कैप्सूल
  • कैदी की वापसी
  • खूनी योजना
  • डूबा हुआ खज़ाना

इस सेट का संकलित संस्करण भी आने वाला है तो पाठक अपने जरुरत के अनुसार पेपरबैक या संग्राहक संस्करण पुस्तक विक्रेताओं से खरीद सकते है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: तिरंगा जनरल सेट 8 और जासूस विजय के कारनामें – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Tiranga General Set 8 Aur Jasoos Vijay’s Collected Editions – Raj Comics by Manoj Gupta)

Pralay Special Collector’s Edition | Nagraj & Super Commando Dhruva | Raj Comics

Pralay Special Collector's Edition - Nagraj & Super Commando Dhruva - Raj Comics
Pralay Special Collector’s Edition – Nagraj & Super Commando Dhruva – Raj Comics
Hindi Children Magazines | बाल पत्रिकाएँ | Lotpot | Happy New Year | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!