राज कॉमिक्स गोल्डन एज जनरल सेट – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics Golden Age General Set – Raj Comics by Manoj Gupta)
इस दिवाली तैयार हो जाइये ‘शक्ति, तिरंगा, स्टील और एंथोनी’ के जनरल कॉमिक्स की आतिशबाज़ी के लिए, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन का नया धमाका! (This Diwali prepare yourself for the explosive Comics of “Shakti, Tiranga, Steel and Anthony, a new blast from the publication of Raj Comics by Manoj Gupta!)
नमस्कार मित्रों, नवरात्र जल्द शुरू होने वाले है और इस मौके पर राज कॉमिक्स से कोई विशेष खबर ना आए? ऐसा मुमकिन नहीं क्योंकि भारत के सबसे बड़े कॉमिक्स प्रकाशनों में से एक राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता लेकर आएं है खास राज कॉमिक्स के प्रशंसकों के लिए इस माह में कॉमिक्स का मेला जहाँ पाठक फिर से जुड़ सकेंगे राज कॉमिक्स के कुछ पुराने सुपर सितारों से। जी हाँ, शक्ति, तिरंगा, इंस्पेक्टर स्टील और एंथोनी के जनरल सेट्स अब प्री-आर्डर पर पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है और साथ ही इसमें इंस्पेक्टर स्टील की पहली राज कॉमिक्स विशेषांक – ‘कानून का सिपाही‘ भी है। सभी कॉमिक्स के मूल्य 100/- रुपये प्रति अंक रखे गए है और इन सभी अंकों की पृष्ठ संख्या होगी 32। इन सेट्स पर 10% की छूट भी है तो आज ही इन्हें बुक करें अपने पसंदीदा विक्रेताओं से।
राज कॉमिक्स लिस्ट – नई आमद (Raj Comics List – New Release)
शक्ति जनरल सेट 2 का विवरण:-
- पूजा एक्सप्रेस
- चोरनी
- एडवोकेट माधुरी
- बॉर्डर
- फूल और कांटे
- सारे जहाँ से अच्छा
इंस्पेक्टर स्टील जनरल सेट 3 का विवरण:-
- आज मरेगा स्टील
- प्रोफेसर भूत
- कानून का सिपाही * (राज कॉमिक्स विशेषांक)
- दिमाग नहीं मरेगा
- रोबोडॉग
- कहाँ गया स्टील
एंथोनी जनरल सेट 2 का विवरण:-
- चीख़ उठा कब्रिस्तान
- मुर्दे का कानून
- चलती फिरती लाश
- सज़ा दूंगा मैं
- गोली उसके नाम की
- मुर्दा देगा मौत
तिरंगा जनरल सेट 2 का विवरण:-
- इंसाफ
- तिरंगा का दुश्मन
- मेरी अदालत
- छलावा
- विषनखा
- ज़हरीले सिक्कें
इस लिस्ट में से कई कॉमिक्स आज तक हमने भी नहीं पढ़ी है जैसे इंस्पेक्टर स्टील की ‘कानून का सिपाही’ और तिरंगा की विषनखा एवं ज़हरीले सिक्कें। मनोज जी के अनुसार “राज कॉमिक्स के सभी Golden Age वाले रीडर्स के लिए दिवाली मनाने आ रहे हैं एंथोनी, शक्ति, स्टील और तिरंगा! क्या आप सभी इन महानायकों के साथ दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं?”, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Buy Super Commando Dhruva Complete Set of All 25 General Comics | Raj Comics