राज कॉमिक्स – सूची – मई 2022 (Raj Comics – Complete List – May 2022)
नमस्कार मित्रों, राज कॉमिक्स के तीन पब्लिकेशन से तो आप सभी परिचित होंगे ही। पिछले वर्ष राज कॉमिक्स बाय संजय और मनोज गुप्ता के बाद इस वर्ष राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता ने भी शुरुवात कर दी हैं। कहने का तात्पर्य बस इतना हैं की अब बाजारों में राज कॉमिक्स का आभाव कम से कम अब तो नहीं होगा एवं कॉमिक्स प्रेमी अपनी सहूलियत और बजट के अनुसार किसी भी प्रकाशन की कॉमिक्स अपने पसंदीदा बुक सेलर्स से मंगवा सकेंगे। खैर असली मुकाबला फ़िलहाल दो दिन पहले ही शुरू हुआ जब दनादन रीप्रिंट के बाद बहुत समय से रुकी हुई कॉमिकों की घोषणा मनोज जी के द्वारा की गई, उसके बाद मनीष जी ने भी वही घोषणा की और दिन ढलते ढलते संजय जी ने नए कॉमिक्स के प्री-आर्डर की झड़ी लगा दी। कॉमिक्स प्रसंशकों को ‘मानों काटों तो खून नहीं’ वाला हिसाब दिखा क्योंकि बाद सर्वनायक, स्वामिभक्त रखवाले और पुनरुत्थान श्रृंखला के नए कॉमिकों की जो थीं। एक बारगी तो हमें भी विश्वास नहीं हुआ पर सच यही हैं की ‘जुनून’ अब अपने शिखर पर हैं और इसका फायदा सिर्फ कॉमिक्स प्रेमियों को ही मिलेगा। पसंद आपकी, प्रकाशन आपका! जो चाहिए वो खरीदें अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए। नीचे पेश हैं तीनों प्रकाशनों की सूची जिसे मई माह में पूर्ण किया जा रहा हैं और आगे की संभावना भी बताई गई हैं। मूल्य, नॉवेल्टी एवं पृष्ठ संख्या के लिए टेम्पलेट देखें।
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Raj Comics By Sanjay Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics By Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Raj Comics By Manish Gupta)
सभी बुक सेलर्स पर 10% की छूट हैं और कॉमिक्स प्रेमियों के कलेक्शन को पूरा होने में कुछ समय अवश्य लगेगा पर वो होगा जरुर, बनें रहें हमारे साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Manish Gupta ji is leaving everyone in dust!!
Not completely though. No plans for the new comics from his production house, we should wait & watch.