राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता – प्रीमियम पोस्टर्स (Raj Comics By Sanjay Gupta Premium Posters)
आपके पसंदीदा राज कॉमिक्स सुपरहीरो के प्रीमियम पोस्टर्स – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Premium Posters of Your Favorite Raj Comics Superheroes – Raj Comics By Sanjay Gupta)
नमस्कार मित्रों, यूँ तो कभी ना कभी हम सभी की अपने घरों की दीवारों पर पोस्टर्स चिपकाने का शौक जरुर था। बीतें दशकों में बॉलीवुड के नायक-नायिकाओं वाली, या हॉलीवुड के सेलिब्रिटीज वाले पोस्टर्स आपको रोडसाइड पर स्ट्रीट हॉकर्स के पास दिखाई पड़ जाते थे जिनका मूल्य 5 रूपये से लेकर 20 रुपये तक होता था, बजट अगर ज्यादा हो तो लोग किसी आर्ची गैलरी जैसे शॉप्स पर जाकर भी महंगे पोस्टर खरीदते थें जहाँ 50 रूपये से लेकर 200 रूपये मूल्य तक के प्रीमियम पोस्टर्स उपलब्ध थें। कई बार विदेशी सुपरहहीरोज के पोस्टर भी आँखों के सामने से गुजर जाते थें जिनकी गुणवत्ता अपने मूल्य के अनुसार ही लाजवाब थीं। भारतीय कॉमिक्स के साथ पोस्टर तो जरुर मुफ्त आते थें पर उनकी गुणवत्ता कोई खास नहीं थीं और जिसे वर्षों तक बस एक ही ढ़र्रे पर रखा गया। यह लगाने में सुगम जरूर थें पर बेहद ही पतले काग़ज पर छपाई के कारण इनमें वो प्रीमियम वाली कोई बात नहीं थीं, हाँ कुछ एक अपवाद जरुर थें पर उनकी बात फिर कभी होगी। हालाँकि इसमें बदलाव पिछले वर्ष देखा गया जब कॉमिक कॉन इंडिया (दिल्ली) में पहली बार राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के बूथ पर प्रीमियम पोस्टर देखें। इसमें कागज़ की गुणवत्ता तो काफ़ी अच्छी थीं ही लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वो थीं इन पोस्टर्स के उपर की की सिल्वर और गोल्ड आउटलाइनिंग जिसनें इन पोस्टर्स की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया था। वैसे आप इन्हें राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता के अधिकारिक वेबसाइट से जाकर भी खरीद सकते हैं लेकिन इनका मोबाइल/डेस्कटॉप/टैबलेट के वॉलपेपर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। वैसे आपका पसंदीदा नायक या सुपरहीरो कौन सा हैं राज कॉमिक्स से?
यहाँ से खरीदें – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Raj Comics By Sanjay Gupta)
इन सभी पोस्टर्स का मूल्य और वर्गीकरण भी अलग हैं जैसे स्पेशल पोस्टर्स, प्रीमियम पोस्टर्स और बिग साइज़ पोस्टर्स। कुछ पोस्टर बंडल भी उपलब्ध हैं हालाँकि किसी नायक या नायिका का चयनित पोस्टर ही ज्यादा बेहतर होता हैं। प्रीमियम वाले फ्रेमिंग के बाद बहुत ही शानदार लगेंगे। नीचे कुछ पोस्टर की छवि साझा की जा रही हैं लेकिन वेबसाइट पर और भी अलग-अलग आकार, रंग-रूप में यह उपलब्ध हैं। पहले ना सही पर अब मौका हैं इन नायकों से ऱोज रूबरू होने का! आभार – कॉमिक्स बाइट!!