ComicsNewsRaj Comics

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की दो धमाकेदार कॉमिक्स प्री-ऑर्डर में – ‘अंतिम युद्ध’ और ‘अग्निवध’ से दो बड़ी श्रृंखलाओं का समापन! (Raj Comics by Sanjay Gupta has two blockbuster comics up for pre-order – ‘Antim Yuddh’ and ‘Agnivadh’, concluding two big series!)

Loading

भेड़िया और भोकाल की प्रतिष्ठित श्रृंखलाओं ‘शुद्धिकरण’ और ‘अग्निपथ’ का आखिरी अध्याय प्री-आर्डर पर उपलब्ध – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की पेशकश! (The last chapters of the iconic Bhediya and Bhokal series ‘Shuddhikaran’ and ‘Agneepath’ are now available on Pre-Order – Presented by Raj Comics by Sanjay Gupta!)

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता ने अपने प्रीमियम पाठकों के लिए दो नई कॉमिक्स प्री-ऑर्डर पर जारी की हैं जो दो बड़ी चल रही श्रृंखलाओं का समापन करती हैं। ये कॉमिक्स न केवल इन श्रृंखलाओं की कहानियों का पटाक्षेप हैं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी देती हैं।

Antim Yuddh - Bhediya - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre-Order
Antim Yuddh – Bhediya – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre-Order

1. अंतिम युद्ध (भेड़िया की शुद्धिकरण श्रृंखला का समापन भाग)

  • लेखक: अनुराग सिंह, वसीम कुरैशी
  • पृष्ठ संख्या: 105
  • मूल्य: 500/-
Antim Yuddh - Bhediya - Raj Comics By Sanjay Gupta
Antim Yuddh – Bhediya – Raj Comics By Sanjay Gupta
  • सारांश: यह कॉमिक भेड़िया की ‘शुद्धिकरण’ श्रृंखला की अंतिम कड़ी है। आवरण पर भेड़िया का पीड़ा में चेहरा और उसे जकड़े हुए असंख्य हाथ इस बात का संकेत देते हैं कि यह युद्ध केवल बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक भी है। आर्टिस्ट नरेश कुमार और प्रदीप शेरावत का बेहतरीन कार्य इस कॉमिक्स में पाठकों के समक्ष होगा।
Agnivadh - Bhokal - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre-Order
Agnivadh – Bhokal – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre-Order

2. अग्निवध (भोकाल की अग्निपथ श्रृंखला का समापन भाग)

  • लेखक: नितिन मिश्रा
  • पृष्ठ संख्या: 32
  • मूल्य: 200/-
Agnivadh - Bhokal - Raj Comics By Sanjay Gupta
Agnivadh – Bhokal – Raj Comics By Sanjay Gupta
  • सारांश: ‘अग्निपथ’ श्रृंखला का यह अंतिम अध्याय अपने आवरण में भोकाल को आग में भभकते हुए उसके टकराव को दर्शाता है, दो महायोद्धाओं की भीषण भिड़ंत आग और क्रोध की ऊर्जा से परिपूर्ण है। आर्टिस्ट तदम ग्यादु और प्रदीप शेरावत का कार्य देखने लायक है, पर क्या समापन भाग के लिए 32 पृष्ठ पर्याप्त है? यह तो कॉमिक्स प्रकाशित होने का बाद ही समझ में आएगा।
Agnivadh - Agnipath Series - Bhokal - Raj Comics By Sanjay Gupta
Agnivadh – Agnipath Series – Bhokal – Raj Comics By Sanjay Gupta

इन दोनों कॉमिक्स के साथ, राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता ने अपने प्रकाशन के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं को पूर्ण रूप से समाप्‍त कर दिया है। अब पाठकों को भविष्य में नई कहानियों, नई श्रृंखलाओं और शायद पुराने पात्रों की नई शुरुआत देखने को मिलेगी।

ऑर्डर कहां करें?

दोनों कॉमिक्स राज कॉमिक्स यूनिवर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और पाठक इसे अपने पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास से भी बुक कर सकते है। कलेक्टर्स और फैंस इन समापन भागों को बिलकुल मिस ना करें और सीमित स्टॉक को देखते हुए जल्द से जल्द अपना ऑर्डर बुक करें। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: सुपर कमांडो ध्रुव के प्रशंसकों के लिए शानदार ऑफर – सिर्फ 500 में 10 कॉमिक्स! (10 Raj Comics for just 500! – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Raj Comics | Huu Series | Huuu Returns | New Release | Hindi | Paperback

Huuu Returns
Huuu Returns
Raj Comics By Sanjay Gupta | Doga | Classic Raj Comics | Old Video | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!