परमाणु और फाइटर टोड्स के नए स्पेशल सेट्स – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (New Special Sets of Parmanu and Fighter Toads – Raj Comics by Manoj Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने पेश किए परमाणु और बंकेलाल के नए स्पेशल रीप्रिंट सेट्स। (Raj Comics by Manoj Gupta presents new special reprint sets of Parmanu and Fighter Toads.)
भारतीय कॉमिक्स प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने अपने दो सबसे लोकप्रिय किरदारों – ‘परमाणु और फाइटर टोड्स’ के शानदार नए रीप्रिंट स्पेशल सेट्स तीन और चार का विमोचन कर दिया है। इन सेट्स में क्लासिक कॉमिक्स को नए कलेवर, नई प्रिंट क्वालिटी और आकर्षक पैकिंग के साथ पेश किया गया है। पुराने प्रशंसकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है अपने पसंदीदा सुपरहीरोज की यादों को ताजा करने का और नए पाठकों के लिए एक शानदार एंट्री पॉइंट।
परमाणु स्पेशल सेट – 4 (Parmanu New Reprints)

प्राइस: 200/-
पृष्ठ संख्या: 64
ऑफर: सेट के साथ मिलेगा स्टैंडी फ्री (8 कॉमिक्स का सेट)
शामिल कॉमिक्स:
- विनाशक
- आई एम सॉरी
- कैक्टस
- बचाओ बचाओ
- परमाणु पागल है
- डेथ डॉट कॉम
- विध्वंसक
- तबाह होगी दिल्ली
परमाणु के हाई-ऑक्टेन एडवेंचर्स और एक्शन से भरपूर कहानियाँ अब और भी बेहतर प्रिंटिंग में! विनाशक में जहाँ परमाणु के साथ इंस्पेक्टर स्टील भी है वहीँ बचाओ-बचाओ में उसे साथ मिला है ‘शक्ति’ का, यह दोनों कॉमिक्स टू इन वन है। आर्टिस्ट सुरेश डीगवाल जी का आर्टवर्क बेहद डायनामिक और शानदार है इन कॉमिक्स में।
फाइटर टोड्स स्पेशल सेट – 3 (Fighter Toads New Reprints)

प्राइस: 200/-
पृष्ठ संख्या: 64
ऑफर: सेट के साथ मिलेगा स्टैंडी फ्री (6 कॉमिक्स का सेट)
शामिल कॉमिक्स:
- नई दिल्ली
- बिजनेसमैन
- सुपरस्टार
- डिस्कोचोर
- पतला हो जा रे
- गटर हमारा है
टोड्स की हास्य से भरपूर दुनिया अब और भी जीवंत अंदाज़ में आपके पास पहुँचने को तैयार है जहाँ इस बार उनका साथ निभा रहा है मुंबई का बाप डोगा भी (गटर हमारा है)! नई दिल्ली कॉमिक्स से एक बार फिर श्री अनुपम सिन्हा फाइटर टोड्स के साथ लौट आए थे, हालाँकि आर्टवर्क इनमें श्री दिलीप चौबे का ही था पर आवरण और कहानी में उनका योगदान था।


Cover Artworks: Suresh Digwal (Parmanu) & Anupam Simha (Fighter Toads)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि भारतीय कॉमिक्स की सुनहरी यादों को सहेजने और नए पाठकों तक पहुँचाने का उनका मिशन लगातार जारी है। ये रीप्रिंट सेट्स न केवल पुराने फैंस के लिए एक नॉस्टैल्जिक तोहफा हैं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए भी भारतीय सुपरहीरोज की एक शानदार झलक पेश करते हैं। अगर आप भी परमाणु के रोमांच या फाइटर टोड्स के हास्य के फैन हैं, तो ये सेट आपके संग्रह में जरूर होने चाहिए! आज ही आर्डर करें अपने पसंदीदा पुस्तक विक्रेता बंधुओं से, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Tintin (Set of 22 Hindi Comic Books)
