पाताल सम्राट तौसी – सेट 7 एवं 8 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Patal Samrat Tausi – Set 7 and 8 – Raj Comics By Manoj Gupta)
पाताल सम्राट तौसी का जनरल सेट 7 एवं 8 अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता! (Patal Samrat Tausi’s Gen Set 7 & 8 Now Available On Pre-Order – Raj Comics By Manoj Gupta!)
नमस्कार दोस्तों, ऐसा लग रहा की तौसी (Tausi) के कॉमिक्स की ‘सुनामी’ आई हुई हैं राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से! नई कॉमिक्स, पुन: मुद्रित अंक और सर्पसत्र श्रृंखला में बस ‘तौसी ही तौसी’ छाया हुआ हैं। हर कोई अचानक से तौसी की कॉमिकों को लेकर संजीदा दिखाई पड़ रहा हैं। तुलसी कॉमिक्स का यह नायक पहले भी एक ‘राज कॉमिक्स’ से प्रकाशित हुआ था पर पाठकों का प्रतिसाद बहुत बेहतर नहीं था। अब यकायक ऐसा प्रतीत हो रहा हैं की बस तौसी के कॉमिक्स की मांग पाठकों में हैं। राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की टीम ने तौसी के तीन दर्जन से ज्यादा कॉमिक्स प्रकाशित किए हैं और कुछ अभी भी प्रकाशाधीन हैं। कॉमिक संग्रह करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका हैं और इस बार इस मौके को कोई भी नहीं चूकना चाहेगा!
तौसी जनरल कॉमिक्स सेट 7 में 6 कॉमिक्स प्रकाशित होंगी जिनका प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं पर उपलब्ध हैं। इन कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या होगी 32 और इनका मूल्य होगा 90/- रूपये। नीचे पेश इस इन कॉमिक्स के शानदार आवरण और जानकारियाँ। लगभग सभी कॉमिक्स पर कदम स्टूडियो या चव्हाण स्टूडियो का शानदार कार्य हैं।
पाताल सम्राट तौसी सेट – 7 के कॉमिकों की सूची (Tasui Comics List) –
- तौसी का तांडव
- तौसी और सर्पदेश में प्रलय
- तौसी के पुजारी
- महाकाल तौसी
- तौसी का महायज्ञ
- तौसी और सरोंपी
तौसी के कॉमिक्स आवरण (Tausi Comic Book Covers)
पाताल सम्राट तौसी सेट – 8 के कॉमिकों की सूची (Tasui Comics List) –
- तौसी और त्रिकुला
- तौसी और बगावत के शोले
- तौसी और तबाही का देवता
- तौसी की जंग
- तौसी और शिकाको
- तौसी का वनवास
Raj Comics | Sarpsatra, Sarpdwandwa, Sarpyagya Combo | 3 New Comics | Nagraj and Tausi