परमाणु स्पेशल सेट 2: राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता का नया सेट! (Parmanu Special Set 2: New Release From Raj Comics By Manoj Gupta!)
परमाणु स्पेशल सेट 2: राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की नई पेशकश! (Parmanu Special Set 2: New offering from Raj Comics by Manoj Gupta!)
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता परमाणु स्पेशल सेट 2 जल्द ही प्रकाशित करने जा रहे हैं, जिसमें परमाणु के 6 जबरदस्त विशेषांक शामिल हैं। यह सेट फरवरी-मार्च 2025 के मध्य रिलीज़ किया जाएगा। प्रत्येक कॉमिक्स की कीमत 200/- रूपये होगी और हर विशेषांक 64 पृष्ठों का होगा। सबसे खास बात यह है कि इस सेट के साथ एक स्टैंडी फ्री में मिलेगा।

परमाणु स्पेशल सेट 2 में शामिल कॉमिक्स (Parmanu Special Set 2):
- काली दुनिया – परमाणु
- डेथएटम
- विस्फोट
- महामुर्दा
- नरक में है परमाणु
- तेरा क्या होगा

महामुर्दा कॉमिक्स में परमाणु के साथ आपको रूपनगर का नायक ‘एंथोनी’ भी नजर आएगा और अन्य अंकों में प्रोफेसर के.के. भी अपनी कारगुजारियों से परमाणु के खासे परेशान करते दिखाई पड़ेंगे! यदि आप परमाणु के फैन हैं, तो इस सेट को मिस न करें! प्री-ऑर्डर सभी पुस्तक विक्रेता बंधुओं के पास उपलब्ध है, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Pralay Special Collector’s Edition | Nagraj & Super Commando Dhruva | Raj Comics
