वन शॉट रिव्यु – भूतनाशक मंत्रा – अब दिल्ली दूर नहीं – विन्मिक्स (One Shot Review – Bhootnashak Mantra – Delhi Is Not Far Away – Vinmics)
“विनमिक्स” सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन प्रदान करने के लिए एक नए जमाने का भारतीय कॉमिक प्रकाशन ब्रांड है जिसकी पैरेंट कंपनी है ‘देसी क्रिएटिव्स‘। उनके पहले अंक भूतनाशक मंत्रा का आगाज हो चुका है ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ से और आगे उनकी मंशा है कि एक नया सुपरहीरो का यूनिवर्स लाया जाए जहां पर रहस्य-रोमांच, हॉरर और हास्य का जबरदस्त संयोजन देखने को मिलें, साथ ही पाठकों को अच्छा पढ़ने और बढ़िया चित्रांकन देखने को मिले। विन्मिक्स के पीछे हैं भारत के बहुत ही प्रसिद्ध कॉमिक बुक आर्टिस्ट और लीजेंड श्री दिलीप चौबे और साथ में उनके हैं राज कॉमिक्स के जनप्रिय लेखक श्री तरुण कुमार वाही भी। एक कुशल युवाओं की टीम गठित कर अब उनका कार्य है भारत के पाठकों को शानदार काॅमिक बुक्स प्रदान करना जिसकी चर्चा हम अपने पुराने आलेख एवं वीडियो में भी कर चुके हैं।
कॉमिक बुक रिव्यु – भूतनाशक मंत्रा – अब दिल्ली दूर नहीं – विन्मिक्स (Comic Book Review – Bhootnashak Mantra – Delhi Is Not Far Away – Vinmics)
जैसा कि कॉमिक्स का नाम है भूतनाशक मंत्रा (Bhootnashak Mantra), उससे तो यह समझ में आ ही रहा होगा आपको कि यहां पर जरूर कुछ खतरनाक और हैरतअंगेज रहस्य-रोमांच की बात चल रही होगी और ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के शुरुवात के कुछ पृष्ठों में बताया जाता है की वर्ष 2022 में एक ‘ज़ोम्बी सर्वनाश‘ हुआ, जो दिल्ली में फैला और उसके बाद कुछ घटनाएं ऐसी घटित हुई की भारत देश फिर 2022 के पहले जैसा भारत नहीं रह गया और उसका नाम बदलकर ‘नव-भारत’ कर दिया गया जो कि भारत न होकर एक छोटे से शहर ‘देहरादून’ तक सीमित हो गया। वहां पर भारत के बचे-खुचे लोगों के साथ रहता था ‘मंत्रा’ भी जो अपने पिताजी ‘रवि कौशिक’ के साथ पूरे जोर-शोर से लगा हुआ था की इस बीमारी से भारत के इन्फेक्टेड लोगों को कैसे बचाया जाए।
रवि कौशिक जो की पहले दिल्ली में एक साइंटिस्ट थें और उसके वैज्ञानिक प्रयोगों के कारण इस ‘वायरस’ को पनपने की जगह दिल्ली के क्षेत्र में मिली। मुम्बाषा नाम के एक अपराधी के कुटिल विचारों और प्रयोजन के कारण उन्हें इस पर रिसर्च करनी पड़ी और कुछ गलतियों के कारणवश यह ज़ोम्बी सर्वनाश उनके लैब से होता हुआ पूरी दिल्ली और फिर भारत में फ़ैल जाता है। मुम्बाषा चाहता था कि यह जॉम्बीज उसके कंट्रोल में आ जाए पर हाँथ आती है बस असफलता! अब 10 वर्ष बाद बचा हैं ‘नव-भारत’ जहां पर आज भी कुछ लोग स्वस्थ है और वहां पर राजा मानसिंह का राज है। क्या रवि कौशिक इस वायरस का इलाज ढूँढ पाएंगे? मंत्रा कैसे बना ‘भूतनाशक मंत्रा’? क्या मुम्बाषा अपने खतरनाक इरादों में सफल हो पाया? ज़ोम्बी सर्वनाश और भारत एवं दिल्ली को फिर से ठीक करने की चाहत मंत्रा को किस हद तक ले जाएगी? जानना चाहते है तो आज ही पढ़ें विन्मिक्स का पहला सनसनाता अंक “अब दिल्ली दूर नहीं”।
संक्षिप्त विवरण (Details)
प्रकाशक : विन्मिक्स (देसी क्रिएटिव्स)
पेज : 60
पेपर : ग्लॉसी
मूल्य : 299/-
भाषा : हिंदी/अंग्रेजी
कहां से खरीदें : अमेज़न
निष्कर्ष (Conclusion)
विन्मिक्स का पहला अंक काफी अच्छा बना है क्योंकि श्री दिलीप चौबे कॉमिक्स उद्योग के एक बहुत ही स्थापित आर्टिस्ट है और इसके साथ वाही जी ने कहानी भी बहुत अच्छी बुनी है क्योंकि उनको भी कॉमिक्स लेखन में कई दशकों का अनुभव है, यह जुगलबंदी पाठकों को जरुर पसंद आएगी। कॉमिक्स में रंग काफी जीवंत है और यह मेच्योर रीडर (व्यस्क 18+) के लिए ही पठनीय है। कॉमिक्स के पृष्ठों में भरपूर एक्शन और हिंसक सामग्री है तो डेफिनेटली बच्चे इससे दूर रहें। हमें यह बहुत ही बढ़िया कॉमिक्स लगी है और ऐसा लगा जैसे आप कुछ राज कॉमिक्स जैसा ही पढ़ रहे हैं, लेखन अच्छा है वही पुराने स्वाद के साथ जिसे आप तभी समझ पाएंगे अगर आप नब्बें के दशक के पाठक हो। कॉमिक्स एक ‘वन शॉट’ है और कहानी का भी अंत होता दिखाया गया है जो संतुष्ट करता है हालाँकि कुछ अनसुलझे सवाल अभी भी मौजूद है जिन्हें शायद आगे किसी अंक में बताया जाएगा। आप भी बस, ट्रेन या फ्लाइट पकड़ कर निकल लें दिल्ली की सैर के लिए जहाँ आपका इंतजार कर है नरभक्षी ज़ोम्बी! इस कारण हो सकता आपके लिए दिल्ली दूर हो पर भूतनाशक मंत्रा के लिए “अब दिल्ली दूर नहीं“, आभार – कॉमिक्स बाइट!!