ComicsNewsRaj Comics

न्यूज़ बाइट्स: सुपर कमांडो ध्रुव संग्राहक अंक, स्वतंत्रता सेनानी ध्रुव और प्लेयिंग कार्ड्स (News Bytes: Super Commando Dhruva Collector Edition, Freedom Fighter Dhruva and Playing Cards)

Loading

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हाज़िर है कॉमिक्स बाइट आपके लिए राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की ख़बरों के साथ. पिछले बार हमने आपसे ‘आज़ादी की ज्वाला’ को जो पैनल साझा किया था वो अब पूर्ण रंगसज्जा के साथ देखने को मिला है एवं इसके साथ ही दिखा है एक अंजान शख्स जो चेहरे पे बड़े ही भयानक भाव लिए सर्कस में लगे तंबूओं में लगी आग को निहार रहा है. कहानी – श्री मनोज गुप्ता जी, श्री आयुष गुप्ता, चित्रकार – देबज्योती जी और रंगसज्जा – श्री अभिषेक सिंह के करकमलों द्वारा ‘आज़ादी की ज्वाला‘ राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता से जल्द ही प्रकाशाधीन.

अब बात करेंगे सुपर कमांडो ध्रुव के संग्राहक संस्करण की, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की संस्थापक श्रद्धांजलि वर्ष की आगामी पेशकश जो पाठकों की भारी मांग पर उन्हें लाना ही पड़ा. प्रसिद्ध कॉमिक बुक आर्टिस्ट और सुपर कमांडो ध्रुव के जनक श्री अनुपम सिन्हा जी के कहानी और आर्टवर्क से सजी यह कॉमिकें सभी कॉमिक्स संग्रहकर्ताओं के पास जरूर होनी चाहिए. ध्रुव तारे की तरह अटल और कॉमिक्स जगत के जबरदस्त लोकप्रिय किरादर ध्रुव का विशेष संग्राहक अंक बहुत जल्द राज कॉमिक्सबाय मनोज गुप्ता से आप लोग प्राप्त कर पाएंगे. इस श्रृंखला में कुल 5 कॉमिकों का पुन: मुद्रण होगा –

  • प्रतिशोध की ज्वाला
  • रोमन हत्यारा
  • आदमखोरों का स्वर्ग
  • स्वर्ग की तबाही
  • मौत का ओलंपिक

इसके साथ ही निम्न लिखित कॉमिक्स भी आगामी सेट्स में रिलीज़ की जाएँगी:

  • विनाश के वृक्ष
  • चैंपियन किलर
  • आखिरी दांव
  • वीडियो विलेन
  • पागल कातिलों की टोली
  • ब्लैक कैट
  • रोबो का प्रतिशोध
  • दलदल
  • उड़ती मौत
  • चंडकाल की वापसी
  • ग्रैंड मास्टर रोबो

राज कॉमिक्स खरीदनें के लिए यहाँ क्लिक कीजिए – राज कॉमिक्स (मनोरंजन का चौथा दशक)

आप सभी के लिए पेश है संग्राहक अंक का छायाचित्र जिसे बनाया है श्री अनुपम सिन्हा जी ने और इंक्स है श्री जगदीश कुमार जी के. इसे मनोज जी एवं अनुपम जी दोनों ने अपने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर साझा किया है.

Super Commando Dhruva - Collectors Edition
सुपर कमांडो ध्रुव – संग्राहक अंक संयुक्त संस्करण
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता

इसके बाद नज़र आया नागराज यात्रा वृतांत का बैक कवर जो संग्राहक अंक के साथ आएगा. इसे बनाया है श्री ललित कुमार शर्मा जी ने, रंगसज्जा है श्री देवायु शेरावत जी और श्री भक्त रंजन जी के. क्या आपने अपनी प्रतियाँ प्री बुक की?? लगभग सभी बड़े पुस्तक विक्रेताओं के पास यह अभी बुकिंग पर उपलब्ध है.

Nagraj Yatra Vritant - Collectors Edition
नागराज यात्रा वृतांत 1 – संग्राहक अंक संयुक्त संस्करण
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता

प्री आर्डर बुक करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए – राज कॉमिक्स नागराज यात्रा वृतांत – 1

अभी हाल ही में’ हमने प्लेयिंग कार्ड्स का एक सेट देखा था RCSG के द्वारा लाया गया था पर आपको खलनायक-महानायक के सेट के साथ देखने को मिलेंगे RCMG के भी ‘नागराज प्लेयिंग कार्ड्स‘. मनोज जी आगे यह कहा की आगामी आकर्षणों में पाठकों को कई रीप्रिंट, नॉवेल्टी और नई कॉमिक्स आती रहेंगी.

Nagraj Playing Cards - Raj Comics
नागराज प्लेयिंग कार्ड्स
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता

जाते जाते आप लोगों के नागराज और तौसी के आगामी कॉमिक्स का एक पैनल – सर्पसत्र जिसे साझा किया गया है नागराज कॉमिक्स बाय अनुपम सिन्हा के पेज द्वारा. आप लोग भी इस आर्टवर्क का आनंद लीजिए.

आर्ट – अनुपम सिन्हा
सर्प सत्र – नागराज और तौसी
राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता

Lotpot (Motu and patlu) Set of 10 books Hindi

Lotpot (Motu and patlu) Set of 10 books Hindi

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!