न्यूज़ बाइट्स: राज कॉमिक्स (Raj Comics Updates)
राज कॉमिक्स (Raj Comics)
राज कॉमिक्स के आगामी श्रृंखलाओं पर भी बड़ी तेज़ी से कार्य चल रहा है. श्री संजय गुप्ता, श्री अनुपम सिन्हा एवं श्री जगदीश कुमार ने ‘नियो’ और महानगायण के कुछ चित्र सभी कॉमिक्स प्रेमियों के साथ साझा किए. एक जगह नागपाशा जहाँ अपना अतीत टटोल रहा है वहीँ दूसरी ओर सुपर कमांडो ध्रुव के आगामी कॉमिक्स ‘Neo‘ के विज्ञापन पर जोर शोर से कार्य चल रहा है.
नियो (Neo) का विज्ञापन
महानगायण (Mahanagayan) और शक्तिरूपा (Shaktiroopa) से पैनल
महानागायण
आर्ट: अनुपम सिन्हाशक्तिरूपा
न्यू वेबसाइट और नॉवेल्टी (Website & Novelty)
इस ख़बरों के साथ राज कॉमिक्स के नए वेबसाइट पर भी कार्य चल रहा है. नायक/नायिकाओं के नए बायो लिखे जा रहें और नए नॉवेल्टी भी स्टॉक में लाएं जा रहें है जिसकी सूचना स्वयं संजय जी ने साझा की है. यहाँ नीचे आप देख सकते है की ‘राज कॉमिक्स‘ के प्लेयिंग कार्ड्स जो ख़ास नई वेबसाइट के ग्राहकों के लिए ‘गिफ्ट’ के तौर पर दिए जाएंगे. क्या आपने ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ के नए इन्स्टाग्राम अकाउंट को फॉलो किया है? – राज कॉमिक्स यूनिवर्स को फॉलो ज़रूर कीजिए.
एक बड़ी खबर यह भी आ रही है आगामी वर्ष 2021 में आपको ‘राज कॉमिक्स’ में पढ़ने मिलेँगे 6 नए कॉमिक्स. इस कार्य में संजय जी ने सभी पाठकों को यह कहा है की उनके सहयोग के बिना राज कॉमिक्स का अस्तित्व नहीं है और आने वाले समय में इन सभी प्रबुद्ध पाठकों भागीदारी की राज कॉमिक्स की आवश्यकता रहेगी. जैसा की उपर दिए गए विज्ञापन में आप देख सकते है ‘Neo‘ और ‘नाग ग्रन्थ‘ पर भी कार्य बड़ी तेज़ी से चल रहा है.
राज कॉमिक्स खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए – ‘राज कॉमिक्स‘
राज कॉमिक्स के पुराने इन्स्टाग्राम से भी हाल ही में ‘डोगा’ का ‘AR Filter’ साझा किया था जिसे आप इस्तेमाल करके खुद डोगा का रूप अख्तियार कर सकते है. इस वीडियो के 20 हज़ार से ज्यादा व्यूज है!! क्या अपने इसे इस्तेमाल किया??
‘सर्वरण’ की अभी कोई खबर नहीं आयी है, अभी भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आज न्यूज़ बाइट्स के विशेष खंड में समाचारों को यहाँ विराम देते है और फिर मिलते आप सभी से कॉमिक्स जगत के कुछ और ख़बरों के साथ, नमस्कार – कॉमिक्स बाइट!!