किंग कॉमिक्स के नए अंक – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (New issues of King Comics – Raj Comics By Manoj Gupta)
किंग कॉमिक्स नए कॉमिक्स अब बहुत जल्द राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध होंगे। (King Comics new issues will be available very soon from the publication of Raj Comics By Manoj Gupta.)
किंग कॉमिक्स (King Comics) एक सीमित समय तक प्रकाशित हुई थी जिसे राज कॉमिक्स (Raj Comics) की सहयोगी संस्था कहा जाता था। किंग कॉमिक्स के मात्र सौ से कुछ ज्यादा अंक प्रकाशित हुए थे लेकिन इसकी चित्रकथाओं ने पाठकों के मध्य अच्छी पहचान बना ली थी। इनमें सुपरहीरोज की कहानी ही सबसे चर्चित थी पर उन्होंने कुछ जनरल पेपरबैक इश्यूज और हॉरर जोनरा में भी कॉमिक्स प्रकाशित की थी। किंग कॉमिक्स के मुख्य पात्रों में लिजा, ब्लाइंड डेथ, अभेद, हंटर शार्क, वेगा और आलराउंडर वक्र के नाम शुमार थे। राज कॉमिक्स का चर्चित हास्य किरदार ‘गमराज’ भी पहले किंग कॉमिक्स का ही हिस्सा था जिसे बाद में राज कॉमिक्स में शामिल किया गया और उसके बाद अन्य हीरोज की एंट्री भी एक-एक करके राज कॉमिक्स के अन्य अंकों में देखने को मिली। सबसे ताज़ा वाक्या सर्वनायक श्रृंखला में देखने को मिला जिस पर अभी अन्य कॉमिक्स के माध्यम से और प्रकाश डाला जाएगा।
किंग कॉमिक्स बहुत से कॉमिक्स अप्रकाशित ही रह गए थे जिसे प्रकाश में लाया है राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता ने! अब आने वाली है नए कॉमिक्स की सुनामी 2.0 जिसमें पाठक फिर से पढ़ पाएंगे ‘किंग कॉमिक्स’ के माहानायकों की नई कॉमिकें। मनोज जी ने बताया की पाठक इसे किंग कॉमिक्स के किरदारों का ‘राज कॉमिक्स यूनिवर्स’ में आधिकारिक प्रवेश भी मान सकते है। बहरहाल इस सेट के प्री-ऑर्डर्स सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है तो बिलकुल भी इस ऑफर को चूकिए मत!
इस सेट में कुल 7 कॉमिक्स है जिनमें वेगा, ब्लाइंड डेथ, आलराउंडर वक्र और हंटर शार्क सीरीज की कॉमिक बुक्स (Comic Books) होंगी। यह सभी कॉमिक्स कई वर्षों पुरानी है पर इन सभी का आवरण नया बनाया गया है जिसमें श्री हेमंत कुमार और श्री प्रेम गुणावत जैसे राज कॉमिक्स बड़े आर्टिस्ट शामिल है। यह 32 पृष्ठ की कॉमिक्स होगी जिसका प्रति अंक मूल्य 150/- रूपये होगा और सम्पूर्ण सेट का मूल्य 1050/- रूपये होगा।
सुनामी ऑफ़ न्यू कॉमिक्स 2.0 के कॉमिकों की सूची (List of comics of Tsunami of New Comics 2.0)
- स्कल (वेगा)
- माइक्रो मैन (वेगा)
- गद्दार (ब्लाइंड डेथ)
- देशभक्त (ब्लाइंड डेथ)
- गुगली (आलराउंडर वक्र)
- आग बबूला (हंटर शार्क)
- गलपोटल (हंटर शार्क)
इस बात की संतुष्टि है की आज भी पाठक ‘राज कॉमिक्स और किंग कॉमिक्स’ जैसे प्रकाशनों की नई कॉमिक्स पढ़ पा रहे है और इनके किरदारों का आकर्षण कहीं ना कहीं हर वर्ग के पाठक को अपना दीवाना बना ही लेता है। किंग कॉमिक्स में आपका पसंदीदा पात्र कौन सा है? हमें अपने कमेंट्स में बताइए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Tanashah Special Collector’s Edition | Nagraj & Super Commando Dhruva | Raj Comics