ComicsNagrajNewsRaj Comics

नरक नाशक नागराज उत्पत्ति श्रृंखला – संग्राहक अंक – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Narak Nashak Nagraj Origin Series – Collectors Edition – Raj Comics by Sanjay Gupta)

Loading

नमस्कार दोस्तों, नरक नाशक नागराज के संग्राहक संस्करण अब सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास प्री बुकिंग पर उपलब्ध है और अब आप इस डीलक्स संस्करण को बुक कर सकते है। जो मित्र संग्राहक संस्करण कलेक्ट करते हैं उन्हें यह बेहद पसंद आएगा और इस संस्करण को खास बनाता है इसके साथ दिए जाने वाले उपहार, अतिरिक्त पृष्ठ जिसमें ग्रीन पेज, गैलरी और आगामी कॉमिक्स आकर्षण से कुछ पृष्ठ भी होंगे जो इसे बेहद संग्रहणीय बना देता है। क्या मैं आपको श्री ललित शर्मा जी के शानदार आवरण के बारे में बताना भूल गया? कोई बात नहीं आप खुद ही देख लीजिए!!

Narak Nashak Utpatti Shrinkhla - Collectors Edition
नरक नाशक नागराज – उत्पत्ति श्रृंखला – संग्राहक अंक
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता

इस संग्राहक अंक में कुल 4 कॉमिक्स का समावेश है जिसे नरक नाशक नागराज की उत्पत्ति श्रृंखला भी कहा जाता है। श्री नितिन मिश्रा जी की ज़हरीली लेखनी और श्री हेमंत कुमार जी का हाहाकारी चित्रांकन इसे बेहद विशेष बना देता है, दूसरा इसमें आप नागराज के भावनात्मक पक्ष को भी देख सकते है जहाँ उसे नियति मिलती है, साथ ही की कैसे उसे प्रोफेसर नागमणि अपनी कुटिल चालों में फंसाकर एक ऐसे जाल में डाल देता है जिमसें से निकलने की कसमसाहट और नियति के प्रेम में चाहत उसे दोराहे पर खड़ा कर देती है। जी हाँ मित्रों, संजय गुप्ता पेश करते है पिछले दशक में नागराज की सबसे लोकप्रिय श्रृंखला जहाँ उसे मिलेगा अपने जीवन का उद्देश्य और वह कहलाया – ‘नरक नाशक नागराज‘!!

Narak Nashak Utpatti Shrinkhla - Collectors Edition
नरक नाशक नागराज – उत्पत्ति श्रृंखला – संग्राहक अंक
राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता

इस डीलक्स संग्राहक संसकरण के साथ निम्न वस्तुएं हैँ –

  • 80 पृष्ठ ग्रीन पेज
  • पेपर स्टिकर
  • मेगनेट स्टिकर
  • ट्रेडिंग कार्ड
  • स्केच कार्ड
  • बुक मार्क
  • एम डी ऍफ़ बोर्ड बॉक्स

इसका मूल्य 1499/- रुपये रखा गया है और कॉमिक्स प्रशसंक इस पर कई पुस्तक विक्रेताओं से छूट या फ्री शिपिंग भी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता की ओर से पोस्टर्स का सेट भी प्री बुकिंग पर उपलब्ध करवाया गया है जहाँ नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, डोगा, तिरंगा, शक्ति, परमाणु, एंथोनी, भेड़िया, भोकाल और अन्य राज कॉमिक्स यूनिवर्स के सुपरहीरो शामिल हैं। इन पोस्टर सेट का मूल्य 850/- रुपये रखा गया हैं जिन्हें प्रीमियम आर्ट पेपर पर मुद्रित किया गया है।

नागराज पोस्टर सेट (Nagraj Poster Set)
सुपर कमांडो ध्रुव पोस्टर सेट (Super Commando Dhruva Poster Set)
डोगा पोस्टर सेट (Doga Poster Set)
राज कॉमिक्स यूनिवर्स पोस्टर सेट (Raj Comics Universe Poster Set)

आर्डर कहाँ से प्रेषित करें इसकी जानकारी नीचे है –

अपने आर्डर प्रेषित कीजिए। “सावधान रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें“, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Doga Rakt Rakshak Shrinkhla Collection Set

Doga Rakt Rakshak Shrinkhla Collection Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!