नागराज – जनरल पपेरबैक सेट – राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता (Nagraj – General Paperback Set – Raj Comics By Manish Gupta)
राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता प्रस्तुत करते हैं “नागसम्राट नागराज” के 32 पेपरबैक कॉमिक्स, अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध! (Raj Comics By Manish Gupta Presents 32 Paperback Comics Of “Naagsamrat Nagraj” Now Available On Pre-Order!)
नागराज (Nagraj): नाम से पता चलता है की कोई सर्पों का राजा या राजकुमार होगा। राज कॉमिक्स से परिचय होते ही ‘नागराज’ से भी रूबरू हो चला पाठक कई चित्रकथाओं के बाद यह महसूस करता है की बालक से आतंकहर्ता का सफ़र इस जांबाज़ ने ऐसे ही नहीं तय कर लिया। भले ही यह एक काल्पनिक पात्र है पर अपने शुरवाती अंको में कई बार लाचार और बेबस होते ‘बालक नागराज’ ने आगे जाकर युवा अवस्था में बल और बुद्धि का बेहद शानदार परिचय दिया और वह सिर्फ नाग्द्वीप का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण पृथ्वी के सर्पों का सम्राट बना जहाँ उसे ‘नागसम्राट नागराज‘ की उपाधि भी प्राप्त हुई। राज कॉमिक्स का यह नायक (सुपरहीरो) पाठकों के मध्य बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गया एवं बीते दशकों में उसने अपना ही एक प्रशंसक वर्ग तैयार कर लिया। मनीष गुप्ता जी अपने प्रकाशन के माध्यम से नागराज के प्रथम 32 कॉमिक्स (डाइजेस्ट सम्मलित नहीं), जल्द ही लाने वाले है। इसके प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुकें है। अगर आप भी अपने प्रिय नायक के साथ उसके पहले मिशन से जुड़ना चाहते है तो यही मौका है इन्हें अपने संग्रह में शामिल करने का।
प्रथम 3 अंकों का मूल्य 90/- रूपये है और बाकि के कॉमिकों का मूल्य 75/- रुपये रखा गया हैं, ग्राहक पुस्तक विक्रेताओं से 10% की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। सेट की सभी कॉमिक्स ‘नागराज’ के सदाबहार जनरल अंकों से है जिसे कॉमिक्स प्रेमियों ने कभी ना कभी खुद खरीद कर, लाइब्रेरी में या मित्रों से मांग कर तो जरुर पढ़ा होगा और अब इन्हें प्रीमियम पेपर क्वालिटी के साथ प्रकाशित किया जा रहा हैं, साथ ही कॉमिक्स भी बड़े साइज़ में है।
नागराज के जनरल पेपरबैक कॉमिक्स (Nagraj’s General Paperback Comics – Raj Comics)
नागराज |
नागराज की कब्र |
नागराज का बदला |
नागराज की हांगकांग यात्रा |
नागराज और शांगों |
खूनी खोज |
खूनी यात्रा |
नागराज का इंसाफ |
खूनी जंग |
प्रलयंकारी नागराज |
खूनी कबीला |
कोबरा घाटी |
बच्चों के दुश्मन |
प्रलयंकारी मणि |
नागराज और शंकर शहंशाह |
नागराज का दुश्मन |
इच्छाधारी नागराज |
नागराज और कालदूत |
नागराज और जादूगर शाकूरा |
नागराज और बौना शैतान |
नागराज और ताजमहल की चोरी |
नागराज और लाल मौत |
नागराज और काबुकी का खज़ाना |
नागराज और थोडांगा |
नागराज और तूफ़ान-जू |
नागराज और जादू का शहंशाह |
नागराज और अजगर का तूफ़ान |
नागराज का सफ़र |
नागराज और बकोरा का जादू |
नागराज और पिरामिडो की रानी |
नागराज और मिस्टर 420 |
नागराज और थोडांगा की मौत |
नागराज और बेम बेम बिगेलो |
कॉमिक्स कलाजगत के पितामाह दिवंगत श्री प्रताप मुल्लिक जी, कॉमिक बुक लीजेंड श्री संजय अष्टपुत्रे जी और अप्रतिम कला के धनी आर्टिस्ट चंदू जी ने नागराज को कॉमिक्स के पृष्ठों पर वह स्वरुप प्रदान किया जिससे आज का कॉमिक प्रशंसक वर्ग परिचित है। अद्भुद इच्छाधारी शक्तियों का स्वामी जिसके शरीर में बसते हैं अंसख्य सर्प, चाकू-तलवार और गोलियों के घावों से बेअसर, बला की ताकत और कराटे-मार्शल-आर्ट्स में कुशल ‘नागराज’ इस भारत देश के लाखों-करोड़ों पाठकों तक अपना वर्चस्व रखता था, जो समय के साथ-साथ धूमिल ज़रूर हुआ है पर गुम नहीं। आइये एक बार फिर से इस गौरवशाली नायक की कथाओं का आनंद लें राज कॉमिक्स बाय मनीष गुप्ता के नए प्रकाशित प्रतियों के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें: नागराज द स्नेकमैन (Nagraj – The Snakeman)