नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव पेपरबैक – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Nagraj Aur Super Commando Dhruva Paperbacks – Raj Comics By Manoj Gupta)
भारत में मानसून का माहौल है, कई राज्यों में घनघोर बारिश हो रही है और कोरोनाकाल में ज्यादातर कार्य घरों से चल रहें है। अब अगर चाय-पकौड़ियों के साथ आपके हाँथ में नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के जनरल कॉमिक्स एवं विशेषांक हो तो इस अनुभूति का मज़ा दुगना हो जाएगा, हैं ना!! राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा आज लाए गए प्री आर्डर ने नागराज के जनरल कॉमिक्स के सूची को समाप्त कर दिया है एवं ध्रुव के कॉमिकों का पुनःमुद्रण भी जोरों पर है, ऐसे में पाठक यह समझ लें की आगामी महीनों में कई अनउपलब्ध कॉमिक आपको एक बार फिर अपने संग्रह में जोड़ने और पढ़ने के लिए जरुर मिलने वाली है। बहरहाल, नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव के प्रशंसकों के लिए यह शानदार मौका है इन मौलिक संस्करणों को देखने का, आप कौन सी कॉमिक्स के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं।
सभी कहानियों को लिखा एवं चित्रित किया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी ने, आगे ज्यादा नहीं कहूँगा क्योंकि कॉमिक्स प्रसंशक यह जानते है यह सभी अंक सुपर कमांडो ध्रुव के बेजोड़ कॉमिक्स विशेषांकों में से एक हैं। अगर आपने इन्हें अभी तक नहीं पढ़ा है तो बेझिझक खरीद लीजिए।
सुपर कमांडो ध्रुव स्पेशल सेट 3 के अंकों की सूची –
- आवाज की तबाही
- जंग
- दुश्मन
- क्विज मास्टर
- कमांडो फ़ोर्स
- ममी का कहर
- बौना वामन
- काल ध्वनी
इन सभी कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या है 64 और इनका मूल्य हैं 120/- रुपये। पूरे सेट के साथ राज कॉमिक्स यूनिवर्स का जंबो पोस्टर भी मुफ्त दिया जा रहा है जिसे बनाया है कॉमिक बुक आर्टिस्ट श्री ललित कुमार सिंह जी ने और रंग सज्जा है श्री गोविंद राम जी की।
यह तो हो गई ध्रुव के विशेषांकों की बात पर “नागराज” भी तो अभी यात्रा पर है और समय हो चला है उसके वृतांत का जिसे समाप्त कर दिया है प्रकाशित होने वाले इन नए पुन: मुद्रित अंकों ने। इस सेट में कुल 9 अंक हैं और पाठकों को बता दूँ की अब नागराज और ध्रुव के जनरल कॉमिक्स की सूची शायद पूरी हो चुकी है तो आप अब अगले किस नायक के लिए उत्साहित हैं? किस नायक या नायिका के कॉमिक को आप आगे देखना एवं पढ़ना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरुर बताएं।
नागदंत, नागमणि, कालदूत, बौना शैतान, शाकूरा, यूसफ़ बिन अली खान, काबुकी और थोडांगा सरीखें अपराधियों का सामना नागराज को यहाँ करना पड़ता है। श्री प्रताप मुल्लिक जी के आवरण, चंदू जी का कमाल का चित्रांकन और सीधी साधी कहानियां आपको नागराज का इतिहास समझाने में मदद करती हैं। वैसे तो इनका पुनः मुद्रण कई बार हुआ है लेकिन मौलिक संस्करण का जो आनंद है उसकी बात ही निराली है।
नागराज यात्रा वृतांत के अंकों की सूची –
- नागराज का दुश्मन
- इच्छाधारी नागराज
- नागराज और कालदूत
- नागराज और जादूगर शाकूरा
- नागराज और बौना शैतान
- नागराज और ताजमहल की चोरी
- नागराज और लाल मौत
- नागराज और काबुकी का खज़ाना
- नागराज और थोडांगा
इन सभी कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या है 32 और इनका मूल्य हैं 70/- रुपये। सभी अंकों के साथ पेपर स्टीकर मुफ्त दिया जा रहा है।
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है –
- हैलो बुक माइन (Tentative 1st Week Of July)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
खुशी इस बात की अधिक है की कई पाठकों के कॉमिक्स संग्रह इन कॉमिक्स के कारण “दिन दूनी और रात चौगुनी” तरक्की कर रहें है। अपने आर्डर प्रेषित कर पुस्तक विक्रेताओं को कृतार्थ करें और प्रकाशन को स्थिरता प्रदान करें, हिंदी कॉमिक्स के जगत में इस वर्ष जो सुखद बदलाव आया है वो पाठकों को वर्षों तक याद रहने वाला हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Sarpsatra: Nagraj & Tausi | Raj Comics by Manoj Gupta