ComicsMarvelNews

मार्वल फेज 5 का शुभआरंभ – एंटमैन एंड द वास्प – क्वांटममेनिया (Marvel Phase 5 – Marvel’s Ant-Man & the Wasp: Quantumania)

Loading

दोस्तों मार्वल फेज 5 की शुरुवात हो चुकी हैं! फेज 4 का प्रदर्शन बेहद ही लचर कहा जाएगा, फेज 4 से बहुत कम जिज्ञासा जगी और ना कोई उत्साह मिला (स्पाइडर-मैन नो वे होम एवं डाॅक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ मैडनैस को छोड़कर)। वूल्वरिन को लाकर बहुत सही दांव खेला हैं Marvel Studios ने, शायद फेस 5 में हम जैसे पुराने प्रशंसकों में वही उत्साह जगे। बाकी OTT में ज्यादा वेब सीरीज़ ना ही लाएं तो बेहतर होगा, झूठ नहीं कहूँगा एक से बढ़कर एक बोर सीरीज ओटीटी पर रिलीज़ की हैं मार्वल ने। खैर जो बीत गया वो बात गई इसलिए अब बात की जाएगी फेज 5 की जिसकी धमाकेदार उपस्तिथि दर्ज हुई हैं – मार्वल “एंटमैन एंड द वास्प – क्वांटममेनिया” (Marvel’s Ant-Man & the Wasp: Quantumania) से। मार्वल ने बड़े ही अच्छे फ़ोटोज़ शेयर किये हैं अपने ट्विटर और इन्स्टाग्राम वाल पर जहाँ भारतीय दर्शकों को काफी प्रेम दिया गया हैं और ये देखने में भी काफी मजेदार हैं।

Marvel Studios - Phase 5 - Ad 1
Marvel Studios – Phase 5

Marvel Studios - Phase 5
Marvel Studios – Phase 5

Marvel Studios - Phase 5 - Ad 3
Marvel Studios – Phase 5

फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं और दर्शकों से इसे काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। राटन टोमाटोस ने इसे अपने मीटर पर सबसे सबसे कम लोकप्रिय मार्वल फिल्म बताया हैं लेकिन दर्शकों ने इसे 86% फ्रेश करार दिया हैं। हालाँकि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता जब आप मार्वल कॉमिक्स, मार्वल मूवीज या मार्वल के नायकों के सुपरफैन हों, उन्हें बड़े पर्दे पर देखना ही आनंद की अनुभूति प्रदान करता हैं। दूसरा उनके बेजोड़ ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ह्यूमर यानि हास्य भी एक बड़ा फैक्टर हैं जो मार्वल के फिल्मों में काफी देखने को मिलता हैं।

Kang The Conqueror - Marvel Comics
Kang The Conqueror – Marvel Studios

“कैंग द कोन्क़ुएरोर” मार्वल कॉमिक्स में एक बेहद ही खतरनाक किरदार हैं और अब आने वालें फेज 5 के आगामी फिल्मों में उसकी बेहद अहम भूमिका होने वाली हैं। मल्टीवर्स का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलेगा और अब तो फैंटास्टिक फोर एवं एक्स मैन भी मार्वल के अगली कड़ियों में जरुर नजर आएंगे। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

You will bring me what I need, or everything you call a life will end.”

– Kang The Conqueror

Kang The Conqueror: Only Myself Left To Conquer

Kang The Conqueror: Only Myself Left To Conquer

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!