महारावण – परमाणु ओरिजिन – षडयंत्र श्रृंखला – विश्वरक्षण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Maharavan – Parmanu Origin – Shadyantra Series – Vishwarakshan – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार दोस्तों, पिछले हफ्ते राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की ओर से एक के बाद एक प्री ऑर्डर्स की झड़ी लगा दी गई और नागराज एवं ध्रुव के बाद अब महाबली भोकाल और वंडरमैन परमाणु पर भी ध्यान दिया गया है। त्रिफना संग्राहक अंक और ड्रैकुला संपूर्ण संस्करण को पाठकों ने हांथो-हाँथ लिया और उसके सकारत्मक प्रतिक्रिया से सोशल मीडिया पटा नजर आया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जो ‘बूम’ भारतीय कॉमिक्स जगत में देखा गया है उसकी गति देखने लायक है। भोकाल की महारावण श्रृंखला और परमाणु के प्रथम कॉमिकों की प्रतीक्षा कॉमिक्स प्रसंशकों को एक अर्से से हैं और मनोज जी का इन्हें लेकर आना ‘गेम चंजेर’ साबित होगा।
9 कॉमिक्स में प्रकाशित हुई इस जानदार श्रृंखला के बारे में किसी दिन विस्तार से लिखा जाएगा लेकिन अगर आपने इन्हें नहीं पढ़ा तो कॉमिक्स जगत का एक आधारस्तंभ को छूट गया है आपसे, आप इसे जरुर खरीदें और पढ़ें। इट्स ए मस्ट बय!!
महारावण श्रृंखला – भोकाल – राज कॉमिक्स
- चुड़ैल माँ
- दिव्यास्त्र
- कालकूट
- मृत्युजीत
- डंकिनी
- कपालिका
- कालंका
- महायुद्ध
- महारावण
बेजोड़ कहानी और कदम स्टूडियो के शानदार आर्टवर्क से सजी इस श्रृंखला को जरुर पढ़ें। 32 पृष्ठ संख्या वाली कॉमिक्स का मूल्य 70/- रुपये हैं और 64 पृष्ठ संख्या वाली कॉमिक्स का मूल्य 120/- रुपये हैं। सभी अंकों के साथ पोस्टकार्ड मुफ्त हैं और 10 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध हैं। इसके बाद दूसरा प्री आर्डर हैं विश्वरक्षक नागराज के यात्रा श्रृंखला के दो संग्राहक अंकों का जिसके आवरण को बनाया है ललित कुमार शर्मा जी ने और इसमें आप एक बार फिर मुखातिब होंगें तूफ़ान जू से लेकर अफ्रीका के जंगलों के शहंशाह थोडांगा से।
इसे दो भागों में प्रकाशित किया जा रहा हैं जिसे नाम दिया गया विश्वरक्षण भाग 1 एवं भाग 2। दोनों भाग हार्डकवर एडिशन में प्रकाशित होंगे और इनके साथ मिलेंगे ढेरों उपहार – पोस्टकार्ड, स्टाम्प स्टीकर, एक्शन स्टीकर, बुकमार्क एवं आर्ट कार्ड। वैसे एकल अंकों का मूल्य 649/- रुपये हैं लेकिन कॉम्बो ऑफर में आप इसे मात्र 1200/- रूपये में प्राप्त कर सकते हैं।
परमाणु की पहली कॉमिक्स कई पाठकों के पास नहीं है और इसका पुन: मुद्रण भी बस एक बार मिनी डाइजेस्ट के रूप में कई वर्ष पहले हुआ था। इसको आप मोस्ट अवेटेड कॉमिक्स की श्रेणी में रख सकते हैं जिसे पाने को पाठक लालायित हैं हालाँकि पहले इसके 8 अंक आने वाले थे जिसे बाद में मात्र 4 अंक तक सीमित कर दिया गया है।
परमाणु प्रथम – राज कॉमिक्स
- परमाणु
- आग
- बुलेटप्रूफ
- ब्लैक आउट
सभी अंकों का मूल्य है 70/- रुपये और इनमें कुल पृष्ठ हैं 32, साथ ही प्रत्येक कॉमिक्स के साथ एक स्टीकर बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं। बस हो गया, ख़त्म, डन, कम्पलीट!! ना ना ना, अभी तो राज कॉमिक्स ने शुरू किया हैं क्योंकि इसके बाद है अपने पसंदीदा कमांडो की 1996 की सबसे जबरदस्त श्रृंखला जिसे कोई भी पढ़ेगा तो सुपर कमांडो ध्रुव का प्रसंशक रहे बिना नहीं जा नहीं सकेगा। शायद दो वर्षों तक चली षड़यंत्र श्रृंखला में हर एक कॉमिक्स संपूर्ण है पर कहानी का दूसरे अंकों से जुड़ाव कहीं भी कमज़ोर नहीं जान पड़ता हैं। यह सभी कॉमिक्स ‘प्योर गोल्ड’ हैं, बेहतरीन!!
इस श्रृंखला में कुल 7 कॉमिक्स विशेषांक हैं और इस पूरे सेट के साथ एक जंबो पोस्टर बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं। सभी अंकों की पृष्ठ संख्या है 64 और इनका मूल्य हैं 120/- रुपये। अगर आपने इन्हें नहीं पढ़ा तो बेशक कुछ शानदार कहानियों को ‘मिस’ कर रहें हैं पाठक!
सुपर कमांडो ध्रुव – षड़यंत्र श्रृंखला – राज कॉमिक्स
- सर्कस
- हत्यारी राशियाँ
- मौत के चेहरे
- कमांडर नताशा
- सजा ए मौत
- अंधी मौत
- षड़यंत्र
इसके बाद बात करेंगे राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता जी के द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले आगामी आकर्षणों की जहाँ एक बार नजर आया है बांकेलाल जो फंसा हैं “मुसीबत के खेल” में, वहीँ कदम स्टूडियो का जादू बरक़रार है तौसी के आने वाले संग्राहक संस्करण के रूप में जिसके आवरण पर अपने कूंची का प्रयोग किया है श्री दिलीप कदम जी ने।
आर्डर कहाँ से करें इसकी जानकारी नीचे है –
- हैलो बुक माइन (September)
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
- अन्य सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता
मेरे ख्याल से पाठक अपनी पसंद की कॉमिक्स को जरुर क्रय करेंगे और यहाँ खासकर महारावण एवं परमाणु ओरिजिन को आप लोग अवश्य खरीदें, कॉमिक्स बाइट का जानकारियाँ आपकों कैसी लगती हैं यह आप अपनी टिप्पणियों में हमारें साथ साझा कर सकते हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Super Commando Dhruva – Collector Edition