लोटपोट – नवम्बर 2024 अंक (Lotpot – November 2024 Issue)
लोटपोट – बच्चों की हिंदी मासिक पत्रिका का नवीनतम नवम्बर अंक। (Lotpot – Latest November Issue Of Children’s Hindi Magazine.)
सर्वप्रथम आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 14 नवम्बर को भारत अपने सभी बच्चों के लिए ‘बाल दिवस’ मनाता आया है हालाँकि पहले इस मौके पर कई आयोजन होते थे, फ़िल्में आती थी और टीवी पर पूरे दिन बच्चों से जुड़ी विशेष कहानियों और कार्टून्स का सिलसिला चलता रहता था। पत्रिकाओं में भी इसका विशेष महत्व था जहाँ चंपक, नंदन, नन्हें सम्राट, बालहंस, बाल भारती, चंदामामा और लोटपोट जैसे बड़े नाम इस माह विशेष अंक प्रकाशित किया करते थे। ज़माना बदला और लोगों की प्राथमिकता भी, बच्चे आजकल जल्दी बड़े हो रहे है, इंटरनेट की दुनिया में हर पल की जानकारी उपलब्ध है, ऐसे भी भौतिक प्रतियों का उपभोग, कम या ना के बराबर है! लोटपोट 2.0 के माध्यम से एक बार फिर ऐसे विशेष अंक बाजारों में दिखाई पड़ रहे है और यह आज के बच्चों की जरुरत एवं आवश्यकता दोनों है!
लोटपोट (Lotpot) का नवम्बर बाल दिवस अंक भी अब उपलब्ध हो चुका है, इसे आज ही अपने हॉकर, पुस्तक विक्रेता या फिर सीधे लोटपोट से खरीदें। पाठक इसे बिलकुल मुफ्त मे लोटपोट के वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है और इसकी पेपरबैक कॉपी सीधे लोटपोट के सोशल मीडिया हैंडल पर संपर्क करके मंगवाए जा सकते है। अमेजन पर भी लोटपोट 2.0 के कई पूर्व प्रकाशित अंक उपलब्ध है। आप मोबाइल नंबर: 9711684082 पर सीधे कनेक्ट करके भी इसे आर्डर कर सकते है।
इस अंक मे “मोटू-पतलू और बच्चों की आफत, पपीताराम और मनपसंद खाना, मिन्नी का चिड़ियाघर, चेलाराम और कॉकरोच”, नाम की चित्रकथाएं प्रकाशित हुई है। भारत के युगपुरुष श्री रतन टाटा पर आलेख, प्रेरक लेख, कविता, बच्चों के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रकाशित हुई है।
पढ़ें: बाल पत्रिका – लोटपोट (Children’s Magazine – Lotpot)
इस अंक का मूल्य है 50/- रूपये और इसकी पृष्ठ संख्या है 44। आज ही लोटपोट 2.0 से जुड़े और अपने परिवार एवं बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन से परिचय करवाएं। सम्पादकीय में बच्चों के लिए आत्मरक्षा प्रभावी लेख है जिसे सभी को पढ़ना चाहिए और इसका प्रशिक्षण शुरू करना अतिआवश्यक है। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़ें: लोटपोट – अक्टूबर 2024 अंक (Lotpot – October 2024 Issue)