ComicsNewsRaj Comics

कोहराम – संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Kohraam- Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)

Loading

एक बार फिर से मचने जा रहा हैं पृथ्वी पर ‘कोहराम’! (We’ll be entertained once more by Kohraam! – Raj Comics)

नमस्कार मित्रों, ‘कोहराम’ (Kohraam) राज कॉमिक्स की पहली मल्टीस्टारर कॉमिक्स जिसमें नजर आएं थें राज कॉमिक्स के लगभग सभी उस दौर के नायक और उन ब्रह्मांड रक्षकों ने साथ मिलकर पृथ्वी को एक भयानक खतरे से बचाया था। देवताओं की श्रृष्टि को चुनौती देने आ पहुंचा ‘हरु प्राणी’ जिसका एक ही मंतव्य हैं की कैसे पृथ्वी को हरु प्राणियों के अनुकूल बनाय जाएं और इसकी शुरुवात होती हैं भारत से। इस कॉमिक्स के विज्ञापन ने पाठकों के बीच में अपना तहलका मचा दिया था, 40 रूपये के मूल्य वाली कोहराम कॉमिक्स को हर कोई पाठक पढ़ना चाहता था एवं राज कॉमिक्स की टीम इस कार्य में बिलकुल खरी भी उतरी। इसे कई बार पुन: मुद्रित किया गया और अब राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता एक बार फिर लेकर आएं हैं इस शानदार राज कॉमिक्स विशेषांक का संग्राहक संस्करण जो मचा देगा – “कोहराम“!!

Kohraam - Raj Comics By Manoj Gupta
Kohraam – Raj Comics By Manoj Gupta

इस संग्राहक संस्करण का विशेष आवरण बनाया हैं श्री अनुपम सिन्हा जी ने और इसे खास बनाते हैं लेमिनेशन एवं यूवी प्रिंटिंग। कॉमिक्स में ‘कोहराम’ कॉमिक्स के सभी विज्ञापनों को जगह दी गई हैं, साथ में होंगे राज पृष्ठ और बोनस पेजेज एवं उनके साथ होंगी फ्री नॉवेल्टी भी। कॉमिक्स का मूल्य होगा 600/- रूपये और अब यह प्री आर्डर पर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं। पाठक 10% छूट लेना ना भूलें।

Kohraam - Collectors Edition - Raj Comics By Manoj Gupta -  Art By Anupam Sinha
Art By Anupam Sinha
Kohraam – Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta

इससे पहले भी कोहराम कॉमिक्स बड़े आकार में राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से छप चुकी हैं जिसमें पुराना 3D इफ़ेक्ट वाला आवरण परकाशित किया गया था और कहने की जरुरत नहीं पड़ेगी वो भी तुरंत आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। इस कॉमिक्स के लिए पाठकों का दीवानापन अलग स्तर पर हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Kohraam
Kohraam

The ‘PraViTaRa’ Unboxing! | Raj Comics| Comics Byte Reviews | Old Classics

Raj Comics | Super Commando Dhruva Collector’s Editions Set 3 | Set of 2 | Khooni Khandan & Maine Maara Dhruva Ko

Raj Comics | Super Commando Dhruva Collector's Editions Set 3 | Set of 2 | Khooni Khandan & Maine Maara Dhruva Ko

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!